10000

Thursday, 1 October 2020

पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है:राजेश शर्मा

रिफाइनरी,राजपाल
        पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पेड़ पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। प्रदेश सरकार द्वारा वनों को बढ़ावा देने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं, इसमें आम जनता का भी सहयोग अपेक्षित है। उक्त विचार खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा ने गांव मूनक में स्थित खण्ड कार्यालय  में पौधरोपण करने उपरान्त उपस्थित ग्रामीणों से कहे। 
बीडीपीओ ने त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पर्यावरण बचाने का आह्वान करते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र को हरा-भरा व पर्यावरण को शुद्ध एवं सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि बेटा व बेटी के जन्म पर भी पौधरोपण करें। बीडीपीओ ने कहा कि प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है। इसलिए हम सब का फर्ज बनता है कि प्रकृति के लिए भी हम अपने जीवन में पौधारोपण अवश्य करें। एसईपीओ सुखबीर दहिया ने कहा कि  देश में जहां पेड़ों की संख्या कम हो पेड़ों की संख्या कम हो रही है, पृथ्वी पर आए दिन आपदाएं आ रही है,उनसे बचाने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना है। यदि हम लगातार पेड़ पौधे लगाते रहेंगे तो आने वाले समय में पृथ्वी हरी भरी हो जाएगी जिसका शालीन प्रभाव भविष्य में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जीवन में न केवल पेड़ लगाने चाहिए अपितु उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस अवसर पर सचिव रिंकू, सोनू, कमल शर्मा, सुनील कुमार, कृष्ण बांसा, सुभाष, अजय मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...