10000

Thursday, 22 October 2020

पार्वती पेट्रोकेमिकल में चल रहा था ल्युब्रिकेंट बनाने का धंधा, सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर सील किया माल

फैक्टरी में मौजूद केमिकल के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया जाएगा रिफाइनरी, फैक्टरी मालिक के खिलाफ किया मामला दर्जघरौंडा :प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री के उडऩेदस्ते ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की टीम के साथ मेरठ रोड स्थित पार्वती पेट्रोकेमिकल प छापेमारी की। फैक्टरी से भारी मात्रा में ल्युब्रिकेंट तैयार करने का केमिकल व ऑयल बरामद हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्टरी में विभिन्न प्रकार के तेल को रिफाइंड या मिक्स करके ल्युब्रिकेंट तैयार करने का काम किया जा रहा था और यह सब बिना किसी लाइसेंस या परमिशन के किया जा रहा था। टीम ने फैक्टरी में मौजूद माल को सील कर दिया है और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक शीशपाल व उद्योग एवं वाणिज्य विभाग करनाल के संयुक्त डायरेक्टर ने अपनी टीम के साथ मेरठ रोड स्थित पार्वती पेट्रोकेमिकल फैक्टरी में छापेमारी की। अचानक सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। टीम ने फैक्टरी की चेकिंग शुरू की। फैक्टरी में टीम को ट्रांसफार्मर ऑयल, बेस ऑयल, सटरिंग ऑयल, मशीनरी ऑयल, हाईड्रोलिक ऑयल से भरे ड्रम मिले। इसके साथ ही काफी मात्रा में खाली ड्रम, उत्पादित ल्युब्रिकेंट व ग्रीस के विभिन्न मार्क की पैकिंग, खाली बाल्टियां, नई खाली बोतलें मिली। जिसमें सुपर हिरो इंजन ऑयल, टॉपलिंक ब्रेक ऑयल, एसकेजी स्ट्रोक ऑयल व अन्य प्रकार के मार्का के ऑयल, विभिन्न प्रकार की ग्रीस मार्का, बिना मार्का की खाली बाल्टियां, सहित विभिन्न प्रकार के ग्रीस मार्का व टेसकॉन रेड जेल पैकिंग में मिले। टीम ने इन सभी के नमूने लिए और सभी माल को सील कर दिया। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक जनक कुमार व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज शीशपाल के मुताबिक, फैक्टरी मालिक अनिल गुलाटी के पास ल्युब्रिकेंट ऑयल की ट्रेडिंग और मैन्युफेक्चरिंग के लिए लाइसेंस होना जरूरी था, लेकिन मालिक ने कोई भी दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं किया। जिसके चलते फैक्टरी में मौजूद छह वैरायटी के 24 सैंपल टीम ने लिए है और इन सैंपलों को रिफाइनरी में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।फैक्टरी है एक साइड से ऑपन-
अधिकारियों के मुताबिक, फैक्टरी में हजारों ड्रम खाली पड़े है और सैंकड़ों ड्रम कैमिकल से भरे हुए है। इतने ड्रमों और अन्य सामान को सील करना संभव नहीं था। इसके अतिरिक्त फैक्टरी की आगे व पीछे की दीवारें टूटी हुई है। लिहाजा फैक्टरी मालिक को नोटिस जारी किया गया है कि फैक्टरी में मौजूद सामान यथास्थिति रहना चाहिए। यदि किसी तरह की गड़बड़ की जाती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वर्जन-
फैक्टरी में ल्युब्रिकेंट बनाने का काम चल रहा था। फैक्टरी में हजारों खाली व सैंकड़ों ड्रम केमिकल से भरे मिले है। साथ ही तैयार ग्रीस भी बरामद हुआ है। तैयार प्रोडक्ट के सैंपल लिए गए है और इनको रिफाइनरी भेजा जाएगा। फैक्टरी का माल सील कर दिया गया है। डीआईई के ज्याइंट डायरेक्टर की शिकायत के आधार पर फैक्टरी मालिक अनिल गुलाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
-शीशपाल, सीएम फ्लाइंग इंचार्ज करनाल।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...