आज नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा के आदेशानुसार एव स्वच्छता पखवाङे के दौरान स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण ने नगर पालिका घरौङा कि और से स्वच्छ सर्वेक्षण लीग को लेकर पानीपत साईङ बस स्टैंड पर दुकानदारो व शहर मे आऐ लोगो को कपङे के थैले वितरित किए गए तकिया मार्केट मे स्वच्छता पखवाङा के दौरान सफाई अभियान चलाकर शहर वासियो को स्वच्छता का सन्देश दिया ।
स्वच्छ भारत मिशन की और से रेणू भूषण ने कहा की हम प्लास्टिक पोलोथिन का प्रयोग न करके कपङे या जुट का बैग प्रयोग करे और पोलोथिन प्लास्टिक के रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करे हम जब भी बाजार से सामान खरीदने जाऐ घर से कपङे का थैला जरूर लेकर जाऐ ताकी पोलोथिन प्लास्टिक पुरणतय बैन हो सके और हमारे स्वास्थ्य पर इसका प्रभाव न पड़े! यदि हम सब मिलकर अपने-अपने घर का कचरा अलग अलग करके रखे जिससे गिले कचरे से कंपोस्ट तैयार करे और सुखा कचरा जैसे गत्ता लोहा प्लास्टिक को बेचकर कचरा कम कर सकते है । ताकि आने वाले समय मे हमे कचरा इकट्ठा होने की समस्या से जूझना न पड़े हमारा शहर कचरा मुक्त हो जाऐगा और बिमारीयो से बचा जा सकता है नगरपालिका समय समय पर इस प्रकार के अभियान चलाती रहती है जिससे सफाई व्यवस्था बनी रहे और लोगो मे सफाई के प्रति जागरूकता बनी रहे और नगरपालिका स्वच्छ सर्वेक्षण मे प्रथम स्थान प्राप्त कर सके इसी कड़ी मे स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण ने शहर वासीयो से अपील की कि सभी ने दो तरह के हरा व नीले ङसटबिन का प्रयोग करना चाहिए और घर का कचरा अलग अलग करके नगर पालिका की गाङीयो मे ङाले ।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन शहरी के मोटिवेटर रेणु भुषण व सफाई निरीक्षक राहुल सफाई दरोगा पवन कुमार सक्षम फरजाना स्वीटी, पारूल, सुमन, सरीता भारती, परमजीत ,चरणजीत अन्नू राधा, पुजा प्रिया सोनिया मनीषा, उषा आदि सक्षम युवा ने भाग लिया।
Thanks Gharaunda Darpan
ReplyDelete