10000

Friday, 9 October 2020

अनाज मंडी में काम कर रहे एक प्रवासी मजदूर को ट्रक ने कुचला

मजदूरों ने मंडी में काम बंद कर ट्रक पर जमकर पथराव किया ।
घरौंडा ,प्रवीण कौशिक
अनाज मंडी में काम कर रहे एक प्रवासी मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया । हादसे से गुस्साए मजदूरों ने मंडी में काम बंद कर ट्रक पर जमकर पथराव किया । ट्रक को थाने ले जाने की बात पर पुलिस कर्मियों और मजदूरों के बीच विवाद बढ़ गया और भड़की लेबर ने पुलिस पीसीआर में भी तोड़फोड़ कर दी । गंभीर रूप से घायल मजदूर को करनाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
देर शाम नई अनाज मंडी में काम कर रहे सैकड़ो प्रवासी मजदूरों में हाहाकार मच गया । दो नम्बर प्लेटी के पास काम कर रहा मजदूर मोहन ठेकेदार वहां से गुजर से गेहूं से भरे ट्रक की चपेट में आ गया । चालक की लापरवाही से ट्रक के नीचे आने से मोहन   गंभीर रूप से घायल हो गया । मंडी में हुए हादसे से मजदूर भड़क गए और बड़ी संख्या में लेबर ने ट्रक को घेर लिया।  गुस्साए मजदूरों ने मंडी में काम बंद करने का ऐलान करते हुए मंडी में गेटों को बंद कर दिया । मजदूरों की हड़ताल से मंडी में हड़कम्प मच गया और मार्किट कमेटी के अधिकारी व पुलिस टीम मौके पर पहुंचे । आढ़तियों ओर अधिकारियों ने मजदूरों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे शांत नही हुए । मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश और आढ़ती एसोसिएशन ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि घायल मजदूर के इलाज का खर्च मार्किट कमेटी व एसोसिएशन की तरफ से किया जाएगा जिसके बाद मजदूर हड़ताल खोलने पर राजी हुए ।

पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप, मजदूरों ने पीसीआर तोड़ी ।
मंडी में पहुँची पुलिस पीसीआर को भी मजदूरों ने अपने निशाने पर लिया । मजदूरों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लेबर पर लाठीचार्ज किया है । भड़के प्रवासी मजदूरों ने पीसीआर पर पथराव शुरू कर दिया आक्रोश को भांपते हुए पुलिस कर्मी गाड़ी छोड़ कर भाग खड़े हुए । घटना के बाद  थाना प्रभारी कंवर सिंह मंडी पहुचे और पूरे मामले को जानकारी ली । 
वर्जन 
ट्रक चालक ने लापरवाही  से एक मजदूर को कुचल दिया । पुलिस जबरदस्ती ट्रक को थाने ले जाना चाहती थी जिसका मजदूरों ने विरोध किया । पुलिस ने मजदूरों पर लाठीचार्ज किया जिसमे कई लोग घायल हुए है । मार्किट कमेटी सचिव और मंडी प्रधान के आश्वासन पर हड़ताल खोल दी गई है ।

राम इकबाल लेबर ठेकेदार 

वर्जन 
मजदूर के साथ हुए हादसे के कारण लेबर में नाराजगी थी । घायल मजदूर का ईलाज का पूरा खर्च मार्किट कमेटी की तरफ से किया जाएगा , मजदूरों ने हड़ताल खोल दी है ।
चंद्रप्रकाश मार्किट कमेटी सचिव


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...