इंडियन ऑयल मे 35 वर्षों तक निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले उप महाप्रबंधक अजय गुप्ता का सेवानिवृत्ति के बाद अभी हाल ही मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक जी.सी. सिकदर द्वारा गुप्ता को अच्छे कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । अजय गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इंडियन ऑयल में इंजीनियर के पद पर कार्यभार संभाला था ।
उन्होंने पानीपत रिफाइनरी के साथ-साथ गुजरात , मथुरा , गोहाटी आदि रिफाइनरियों में निस्वार्थ भाव से कार्य किया । उन्होंने बताया कि पानीपत रिफाइनरी में उनको ज्यादा कार्य करने का अवसर मिला । उन्होंने बताया कि जब पानीपत रिफाइनरी बनने का कार्य शुरु हुआ तब भी वे यहां पर कार्यरत थे और आज पूरे भारत में पानीपत रिफाइनरी बुलंदियों पर है । और अब यहां से उप महाप्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं । ये उनके लिए बड़े गर्व की बात है ।
No comments:
Post a Comment