आढ़तियों ने कमेटी पर गेट पास देने में गड़बड़ी के आरोप लगाये है। मामले की जांच की जा रही है।
-डॉ. पूजा भारती, एसडीएम घरौंडाघरौंडा : प्रवीण कौशिक
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्टर्ड धान के गेट पास को लेकर अनाज मंडी में हाहाकार मचा हुआ है। मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और मार्किट कमेटी सचिव के बीच लगभग आधा घंटे तक गेट पास को लेकर खूब नोंकझोंक हुई। एसोसिएशन के प्रधान रामलाल गोयल ने अधिकारियों की लापरवाही को लेकर मंडी बंद करने का ऐलान कर दिया। बाद में मंडी सचिव व आढ़तियों ने बैठकर समस्या का समाधान किया। गोयल व अन्य आढ़तियों ने पूरे मामले की शिकायत विधायक हरविंद्र कल्याण को दी। उन्होंने जिला उपायुक्त निशांत यादव को पूरे मामले की जांच कर किसानों व आढ़तियों की समस्या का समाधान करने के लिए कहा है।सोमवार को सर्वर डाउन होने की वजह से महज आधा दर्जन गेट पास ही कट पाए थे। मंगलवार को भारी संख्या में किसान धान लेकर मंडी में पहुंच गए जिसको लेकर मार्किट कमेटी के अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई। आढ़तियों ने गेट पास को लेकर मंडी प्रधान रामलाल गोयल से शिकायत की। इस मामले को लेकर मंडी प्रधान ने मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश से बातचीत की। बाद में मंडी प्रधान की दुकान पर धान खरीद को लेकर आढ़तियों व कमेटी सचिव की मीटिंग हुई। बैठक में आढ़तियों ने सचिव पर सेलर मालिकों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। जिसको लेकर आढ़तियों व मंडी सचिव के बीच खूब नोंकझोंक हुई। जिसको लेकर रामलाल गोयल ने मंडी बंद करने का ऐलान कर दिया। बाद में कुछ आढ़तियों ने बैठकर मामले को शांत किया लेकिन आढ़तियों की संतुष्टि न होने पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने विधायक हरविंद्र कल्याण को पूरे मामले की शिकायत की। बाद में व्यापारी जिला उपायुक्त निशांत यादव से मिले।मंडी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने लगाए आरोप-
लाला सोहन लाल गुप्ता ने मार्किट कमेटी सचिव चंद्रप्रकाश पर सेलर मालिकों से मिलीभगत के आरोप लगाए। गुप्ता ने कहा कि सचिव की सांठगांठ के कारण किसानों को गेट पास नहीं मिल पा रहे है। सरकारी एजेंसी का कोई भी आदमी मंडी में धान खरीद के लिए नहीं आता। वे सेलर मालिकों के साथ बैठक अपनी खानापूर्ति कर रहे है। जिससे व्यापारियों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं व्यापारियों की शिकायत के बाद जिला उपायुक्त ने एसडीएम घरौंडा को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए। शाम लगभग पांच एसडीएम डा. पूजा भारती ने मार्किट कमेटी कार्यालय में आढ़तियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे मामले की जानकारी ली।
आढ़ती एसोसिएशन देगी गेट पास-
सीजन में 75 फीसदी गेट पास चंडीगढ़ से जारी किये जाते है जबकि 25 प्रतिशत गेटपास देने की पावर मार्किट कमेटी सचिव को दी गई है . मंडी एसोसिएशन इस व्यवस्था के नाखुश है . आढतियो की नाराजगी को देखते हुए मार्किट कमेटी ने मंडी एसोसिएशन की सहमती से गेट पास जारी करने की निति तैयार की है . प्रधान रामलाल गोयल ने बताया कि प्रतिदिन एक प्लेटी पर 60 गेट पास जारी किये जायेगे . इसके लिए आढतियो को अपने किसानो के नाम एसोसिएशन को देने होंगे .
वर्जन
मार्किट कमेटी की तरफ से 60 गेट पास जारी किये जाते है। अब ये गेट पास मंडी एसोसिएशन की सहमति से जारी किये जायेगें ताकि आढ़ती और किसान की व्यवस्था बनी रही। मुझ पर आढ़तियों ने जो आरोप लगाए है वे निराधार है।
-चन्द्रप्रकाश सचिव मार्किट कमेटी घरौंडा
वर्जन-
गेट पास को लेकर कुछ शिकायतें मिली थी। जिसको लेकर व्यापारियों और अधिकारियों की बैठक लगी गई है। मार्किट कमेटी अपने स्तर पर 25 फीसदी गेट पास जारी कर रही है। आढ़तियों ने कमेटी पर गेट पास देने में गड़बड़ी के आरोप लगाये है। मामले की जांच की जा रही है।
-डॉ. पूजा भारती, एसडीएम घरौंडा।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment