10000

Friday, 9 October 2020

एसटीपी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत चलाया सफाई अभियान, स्वच्छता का दिया संदेश

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। 
जन स्वास्थ्य विभाग के एसई श्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के तहत निरीक्षण करने की 
पहुंचे।
जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे जल घर एवं सीवरेज सफाई महाअभियान के विषय में जानकारी दी और लोगों से स्वच्छता अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया।
शुक्रवार को सात एमएलडी एसटीपी में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचें पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के 
एस ई शिवसिंह चौहान ने बताया कि दो अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक जल घर एवं सीवरेज सफाई महाअभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जल घरों में आस पास फैली गंदगी को साफ किया जा रहा है। साथ ही सीवरेजों की सफाई की जा रही है ताकि ब्लॉकेज की समस्या आड़े न आए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन बहुत ही ज्यादा महत्व है। हमें इसके महत्व को ध्यान में रखते हुए अपने आस पास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखना चाहिए। सीवरेजों में ब्लॉकेज की समस्या उत्पन्न न हो, इसका भी नागरिक ध्यान रखें।
 इस मौके पर एक्सईएन विकास सिंगरोहा, एसडीओ प्रमोद कुमार, जेई रविंद्र व अन्य मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...