घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौण्डा के छात्रों ने नीट परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन किया है। नीट परीक्षा में इस विद्यालय के छात्र राघव चौहान ने 620/720 व छात्रा टीना वाधवा ने 602/720 अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने छात्रों को बधाई दी और बताया कि ज़ी-एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आयुष ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा अदिति ने अखिल भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शोध संस्थान की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर जगदीश चन्द्र आर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि इस विद्यालय ने अपनी स्थापना से लेकर अभी तक गुणवत्ता पूरक शिक्षा का पर्याय बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर उच्च स्थान पाया है। इस के साथ पिछले कुछ वर्षों से सीबीएसई के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल क्षेत्र में भी इस विद्यालय के विद्यार्थी ने शीर्ष स्थान प्राप्त करके इस विद्यालय का नाम रोशन किया है।जगदीश चन्द्र आर्य ने बताया कि हमारे अध्यापकों का प्रयास है कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें इस योग्य बनाया जाए कि सीबीएसई में ही नही अपितु मेडिकल, नान-मेडिकल , लॉ व कामर्स की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर सके। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग एवं अध्यापकों के सटीक प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह आर्य व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment