10000

Friday, 30 October 2020

भाईयों में झगड़ा, 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत

घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
गांव ऊंचासमाना में पैसे के लेन-देन को लेकर मैसोरे भाईयों में झगड़ा हो गया। जिसमें 30 वर्षीय व्यक्ति की
 मौत हो  गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौप दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
  पुलिस के अनुसार गांव ऊंचासमाना में पैसे के लेन-देन को लेकर 15 अक्तुबर को दो मौसरे भाई सुरेश व रामनिवास में झगड़ा हो गया था। जिसमें सुरेश को काफी चोटें आ गई थी। परिजनों के अनुसार रामनिवास ने सुरेश के परिजनों को भी धमकी दी हुई थी। बाद में सुरेश के फुफा ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जिसकी वीरवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौप दिया है। पुलिस ने ऊंचासमाना निवासी रामनिवास के खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी सिंद्वांत ने बताया कि गांव ऊंचासमाना में 15 अक्तुबर को दो मौसरे भाईयों में पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें सुरेश की मौत हो गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ऊंचासमाना निवासी रामनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Thursday, 29 October 2020

विकास कार्यो की रफ्तार बढ़वाने के लिए पार्षदों ने विधायक कल्याण से की मुलाकात

विधायक ने पार्षदों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।घरौंडा :प्रवीण कौशिक
शहर के विकास कार्यो की रफ्तार में आई कमी के चलते वार्ड पार्षदों का एक दल विधायक हरविंद्र कल्याण से मिला। पार्षदों ने विकास कार्यो की गति बढ़वाने व कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर भी चर्चा की। विधायक ने पार्षदों की समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।वीरवार को नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता, पूर्व उपप्रधान कंवलजीत प्रिंस, पार्षद ओंकार शर्मा, राम सिंह, अनिल कुमार, कुलदीप राणा, विक्रमजीत सिंह व अन्य कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर पहुंचें। पार्षदों ने वार्डो में चल रहे विकास कार्यो को लेकर अपनी समस्याएं रखी। पार्षदों ने बताया कि शहर के किसी न किसी वार्ड में विकास कार्य चले हुए है लेकिन इन विकास कार्यो की रफ्तार पर ग्रहण सा लगा हुआ है। कार्य बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रहे है। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।  साथ ही पार्षदों ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत बजट नहीं है, जिससे पात्र परिवारों को मकान बनवाने में दिक्कतें आ रही है। साथ ही अराईपुरा रोड पर रोंग साइड में चलने वाले वाहनों को रोकने के लिए स्थाई व्यवस्था करने, चिल्ड्रन पार्क का निर्माण करवाने व नसीब बिहार कालोनी से रेलवे रोड तक बनने वाले रास्ते को जल्द से जल्द बनवाए जाने की भी मांग रखी। विधायक ने पार्षदों की मांगों और समस्याओं को ध्यान से सुना और उनके समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। विधायक ने पार्षदों को बताया कि जिन मुद्दों और मांगों का जिक्र किया गया है वे उनके संज्ञान में है और उनकी कार्रवाई भी की जा रही है। आने वाले समय में इन कार्यो को जल्द ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके साथ ही अराईपुरा रोड पर रोंग साइड से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्य तेजी के साथ हो, इसके लिए नगरपालिका अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और यदि किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो उसका भी समाधान करके कार्यो में रफ्तार लाने का प्रयास किया जाएगा।

Tuesday, 27 October 2020

वार्मअप करा कर कार्यक्रम की शुरुआत

घरौंडा, कौशिक
 केअर क्लब  घरौंडा द्वारा लगाए गए शिविर का दूसरा दिन था जिसके अंदर आज 40 लड़कियों ने भाग लिया और बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। सबसे पहले हमारी शिक्षक हिताशा जी ने सभी को वार्मअप करा कर कार्यक्रम की शुरुआत की व उसके बाद नई तकनीकों को सिखाया अंत में महेंद्र सोनी द्वारा एक रोज बच्चों के लिए लकी ड्रा निकालने का आयोजन रखा गया है जिसमें आज कोमल जांगड़ा जी का प्राइज निकला है ।आज केअर क्लब घरौंडा से देवेंद्र गुप्ता, प्रधान शोभित गुप्ता , मुख्य सलाहकार अंकित जी ,उप प्रधान मोहित जी ,खजांची वतन जी और गर्ल्स विंग से कोमल ,हिताशा ,अनुराधा ,प्रियंका ,भारती, पूजा ,हिमांशी ,अमीषा ,आदि मौजूद रहे।

Monday, 26 October 2020

घरौंडा पालिका अभियंता प्रियंका सैनी ने किया निर्माणाधीन रेलवे पार्क का जायजा

जल्द ही शहरवासियों को सुपुर्द होगा रेलवे पार्क:सैनी
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर की धर्मबीर कालोनी में निर्माणाधीन रेलवे पार्क का कार्य अंतिम चरणों में है। पालिका अभियंता ने रेलवे पार्क की स्थिति का जायजा लिया और ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि शहरवासियों को पार्क की सुविधा का लाभ मिल सकें। अधिकारियों का दावा है कि लगभग एक माह के बाद पार्क शहरवासियों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
रेलवे स्टेशन के नजदीक धर्मबीर कालोनी में पिछले करीब दो साल से रेलवे पार्क का निर्माण जारी है। बीते दिनों लॉकडाउन के कारण पार्क का निर्माण कार्य रूक गया था। अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद पार्क का निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया गया। अब यह कार्य अंतिम चरणों में है और जल्द ही पार्क लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीते कई सालों से शहर की जनता पार्क के निर्माण की मांग उठाती आ रही थी। विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से धर्मबीर कालोनी में रेलवे की जमीन पर पार्क का निर्माण शुरू हुआ। करीब ढाई करोड़ की लागत से बनने वाले इस पार्क में लोगों की सुविधा के लिए ऑपन एयर जिम, सीटिंग हट, योगा शेड, टॉवर लाइटें, शौचालय, बच्चों के लिए झूले लगाए गए है। सोमवार को पालिका अभियंता प्रियंका सैनी पार्क की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए पहुंची और ठेकेदार को जल्द से जल्द कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। 
प्रियंका सैनी ने बताया कि विधायक के प्रयासों से एक बहुत ही अच्छा पार्क यहां पर बनाया जा रहा है। जिसमें महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग ऑपन एयर जिम लगाए गए है। साथ ही बैठने की व्यवस्था भी की गई है। बच्चों के लिए झूले लगाए गए है। लगभग एक माह के अंदर यह कार्य पूरा हो जाएगा। जिसके बाद लोग इस पार्क की सुविधाओं का फायदा ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि शहर में जीटी रोड पर एक ही पार्क है। शहर के लोग कई सालों से नए पार्क की डिमांड करते आ रहे थे, जिसको देखते हुए पार्क का निर्माण किया जा रहा है

Sunday, 25 October 2020

पहला कदम फाउंडेशन ने मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस

वायु प्रदूषण तथा जल संकट पर सोचना जरूरी :-राजेश वशिष्ठ
जींद:प्रवीण कौशिक
 सामाजिक कार्यों में अग्रणी पहला  कदम फाउंडेशन ने आज अपना तीसरा स्थापना दिवस जींद के डीएवी पुलिस लाइन स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहला कदम फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र राष्ट्रीय संरक्षक ने की। जिला जींद के विभिन्न स्थानों से संस्था के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा सामाजिक कार्यों पर चर्चा की गई । रमेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि हम किस प्रकार से समाज में और अधिक प्रयास करते हुए सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभा पाए ।गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा तथा जरूरतमंद के लिए जरूरत के सामान को किस प्रकार से हम वितरित करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ ने बताया कि संस्था ने पिछले तीन वर्षों में सामजिक कार्यों में अपना विशेष योगदान दिया है तथा हमारी सोच रहती है कि हम  हम जरुरतमन्द लोगो तक अधिक से अधिक कैसे पहुंच पाए । साथ ही वायु प्रदूषण तथा जल की कमी और बच्चों के स्वास्थ्य इन सभी विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श करके  सोचना तथा उसका समाधान निकालना जरूरी है । आज वायु प्रदूषण अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है किस प्रकार से हम लोगों को जागृत करने का कार्य करें तथा साथ ही धीरे धीरे पानी की कमी आ रही है, पानी का लेवल दिन प्रतिदिन नीचे जा रहा है  जो  कि  एक गंभीर विचारणीय विषय है। इसलिए पहला कदम फाउंडेशन के सदस्यों ने इन सभी बातों को ध्यान में रखा और आगामी वर्ष के लिए इन गतिविधियों पर अधिक कार्य करने की सहमति जताई । सभी सदस्यों ने एकमत से इसकी स्वीकृति दी। कार्यक्रम में डीएवी पुलिस लाइन स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश दूहन ने शिरकत की ।संस्था ने इनके सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वशिष्ठ  की अनुमति से हरियाणा राज्य के उप प्रधान पद पर नियुक्ति पत्र दिया जिसको राजेश दूहन ने सहर्ष स्वीकार किया और कहा कि वह पहला कदम फाउंडेशन में पूरी तन्मयता के साथ कार्य करेंगे ताकि वो भी समाज में इस संस्था के साथ लगकर सामाजिक कार्यों को आगे बढाते रहेंगे ।इस अवसर पर जिला प्रधान वीरेंद्र कौशिक ,जिला युवा प्रधान सोमबीर ,राजाराम ,गौरव शर्मा ,उषा गुप्ता ,मुकेश ,सविता ,अशोक ,रवि ,संत कुमार ,राजेन्द्र आदि  ने भी अपने विचार रखे ।

Friday, 23 October 2020

लोन रेहड़ी वालों को मिलता है ताकि उनके सामने पैसे की तंगी ना आए और वे अपना रोजगार सही तरीके से चला सके:रविप्रकाश शर्मा,सचिव,नपा,घरौंडा

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 115 लोगों ने किया अप्लाई, 55 के हुए लोन पास
घरौंडा :प्रवीण कौशिक
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नगरपालिका रेहड़ी व फड़ी संचालको को दस हजार रुपए का ऋण मुहैया करवा रही है। रेहड़ी व फड़ी संचालकों में लोन लेने के लिए कोई खास रूचि नजर नहीं आ रही। इसका अंदाजा इस बात से लगया जा सकता है नगरपालिका ने शहर में 420 रेहड़ी व फड़ी संचालकों की पहचान की थी। जिनमें से केवल 115 लोगों ने ही लोन के लिए अप्लाई किया है। इनमें से 55 लोगों को बैंक की ओर से लोन दिया जा चुका है।
कोरोना महामारी के बीच रेहड़ी व फड़ी संचालकों के सामने उत्पन्न हुई समस्याओं का निदान करने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की गई है। जिसके तहत रेहड़ी व फड़ी लगाकर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को सरकार की ओर से 10 हजार रुपए तक का लोन मुहैया करवाया जाता है। कई माह पहले नगरपालिका ने शहर में रेहड़ी व फड़ी लगाकर सब्जी व अन्य सामान बेचने वाले 420 लोगों की पहचान की थी। जिनमें से अधिकत्तर को नगरपालिका ने पहचान पत्र भी ईशू किए थे। इन सभी रेहड़ी संचालकों को नगरपालिका अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार द्वारा दिए जाने वाले 10 हजार रुपए के लोन के प्रति जागरूक भी किया था। नगरपालिका अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन पाने के लिए रेहड़ी संचालक को किसी भी सीएचसी सेंटर से एलओआर अप्लाई करनी होगी। जिसके बाद यह एलओआर नगरपालिका पहुंचेगी और लोन के लिए स्वीकृत करता है। जिसके बाद उपभोक्ता एलओआर लेकर बैंक में अपना लोन करवा सकता है। 
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि यह लोन रेहड़ी वालों को मिलता है ताकि उनके सामने पैसे की तंगी ना आए और वे अपना रोजगार सही तरीके से चला सके। अभी तक 115 लोगों ने ही अप्लाई किया था, जिनमें से 55 लोगों को लोन मुहैया हो चुका है। इस रकम को रेहड़ी संचालक आसान किश्तों में अदा कर सकता है। इसलिए रेहड़ी संचालक इस योजना का लाभ लें।
फोटो कैप्शन-नगरपालिका में रेहड़ी संचालकों को एलओआर देते हुए 

24 को होगी भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना

मूनक, जयभगवान अत्रि
गांव मूनक में भगवान परशुराम मूर्ति की स्थापना करने हेतु ब्रह्म धर्मशाला में सतपाल शर्मा, बबलू शर्मा, प्रकाश शर्मा, मोनू शर्मा, सुनील शर्मा के द्वारा  19 से 24 अक्टूबर तक भगवान परशुराम की पूजा पाठ  लगातार 5 दिन तक सुबह शाम  भजन व आरती के द्वारा किया गया। सभी गांव वासियों द्वारा आज शोभा यात्रा निकाली गई   गांव के महिलाओं व पुरुष ने बड़ी धूम धाम से भजन व कीर्तन के साथ शोभायात्रा की शोभा बढ़ाई । भगवान परशुराम विष्णु  के  छठे अवतार माने जाते हैं  इसका  समाज में पूरा योगदान रहा।
 आज मूर्ति की स्थापना  कर हवन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। हवन सुबह 9 बज कर 18 मिनट पर व भंडारे का आयोजन 11 बजकर 15 मिनट पर किया जाएगा। आयोजन भगवान परशुराम युवा सेवा  संगठन की देखरेख में किया जाएगा।

Thursday, 22 October 2020

सरकार के पास फंसी धान के करीब 200 करोड़, बैंक खातों में नहीं पहुंची पेमेंट, व्यापारी और किसान परेशान।

72 घंटे में किसानों की फसलों की पेमेंट के दावे फेल 
सरकारी एजेंसियों का दावा-हमारी तरह से हो चुकी है पहले सप्ताह की पेमेंट  
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
72 घंटे में किसानों की फसलों की पेमेंट के दावे फेल होते नजर आ रहे है। करीब तीन सप्ताह बीतने के बाद भी धान की फसल की पेमेंट बैंक खातों में नहीं पहुंची है। जिससे किसानों और आढ़तियों के सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। मंडी में धान की खरीद कर रही तीनों एजेंसियों के पास करीब 200 करोड़ की पेमेंट फंसी हुई है। पेमेंट न आने से मंडी आढ़तियों और किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। दूसरी ओर खरीद एजेंसियां पहले सप्ताह की पेमेंट रिलीज करने का दावा कर रहे है।
सरकार ने बीती 26 सितम्बर से धान की सरकारी खरीद शुरू कर दी थी। मंडी में तीन सरकारी एजेंसियां धान की खरीद कर रही है। मार्किट कमेटी कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी एजेंसियों ने अभी लगभग 13 लाख क्विंटल धान की खरीद कर ली है। जिसमें से 8.86 लाख क्विंटल धान का उठान हो चुका है, जबकि लगभग 34 हजार धान मंडी में पड़ी है। यदि तीनों एजेंसियों द्वारा खरीदी गई धान के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो 21 अक्तूबर तक हेफैड ने एक लाख 43 हजार 304 क्विंटल, डीएफएससी ने 8 लाख 70 हजार क्विंटल तथा एचडब्ल्युसी ने एक लाखा 88 हजार 580 क्विंटल धान की खरीद की है। धान की खरीद को लगभग एक माह होने को है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक किसानों व व्यापारियों की पेमेंट नहीं हुई है। व्यापारी व एसोसिएशन के महासचिव सुरेश मित्तल, मंडी के पूर्व प्रधान पवन गुप्ता, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार व अन्य व्यापारियों ने बताया कि सरकार ने 72 घंटे में धान की पेमेंट देने का वायदा किया था,  एक माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक मंडी में धान की पेमेंट नहीं आई है। उन्होंने बताया कि मंडी का लगभग दो सौ करोड़ रूपया फंसा हुआ है। व्यापारियों ने कई बार विभागीय अधिकरियों से पेमेंट देने की मांग भी कर चुके है, लेकिन पेमेंट नहीं आई है। व्यापारियों का कहना है कि लगभग दस करोड रूपए की पेमेंट विभिन्न एजेंसियों की आई है, लेकिन उसका भी कोई फायदा नहीं मिल पाया, क्योंकि पोर्टल की वजह से पेमेंट दूसरी मंडियों में चली गई है और दूसरी मंडियों की पेमेंट घरौंडा मंडी में पहुंच गई है। जिसको दुरूस्त करने के लिए कागजात दोबारा भेज जा रहे है। किसान और व्यापारी बुरी तरह से परेशान हो चुके है लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है। खरीद एजेंसी अधिकारियों से बात की जाते है तो वे पेमेंट रिलीज होने की बात कहते है, लेकिन वास्तविकता कुछ ओर ही है।
पेमेंट को लेकर भारी दिक्कतें: प्रधान
मंडी प्रधान रामलाल गोयल का कहना है कि खरीद शुरू हुए लगभग 23 दिन हो चुके है। डीएफएससी और वेयर हाउस की थोड़ी-सी पेमेंट आई है और वह पेमेंट किस खाते में गई है, इसका भी कुछ क्लियर नहीं है, जबकि हेफैड की आज तक कोई पेमेंट नहीं आई है। सरकार के पास करीब 200 करोड़ रुपए रूके हुए है, जिसकी वजह से किसान और आढ़ती परेशान है। सरकारी एजेंसी के अधिकारियों से बात करते है तो पोर्टल का ईशू बता दिया जाता है। दूसरा किसानों के बैंक खाते भी गलत तरीके से पोर्टल पर अपलोड किए गए है, जिससे उनकी पेमेंट कहीं ओर जा रही है।  
वर्जन-
वेयर हाउस की तरफ से नौ अक्तूबर तक की पेमेंट हो चुकी है। यदि किसी की पेमेंट नहीं आई है, उसमें मार्किट कमेटी और आढ़ती की गलती है। हमारे पास कोई पेमेंट पेंडिंग नहीं है। 21 तारीख को लगभग छह करोड़ की पेमेंट डाली गई है। पोर्टल को लेकर जो टेक्नीकल ईशू आया है उसको दुरूस्त करवाया जा रहा है।
-रमेश कुमार, प्रबंधक एचडब्ल्युसी घरौंडा
वर्जन-
हमने एक सप्ताह की पेमेंट कर दी है। 9 करोड़ की पेमेंट रिलीज हो चुकी है और जो पेमेंट बकाया है, वह जल्दी ही हो जाएगी।
-ईश्वर सिंह, इंस्पेक्टर हेफैड घरौंडा

पार्वती पेट्रोकेमिकल में चल रहा था ल्युब्रिकेंट बनाने का धंधा, सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर सील किया माल

फैक्टरी में मौजूद केमिकल के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया जाएगा रिफाइनरी, फैक्टरी मालिक के खिलाफ किया मामला दर्जघरौंडा :प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री के उडऩेदस्ते ने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की टीम के साथ मेरठ रोड स्थित पार्वती पेट्रोकेमिकल प छापेमारी की। फैक्टरी से भारी मात्रा में ल्युब्रिकेंट तैयार करने का केमिकल व ऑयल बरामद हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्टरी में विभिन्न प्रकार के तेल को रिफाइंड या मिक्स करके ल्युब्रिकेंट तैयार करने का काम किया जा रहा था और यह सब बिना किसी लाइसेंस या परमिशन के किया जा रहा था। टीम ने फैक्टरी में मौजूद माल को सील कर दिया है और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीरवार को सीएम फ्लाइंग टीम के उप निरीक्षक शीशपाल व उद्योग एवं वाणिज्य विभाग करनाल के संयुक्त डायरेक्टर ने अपनी टीम के साथ मेरठ रोड स्थित पार्वती पेट्रोकेमिकल फैक्टरी में छापेमारी की। अचानक सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी से फैक्टरी में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। टीम ने फैक्टरी की चेकिंग शुरू की। फैक्टरी में टीम को ट्रांसफार्मर ऑयल, बेस ऑयल, सटरिंग ऑयल, मशीनरी ऑयल, हाईड्रोलिक ऑयल से भरे ड्रम मिले। इसके साथ ही काफी मात्रा में खाली ड्रम, उत्पादित ल्युब्रिकेंट व ग्रीस के विभिन्न मार्क की पैकिंग, खाली बाल्टियां, नई खाली बोतलें मिली। जिसमें सुपर हिरो इंजन ऑयल, टॉपलिंक ब्रेक ऑयल, एसकेजी स्ट्रोक ऑयल व अन्य प्रकार के मार्का के ऑयल, विभिन्न प्रकार की ग्रीस मार्का, बिना मार्का की खाली बाल्टियां, सहित विभिन्न प्रकार के ग्रीस मार्का व टेसकॉन रेड जेल पैकिंग में मिले। टीम ने इन सभी के नमूने लिए और सभी माल को सील कर दिया। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक जनक कुमार व सीएम फ्लाइंग इंचार्ज शीशपाल के मुताबिक, फैक्टरी मालिक अनिल गुलाटी के पास ल्युब्रिकेंट ऑयल की ट्रेडिंग और मैन्युफेक्चरिंग के लिए लाइसेंस होना जरूरी था, लेकिन मालिक ने कोई भी दस्तावेज या लाइसेंस पेश नहीं किया। जिसके चलते फैक्टरी में मौजूद छह वैरायटी के 24 सैंपल टीम ने लिए है और इन सैंपलों को रिफाइनरी में जांच के लिए भेजा जाएगा। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।फैक्टरी है एक साइड से ऑपन-
अधिकारियों के मुताबिक, फैक्टरी में हजारों ड्रम खाली पड़े है और सैंकड़ों ड्रम कैमिकल से भरे हुए है। इतने ड्रमों और अन्य सामान को सील करना संभव नहीं था। इसके अतिरिक्त फैक्टरी की आगे व पीछे की दीवारें टूटी हुई है। लिहाजा फैक्टरी मालिक को नोटिस जारी किया गया है कि फैक्टरी में मौजूद सामान यथास्थिति रहना चाहिए। यदि किसी तरह की गड़बड़ की जाती है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वर्जन-
फैक्टरी में ल्युब्रिकेंट बनाने का काम चल रहा था। फैक्टरी में हजारों खाली व सैंकड़ों ड्रम केमिकल से भरे मिले है। साथ ही तैयार ग्रीस भी बरामद हुआ है। तैयार प्रोडक्ट के सैंपल लिए गए है और इनको रिफाइनरी भेजा जाएगा। फैक्टरी का माल सील कर दिया गया है। डीआईई के ज्याइंट डायरेक्टर की शिकायत के आधार पर फैक्टरी मालिक अनिल गुलाटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
-शीशपाल, सीएम फ्लाइंग इंचार्ज करनाल।

मधुबन की अशोक विहार कालोनी के जोहड़ में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी

घरौंडा : प्रशान्त
मधुबन की अशोक विहार कालोनी में पुलिस थाने के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीरवार को मधुबन पुलिस को सूचना मिली कि अशोक विहार कालोनी में जोहड़ के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी के बाद मौके पर भारी संख्या में  लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने आस पास के लोगों से शव को लेकर पूछताछ की लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक का शव दो तीन दिन पुराना है। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव मर्चरी हाउस रखवा दिया। थाना प्रभारी तरसेम चंद ने बताया कि अशोक विहार कालोनी से जोहड़ में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव को पहचान के लिए मर्चरी हाउस भिजवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Wednesday, 21 October 2020

नीट परीक्षा में आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने लहराया परचम

प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह व डायरेक्टर जगदीश चंद्र आर्य ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौण्डा के छात्रों ने नीट परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन किया है।  नीट परीक्षा में इस विद्यालय के छात्र राघव चौहान ने 620/720 व छात्रा टीना वाधवा ने 602/720 अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह ने छात्रों को बधाई दी और बताया कि ज़ी-एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर आयुष ने विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय की छात्रा अदिति ने अखिल भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शोध संस्थान की परीक्षा में सफलता अर्जित की है। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर जगदीश चन्द्र आर्य ने उत्कृष्ट प्रदर्शन प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि इस विद्यालय ने अपनी स्थापना से लेकर अभी तक गुणवत्ता पूरक शिक्षा का पर्याय बनाया हुआ है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में राज्य स्तर पर उच्च स्थान पाया है। इस के साथ पिछले कुछ वर्षों से सीबीएसई के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मेडिकल क्षेत्र में भी इस विद्यालय के विद्यार्थी ने शीर्ष स्थान प्राप्त करके इस विद्यालय का नाम रोशन किया है।जगदीश चन्द्र आर्य ने बताया कि हमारे अध्यापकों का प्रयास है कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें इस योग्य बनाया जाए कि सीबीएसई में  ही नही अपितु मेडिकल, नान-मेडिकल , लॉ व कामर्स की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित कर सके। उन्होंने अभिभावकों के सहयोग एवं अध्यापकों के सटीक प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, बलजीत सिंह आर्य व अन्य मौजूद रहे।

Monday, 19 October 2020

एसडीएम ने कहा-किसानों को आग लगाने से रोके सरपंच, सरपंच बोले-गरीब किसानों के पास प्रबंधन के लिए संसाधनों की कमी

फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर एसडीएम ने ली सरपंचों की बैठकघरौंडा: प्रवीण कौशिक
फसल अवशेषों में होने वाली आगजनी को रोकने के लिए प्रशासन ने ग्राम पंचायतों को जिम्मेदारी सौंपी है। बीडीपीओ कार्यालय के सभागार में एसडीएम पूजा भारती ने सरपंचों की बैठक ली। जिसमें सरपंचों ने न सिर्फ किसानों के पास संसाधनों की कमी का हवाला दिया, बल्कि अवशेष प्रबंधन को लेकर की गई मीटिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए। एसडीएम ने सरपंचों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अवशेष जलाने से पर्यावरण में जहर घुस रहा है और ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वे फसल अवशेषों में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाए। बहाने बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने की कौशिश न करें।
सोमवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सभागार में एसडीएम डॉ. पूजा भारती ने सरपंचों की बैठक ली। जिसमें ग्राम पंचायतों को निर्देश जारी किए गए कि सरपंच अपने-अपने गांव में किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के प्रति जागरूक करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई किसान फानों में आग न लगाए। एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फसल अवशेषों को जलाया जा रहा है। अवशेषों में लगी आग से पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। नतीजन, वातावरण में धुआं ही धुआं नजर आ रहा है और लोगों को भी सांस व आंख संबंधी परेशानियां आ रही है। किसानों द्वारा जहां भी आग लगाई जाती है उसकी लोकेशन हरसेक के माध्यम से प्रशासन के पास पहुंच जाती है। आगजनी की घटनाओं को अंजाम देने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके किसान आग लगाने से पीछे नहीं हट रहे। ऐसे में पंचायतों को चाहिए कि वे अपने-अपने गांवों में किसानों को खेतों में आग लगाने से रोके।गरीब किसानों के पास संसाधनों की कमी-
फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर ग्राम पंचायतें कितनी गंभीर है। इसका ताजा उदाहरण एसडीएम द्वारा ली गई मीटिंग में देखने को मिला, जहां पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान व डिंगर माजरा गांव के सरपंच अमर सिंह, सरपंच रणजीत सिंह, सरपंच जितेंद्र नेहरा, सरपंच प्रतिनिधि महक सिंह बीजना, संदीप कुमार शेखपुरा व अन्य ने कहा कि गरीब किसानों के पास संसाधन ही नहीं है कि वे फसल अवशेष प्रबंधन कर सकें। प्रशासन किसानों या फिर पंचायतों को संसाधन उपलब्ध करवाए, ताकि फसल अवशेष प्रबंधन में आसानी हो सकें। इसके अतिरिक्त अधिकत्तर धान तो कट चुकी है। किसानों को फानों में रोकने के लिए इस तरह की मीटिंग 20 दिन पहले की जानी चाहिए थी। इसके अलावा ओर भी कई प्रकार की समस्याएं सरपंचों ने मीटिंग में गिनवाई। जिस पर एसडीएम ने कहा कि किसानों को आग लगाने से रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। पंचायतें निर्देशों का पालन करें, किसी तरह की बहानेबाजी न करें। क्योंकि समय रहते फसल अवशेष प्रबंधन पर कार्य नहीं किया गया तो सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। जिस तरह की समस्या रखी गई है उनके समाधान के लिए कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।इस मौके पर बीडीपीओ गुरलीन कौर, कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. दिनेश शर्मा, खंड कृषि अधिकारी डॉ. राहुल दहिया, एडीओ डॉ. बलवान दहिया, पूर्व कृषि अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह व अन्य सरपंच मौजूद रहे।

चमार समाज श्मशान सभा के चुनावों मे पार्षद राम सिंह नेहरा बने प्रधान


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
चमार समाज श्मशान सभा का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से पार्षद राम सिंह नेहरा को सभा का प्रधान चुना गया। नेहरा ने कहा कि उनको समाज की ओर से जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको वे पूरी मेहनत, ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाएंगें।
शहर के वार्ड-एक स्थित चमार समाज श्मशान सभा के चुनाव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आत्माराम खोदलान ने की। 
जिसमें सर्वसम्मति से वार्ड पार्षद रामसिंह नेहरा को प्रधान चुना गया। इसके साथ ही बलविंद्र सिंह को उपप्रधान, जगदीश सुलेख को खजांची, नवीन खोदलान को सचिव, जोगिंद्र चोपड़ा को उपसचिव, ईश्वर चोपड़ा, आत्माराम खोदलान, रामकिशन सुलेख, अशोक चोपड़ा, सुभाष छांछलिया, चांद कटारिया, जगदीश बेन्खड़ को सभा का सलाहकार नियुक्त किया गया। 
नवनियुक्त प्रधान नेहरा ने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट करने का काम किया जाएगा। साथ ही युवाओं को पढ़ लिखकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही श्मशान घाट की समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर बनारसी दास, धनपत सिंह, मलखान नंबरदार, शेर सिंह, रोहताश, प्रकाश, सलिंद्र, महाबीर , कर्मचंद, बनारसी, रणधीर सिंह, पालाराम व अन्य मौजूद रहे।

Sunday, 18 October 2020

जहां स्वच्छता है वहां भगवान निवास करते हैं : प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में की शिरकत, समरसता को बढ़ाने के लिए दर्जनों समाज के प्रतिनिधियों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत।करनाल 18 अक्तूबर, प्रवीण कौशिक
स्वच्छता एक ऐसा मिशन है जो सभी को प्रिय है, जहां स्वच्छता है वहां पर भगवान वास करते हैं। भाजपा में सभी परिवार एक समान हैं, पार्टी की पहचान समरसता, सद्भावना और समानता है। समरसता एक ऐसी माला है, जो सभी को एकसूत्र में पिरोकर रखती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ रविवार को एसबीएस स्कूल में स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित सभी के लिए प्रिय हो, जहां पर राष्ट्रहित है वहां पर समरसता है। करनाल शहर ऐसा स्वच्छ शहर है जिसे कईं बार स्वच्छता पर पुरस्कृत किया गया है। स्वच्छ भारत की टीम का इसमें अहम योगदान है, आज जो कार्यक्रम समरसता को बढ़ाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र द्वारा किया गया वह सराहनीय है। इस कार्यक्रम में सभी समुदाय के लोगों को जोड़ा है, यह अपने आप में अहम पहल है। उन्होंने कहा कि भाजपा का भी यही उद्देश्य है कि वह समाज के हर व्यक्ति को जोड़े। इस पार्टी में समरसता को अहम स्थान दिया जाता है। यह ऐसी पार्टी है जहां पर आम कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जब झज्जर के ढाकला गांव के रहने वाले साधारण किसान के बेटे को बिना मांगे प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया हो यह एक समरसता का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को आगे बढऩे के लिए लगातार चलते रहना चाहिए और धैर्य भी रखना चाहिए।
विधायक महीपाल ढांडा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए टीम द्वारा गांव-गांव, शहर-शहर कार्य किया जा रहा है। संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष रात दिन एक किए हुए हैं, जब धनखड़ साहब कृषि मंत्री थे, उन्होंने किसानों की आय को दोगुना करने के लिए कईं फैसले लिए, परिणाम स्वरूप देश में हरियाणा को कृषि के क्षेत्र में कईं बार पुरस्कृत किया गया। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र और उनकी टीम का आभार प्रकट किया जिन्होंने समरसता के इस कार्यक्रम को सही तरीके से आयोजित किया।
पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना किसी एक जाति वर्ग व समुदाय के लिए नहीं की बल्कि मानवता के कल्याण के लिए की। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती समरसता को बढ़ाने के लिए मनाई जाती है, इसको किसी एक जाति व वर्ग तक सीमित नहीं रखना चाहिए। उन्होंने समरसता के इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत की टीम का आभार प्रकट किया और आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के आयोजक स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समरसता सद्भावना और समानता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम बार करनाल में पहुंचने पर सभी वर्गों के लोग उनको सम्मानित करना चाहते हैं। इससे न केवल राजनीतिक बल्कि समरसता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए स्वच्छता की टीम का आभार प्रकट किया, वहीं मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का भी धन्यवाद किया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद ने प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के प्रथम करनाल आगमन पर उनका स्वागत किया और कहा कि भाजपा ने हरियाणा को ऐसे अनुभवी व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है जो पार्टी व समाज की हर गतिविधियों को बखूबी जानते हैं।
इस मौके पर मुस्लिम समाज की ओर से खुर्शीद आलम, वाल्मीकि समाज की ओर से सत्यवान ढिलोड़ व तेजिन्द्र सिंह तेजी, सुभाष बुम्बक, सुखदेव कांगड़ा, अमरेन्द्र अरोड़ा, सैनी समाज, धीमान समाज, जांगड़ा समाज, ब्राह्मण समाज, राजपूत समाज, सैन समाज, रोड़ समाज, सिख समाज, वैश्य समाज सहित दर्जनों सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं ने स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग कल्याण निगम की अध्यक्ष निर्मल बैरागी, मेयर रेनू बाला गुप्ता, केशकला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व बाल कल्याण समिति की मानद सचिव संतोष अत्रेजा, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, शमशेर नैन, जयपाल वर्मा, भगवानदास अग्गी, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, रजनी परोचा, सीमा कश्यप सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

भगवान वाल्मीकि के अनुयायी अपनी इस विरासत को सहज कर रखें, महर्षि वाल्मीकि त्रिकालदर्शी, समाज को धर्म, प्रेम व त्याग की भावना की शिक्षा दी : प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़।

प्रदेश अध्यक्ष ने डा. मंगलसैन ऑडिटोरयिम में हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत द्वारा आयोजित वाल्मीकि प्रतिनिधि सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, वाल्मीकि समाज के लोगों को सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग करने का दिया आश्वासनकरनाल,प्रवीण कौशिक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि ने समाज को संस्कृति व जीवन जीने के मूल्य को सिखाने के लिए महाकाव्य रामायण की रचना की। रामायण हमें धर्म, प्रेम व त्याग की भावना सिखाती है, भगवान वाल्मीकि अनुयायियों को चाहिए कि वे अपनी इस विरासत को सहज कर रखें, ऐसी विरासत समाज के किसी भी वर्ग के पास नहीं है।
वे रविवार को डा. मंगलसैन ऑडिटोरयिम में हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत द्वारा आयोजित वाल्मीकि प्रतिनिधि सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। सबसे पहले सभी अतिथियों ने भगवान वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और दीप प्रज्ज्वलित करके आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रदेश अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज एक ऐसा समाज है जो कर्म और निस्वार्थ सेवा में विश्वास करता है, भगवान वाल्मीकि इसके उदाहरण हैं जिन्होंने राम के जन्म से पहले एक पवित्र ग्रंथ की रचना की जोकि जीवन के मूल्यों को सिखाती है, वहीं इस ग्रंथ में त्रिकालदर्शी भगवान वाल्मीकि जी ने भगवान रामचंद्र जी के परिवार को अपने आश्रम में न केवल सहारा दिया बल्कि उनके बच्चों को ऐसी शिक्षा देकर सक्षम बनाया। आज भी वाल्मीकि समाज के लोग समाज में निस्वार्थ सेवा करके राष्ट्रहित में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी ग्रंथों में राज लेने की लड़ाई है परंतु रामायण एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें राज प्राप्त करने की नहीं बल्कि राज त्यागने की होड़ है। भगवान रामचंद्र जी व भरत की लीला इसका उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व वाल्मीकि समाज को मुख्यधारा में जोडऩे के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं जिससे समाज आगे बढ़ रहा है। पहले की सरकारें केवल वाल्मीकि समाज को वोट के लिए इस्तेमाल करती थी परंतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान वाल्मीकि के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय, शिक्षा में आरक्षण, महापुरूषों की जयंती सरकारी खर्चे पर मनाने का अहम निर्णय लिया। अब प्रदेश में महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर दास, संत रविदास जी व बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की जयंती को सरकारी खर्चे पर मनाया जा रहा है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वर्षों से वाल्मीकि समाज को अपनी रीढ़ की हड्डी बनाकर रखा, इस समाज को वोट के लिए इस्तेमाल किया, परंतु वाल्मीकि समाज की भलाई के लिए कभी कोई कार्य नहीं किया, भाजपा की ऐसी पार्टी है जिसने वाल्मीकि समाज को सिर का ताज बनाने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में हरियाणा में करीब 38 वाल्मीकि समाज के लोगों को सरकारी पद दिए गए जिनमें चेयरमैन, आयोग के मेम्बर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैथल में 24 अक्तूबर, 2015 को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सभी अनुसूचित जाति के गुरुओं की जयंती को सरकारी खर्चे पर मनाने का निर्णय लिया। इतना ही नहीं करीब 76 एकड़ भूमि में कैथल के गांव मुंदड़ी में भगवान वाल्मीकि संस्कृत विश्वविद्यालय बनवाया तथा ग्रामीण सफाईकर्मियों का वेतन 10 हजार से 13 हजार किया और 2 वर्दी, पीएफ और इएफ की सुविधा दी। इतना ही नहीं नगरपालिकाओं में भी ठेका प्रथा खत्म करके सफाईकर्मियों को रोल पर रखने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार अंत्योदय की सरकार है जिन्होंने गरीबों का हक दिया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत के मुख्य सलाहकार रघुमल भट्ट ने किया। हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत की ओर से बड़ी माला पहनाकर मुख्य अतिथि व अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के संयोजक जोगिन्द्र वाल्मीकि ने मांग पत्र पढ़ा और सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर हरियाणा वाल्मीकि महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष यशवीर बेदी ने अतिथियों का स्वागत किया। 
इस मौके पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग निगम की चेयरमैन निर्मला बैरागी, हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग के उप चेयरमैन कृष्ण कुमार, सदस्य मोहन लाल बग्गल, आजाद सिंह, पूर्व भाजपा अध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, रमेश कश्यप, भाजपा नेता अशोक सुखीजा, शमशेर नैन, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, मनीष गर्ग, केशकला बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, भाजपा के जिला महामंत्री राजबीर शर्मा उपस्थित रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...