घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
गांव ऊंचासमाना में पैसे के लेन-देन को लेकर मैसोरे भाईयों में झगड़ा हो गया। जिसमें 30 वर्षीय व्यक्ति की
गांव ऊंचासमाना में पैसे के लेन-देन को लेकर मैसोरे भाईयों में झगड़ा हो गया। जिसमें 30 वर्षीय व्यक्ति की
मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौप दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव ऊंचासमाना में पैसे के लेन-देन को लेकर 15 अक्तुबर को दो मौसरे भाई सुरेश व रामनिवास में झगड़ा हो गया था। जिसमें सुरेश को काफी चोटें आ गई थी। परिजनों के अनुसार रामनिवास ने सुरेश के परिजनों को भी धमकी दी हुई थी। बाद में सुरेश के फुफा ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जिसकी वीरवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौप दिया है। पुलिस ने ऊंचासमाना निवासी रामनिवास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी सिंद्वांत ने बताया कि गांव ऊंचासमाना में 15 अक्तुबर को दो मौसरे भाईयों में पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें सुरेश की मौत हो गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ऊंचासमाना निवासी रामनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गांव ऊंचासमाना में पैसे के लेन-देन को लेकर 15 अक्तुबर को दो मौसरे भाई सुरेश व रामनिवास में झगड़ा हो गया था। जिसमें सुरेश को काफी चोटें आ गई थी। परिजनों के अनुसार रामनिवास ने सुरेश के परिजनों को भी धमकी दी हुई थी। बाद में सुरेश के फुफा ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जिसकी वीरवार को उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौप दिया है। पुलिस ने ऊंचासमाना निवासी रामनिवास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी सिंद्वांत ने बताया कि गांव ऊंचासमाना में 15 अक्तुबर को दो मौसरे भाईयों में पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें सुरेश की मौत हो गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ऊंचासमाना निवासी रामनिवास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।