10000

Thursday, 30 November 2017

रात के अंधेरे मे रजिस्ट्रियों के खेल का खुलासा,

अधिकारीयों पर उठी उंगलिया, मचा हडकम्प
परिसर मे है दलालों कीे भरमार
घरौंडा : प्रवीण कौशिक 
रात के अंधेरे में रजिस्ट्रियों के खेल का खुलासा होने के बाद तहसील कार्यालय में आज दिन भर हडकंप मचा रहा । उपायुक्त करनाल  के आदेशों के बाद घारौंडा एसडीएम मोहम्मद इमरान रजा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसडीएम कार्यालय घरौंडा में बुधवार रात हुई रजिस्ट्रियों की जांच शुरू हो गई है । एसडीएम के अनुसार पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट होने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। दुसरी ओर  हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंदर कल्याण  कल्याण संज्ञान मे मामला इआने के बाद अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। बुधवार की देर रात तक तहसील कार्यालय के ई-दिशा केंद्र में रजिस्ट्री प्रकरण के बाद जिला प्रशासन में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है। जिला उपायुक्त ने एसडीएम मो. इमरान रजा के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन कर पूरे मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिए है। एसडीएम आदेशों की अनुपालना करते हुए पूरे घटनाक्रम की छानबीन शुरू कर दी है। साथ ही, एसडीएम ने बुधवार की रात में जितनी भी रजिस्ट्रियां हुई है, उन सभी फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया है।

एसडीएम ने  की पूछताछ
एसडीएम ने बुधवार रात ई-दिशा केंद्र में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से भी इस बारे में सवाल-जवाब किए है। इसके अतिरिक्त अन्य पहलूओं को लेकर भी कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। रजिस्ट्री प्रकरण को लेकर तहसील कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी सवालों के घेरे में आ चुके है।

गलत कार्य बर्दाश्त नहीं : विधायक

मिली जानकारी के अनुसार विधायक हरविंदर कल्याण  कल्याण ने भी रजिस्ट्री प्रकरण को गम्भीरता से लिया है। तहसील में देर रात तक रजिस्ट्रियों के मामले में संज्ञान लेते हुए विधायक कल्याण ने डीसी करनाल से फोन पर बात कर तुरंत मामले की छानबीन के निर्देश जारी किए है। विधायक हरङ्क्षवद्र कल्याण ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि तहसील कार्यालय में हुई पिछली रजिस्ट्रियों के रिकॉर्ड को भी तुरंत जांचा जाए। अगर कोई अनियमिताएं पाई जाती है तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ स त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

क्या है मामला : 
आपको बता दे बुधवार की रात को तहसील के स्थित पांच बजे बंद होने वाले ई-दिशा कें द्र की लाइटें चल रही थी। तहसील में कार्यरत कर्मचारी लोगों की रजिस्ट्री करने में जुटे हुए थे और रजिस्ट्री कराने वाले लोगों की लम् बी लाइनें लगी हुई थी। रजिस्ट्री कराने वाले लोग अपने नम्बर का इंतजार कर रहे थे। 
बताया जा रहा है कि बुधवार को रात लगभग आठ बजे तक लगभग पचास रजिस्ट्री हो चुकी थी। उसके बाद में भी रजिस्ट्री करने को धंधा चल रहा था। इतना ही नही, रजिस्ट्रियों के समय तहसीलदार मौके पर मौजूद ही नही थे। जबकि बिना तहसीलदार के रजिस्ट्रियां मुमकिन ही नही है। इस मामले की भनक लगते ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचें। मीडिया का कैमरा देख अधिकारियों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग मौके से खिसकते दिखाई दिए और कुछ ही देर में ई-दिशा केंद्र बंद दिखाई दिया। जिसको लेकर जिला उपायुक्त ने भी जांच का आश्वासन दिया था।
परिसर मे दलालों की भरमार
चर्चा रही कि तहसील कार्यालय मे दलालों की भी भरमार है जो लोगों को निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे लेकर सभी तरह के कार्य करवाने मे सक्षम बताये जाते हैं। ओर लोगों की जेबों पर डाका डालने का कार्य करते हैं। जो जोव का विषय है। 

मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम, घरौंडा।
तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। रात में हुई रजिस्ट्रियों को चेक किया जा रहा है। रजिस्ट्री करने में यदि कोई कोताही बरती गई है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अपने चेहतों को लाभ पहुंचाते हुए भ्रष्टाचार का कार्य कर रही है भाजपा--: तंवर

भाजपा नाकामयाब सरकार हुई साबित, हर वर्ग परेशान
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा कि पदमावति फिल्म को लेकर भाजपा सरकार ने मात्र राजनीति करने का काम किया है। सरकार की मंशा ठीक होती तो सैंसर बोडऱ् इस विवाद को उठने ही नहीं देता व समाज की भावनाओं को समझता। सरकार  देशवासियों की भावनाओं से खेलकर राजनीति करने का काम कर रही है। आज प्रदेशाध्यक्ष हल्के के कई गांव मे गये जहो उनका भारी स्वागत किया गया। घरौंडा मे अराईपुरा रोड पर हुये  भारी स्वागत से प्रदेशाध्यक्ष गदगद नजर आये । यहां उन्होने जनसभा को सम्बोधित किया। 

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक तंवर ने कहा है कि आर.एस.एस.व भाजपा मात्र झूठ के प्रचार की राजनीति कर रहे हैं। वे बृहस्पतिवार को करनाल जिले के अमृतपूर कलां गांव में पार्टी कार्यकर्ता मेहर सिंह राणा द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मेहर सिंह राणा ने डा.अशोक तंवर को पगड़ी बांधकर व चांदी के रथ से सम्मानित किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, मेहर सिंह राणा के द्वारा आयोजित जनसभा में उमड़ी भीड़ से गदगद हो उठे व उन्हें पार्टी का मजबूत सिपाही बताया। 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अवसरवादी नेताओं के लिए कोई जगह नहीं है। वे पार्टी कार्यकर्ता के मान सम्मान के लिए दिन रात तत्पर है। सोनियां गांधी जी व राहुल गांधी का ऐजंड़ा मात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान है। कार्यकर्ता हमारे परिवार का हिस्सा हैं। 


अशोक तंवर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी इस सरकार का आज तक का तीन लाख पिचेतर हजार करोड़ का सबसे बड़ा घोटाला है। प्रदेश की भाजपा सरकार गीता जयंति के नाम पर अपने चेहतों को टैंट, स्टाल लगवाकर, सौ रूपए की गीता छह सौ रूपए में बेचकर, मामूली से कलाकार को लाखों रूपए देकर अपने चेहतों को लाभ पहुंचाते हुए एक बड़ा भ्रष्टाचार का कार्य कर रही है। जिसके लिए जनता कभी भाजपा को माफ नहीं करेगी व प्रदेश में आगामी सरकार कांग्रेस की बनेगी व कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी ओर राहुल गांधी के मार्गदर्शन से मुख्यमंत्री बनेगा। भाजपा सरकार मे आज हर वर्ग मे रोष है । लोग परेशान हैं। उन्होने इसे नाकामयाब सरकार की संज्ञा दी। 
इस अवसर पर  कृष्ण शर्मा बसताड़ा, पंकज पुनिया,डा.सुनील पंवार, मनोज बेगमपूर, महाबीर गुप्ता, सतेन्द्र शर्मा बसताडा,जोगिन्द्र नली, जोगिन्द्र सिंह, यतिन्द्र राणा मंगल गढ़ी, धर्मपाल सिंह, जगदीश लालूपूरा, प्रहलाद राणा सहित भारी संख्या में लोग जनसभा में मौजूद थे।  

Tuesday, 28 November 2017

टाटा की कंपनी द्वारा अलार्म बजने से पहले जागो रे

सुरक्षा फ्री पायलट प्रोजेक्ट शुरू
आज के माहौल में लड़कियों सुरक्षित नही
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
टाटा की कंपनी द्वारा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के मद्देनजर अलार्म बजने से पहले जागो रे  सुरक्षा हर लडक़ी के लिए  करनाल में एक फ्री पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया । जिसमे लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर  सिखाने के लिए हरियाणा से 25000 लड़कियों का लक्ष्य रखा गया है और करनाल के 2500 लड़कियों का लक्ष्य रखा गया है इसके   करनाल के अलग-अलग स्कूल में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया और इस प्रोजेक्ट में करनाल से चैंपियंस एकेडमी ऑफ ताइक्वांडो के वरिष्ठ  प्रशिक्षको द्र्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिनमें मुख्य प्रशिक्षक विनोद सैनी ,मनीष कुमार, जोया , व पंकज कुमार ने प्रशिक्षण दिया इसकी जानकारी देते हुए विनोद सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में लड़कियों को आसान आसान टिप्स दिए गए हैं ।इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र धीमान, विनोद सैनी, संजीव गुप्ता चैंपियंस एकेडमी के चेयरमैन सुरेंद्र रोहिल्ला एडवोकेट व बाबा रामदास विद्यापीठ की पा्रधानचार्य श्रीमती नीलू आहूजा भी उपस्थित थे।
प्रशिक्षको ने बताया कि आज के माहौल में लड़कियों सुरक्षित नहीं है और कदम कदम पर ही ने आत्मरक्षा की जरूरत है और इस प्रशिक्षण के बाद लड़कियों में कितना तो कॉन्फिडेंस आ जाएगा कि उन्हें हर सिचुएशन को हैंडल करना आ  सके । इस प्रोग्राम के तहत करनाल से बाबा रामदास विद्यापीठ , जैन गल्र्स स्कूल , गवर्नमेंट गल्र्स स्कूल प्रेम नगर करनाल से 1500   लड़कियों ने भाग लिया और अगले सप्ताह एक  हज़ार लड़कियों को और प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि वैसे तो हम शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं फिर भी इच्छुक विद्यालय हमसे संपर्क कर सकते हैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं इस प्रशिक्षण के बाद सभी छात्राओं को टाटा  टी  समूह की तरफ से प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी प्रदान किए  गए ।

पत्रकारों ने देखी केजरीवाल पर आधारित एन इनसिगनिफिकेंट मैन फिल्म

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
17 नवंबर को देश के चुनिंदा सिनेमाघरों मे आखिरकार एन इनसिगनिफिकेंट मैन फिल्म रिलीज हुई।  जोकि दुनिया भर के फिल्म महोत्सव मे अवार्ड जीत चुकी है और देश मे रिलीज होने के बाद सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। अन्ना आंदोलन से देश भर मे भ्रस्टाचार के खिलाफ चलने वाली मुहिम को क्यों राजनीतिक पार्टी आम आदमी पार्टी बनना पड़ा और कैसे एक आम आदमी दिल्ली का मुख्यमंत्री बना उस पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन खुशबू रांका व विनय शुक्ला ने किया है जो 26-27 साल की उम्र मे 2011-12 मे दिल्ली आए और 400 घंटे के वीडियो फुटेज लिए जिसमे से 1 घंटे 36 मिनट की फिल्म बनाई है। फिल्म अप्रैल मे रिलीज होनी थी पर विपक्षी पार्टियों व राजनीतिक कारणों की वजह से इसे अनुमति नही मिली ओर फिर कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद इसको प्रदर्शित किया जा रहा है। हरियाणा के नजदीक चंडीगढ़ व दिल्ली मे ही ये प्रदर्शित हो रही थी, पर घरौंडा के गौरव गोयल, आम आदमी पार्टी करनाल से सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष,अनूप संधू करनाल लोकसभा अध्यक्ष व संगठन मंत्री और पानीपत के कुलदीप शर्मा ने मिलकर इस फिल्म का पानीपत मे 25 नवंबर को पार्टी व आम जनता के लिए इसका 1 शो शाम 4.30 बजे पानीपत के एक निजी सिनेमा घर मे रखवाया I 
जिसमे प्रवीण कौशिक, हरिकृष्ण आर्य, प्रशान्त कौशिक, विनोद पांचाल,,राम मेहर कौशिक,जगदीश आहूजा,जितेंद्र भूरा व अन्य पत्रकारों ने फिल्म को देखा। 
गौरव गोयल व अनुप संधू ने बताया कि पार्टी के अलावा करनाल, पानीपत,जींद,सोनीपत, कुरुक्षेत्र से भी काफी आम जनता फिल्म देखने पहुँची ।जिन्होंने फिल्म खत्म होने के बाद बताया की फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए कि कैसे देश को बदलने के लिए राजनीति बदलनी जरूरी है।
करनाल कार्यकारिणी से जिलाध्यक्ष अमित कुमार,जिला-उपाध्यक्ष जगदीप राणा, जिला मीडिया अध्यक्ष परविंदर सिंह, बलबीर नरवाल,,घरौंडा विधानसभा अध्यक्ष प्रेम सामरा, असंध विधानसभा अध्यक्ष अनिल पांचाल,शिराज राय गुप्ता करनाल विधानसभा संग़ठन मंत्री,,रजनीश सैन घरौंडा विधानसभा संग़ठन मंत्री,धर्मवीर सिंह इंद्री विधानसभा संग़ठन मंत्री,पानीपत कार्यकारिणी से ,आशीष जैन सोशल मीडिया अध्यक्ष,अनिल पांडेय पानीपत ग्रामीण  संगठन मंत्री,,पिंकी महिला अध्यक्ष पानीपत, ,रामफल संगठन मंत्री,दीपक बग्गा,अनिल हिंदुस्तानी शहरी संगठन मंत्री,,जींद से  जिलाध्यक्ष राजकुमार पहल,,सफीदों संग़ठन मंत्री भीम सिंह मलिक,अभिषेक,असीम शर्मा, अमित,हिमांशु, करण बहल, महेश पटेल आदि भी मौके पर मौजूद रहे। 

Friday, 24 November 2017

सही गलियों को तोड कर गलियां बनाये जाने से जनरोष


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगर मे आजकल पालिका द्वारा गलियों तोड कर नई गलियां बनाई जा रही है। जिसको लेकर लोगों मे रोष है। लोगों को कहना है कि कई गलिया सही हालातों मे होने के बाद भी उन्हे तोडा जा रहा है  जिसमे लाल टाईंले लगनी है। लोगों को कहना है कि विकास के नाम सरकारी पैसे का दुरूपयोग हो रहा है। जिसका सोशल मिडिया पर लोगों द्वारा जोरदार विरोध हो रहा है। मगर प्रशासन व सरकार इस ओर से आंखे मुंदे है।
समेश,हरीश, राम कुमार, नरेश, राजू, प्रवीन,वेद,सुशील व अन्य काफी संख्या मे सनातन धर्म मन्दिर के पास तोडी गई सडक के सम्बंध मे बताया कि यहां सडक व आसपास की गलियां बिल्कुल सही अवस्था मे है जिसे तोड कर दोबारा बनाया जा रहा है। इससे पहले नालों मे घटिया सामग्री का प्रयोग कर लीपापोती की गई है। इन दोबारा गलियों मे सिर्फ कुछ लाल टाईले लगनी है । इसी की आड लेकर सही सडकों व गलियों को तोडकर पालिका सरकार के पैसे को चूना लगा रही है।
चर्चा रही कि जो पुरानी टाईलें जो नगर मे लाखों की संख्या मे हो सकती है, ओर जो सरकारी सम्पति होती है उसे मिलिभक्ती के तहत अवैध कालोनियों मे लगाया जा रहा है। जबकी इसकी आक्शन होनी चाहिये ताकी सरकार के खाते मे पैसा आ सके। कहा जाता है कि अगर इस कार्य की जांच निष्पक्षता से की जाये तो करोडों को घोटाला सामने आने की सम्भावनाये हैं। क्योकि ऐसा कार्य कई वर्षों से चला बताया जाता है।

शहर में कुड़ेे के निष्पादन के लिए कूड़ेदान रखे गए हैं: सचिव

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा नगरपालिका के सचिव देवेन्द्र नरवाल के समय मे घरौंडा नगर पालिका को प्रथम स्थान मिला है वहीं प्रदेश भर मे तीसरे स्थान पर रहा है।  इसी कडी मे आज घरौंडा नगरपालिका द्वारा निर्देश जारी किए गए है कि शहर में कुड़ेे के निष्पादन के लिए कूड़ेदान रखे गए है। निर्देश पत्र में सचिव देवेंद्र नरवाल ने बताया है कि नगर के नागरिकों,ढाबा मालिकों, दुकानदारों, पट्रोल पंप मालिकों, शैलर मालिको आदि को निर्देश दिए जाते है कि वे कूड़े आदि के लिए कूड़ेदानों का प्रयोग करें। सचिव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत 4 जनवरी से ये सर्वेक्षण चलाया जा रहा रहा है। निर्देशों की पालना न करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

सचिव ने बताया कि घरौंडा को प्रथम स्थान दिलाने के लिये कर्मचारी जी तोड मेहनत मे लगे है  व जनता से भी सहयोग की अपील की जाती है। 

Thursday, 23 November 2017

अधिकारी लाए अपने व्यवहार में तबदीली, जनता को संतुष्ट ना करने पर अधिकारियों की होगी जवाबदेही:- मंत्री नायब सिंह सैनी

PARVEEN KAUSHIK

जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री ने 10 मामलों में से 6 मामलों का किया मौके पर निपटारा। 
करनाल 23 नवम्बर,
श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने व्यवहार में तबदीली लाए, जनता से तालमेल रखे, विकास कार्यों में तेजी लाए। अधिकारी आम जनता को संतुष्ट करें, यदि अधिकारी ऐसा भी नही कर सकते तो उनका कार्यालय की कुर्सी पर बैठने का कोई फायदा नही। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में आगाह किया कि यदि भविष्य में जनता खुले दरबारों में इतनी समस्याएं लेकर आएगे तो अधिकारियों की कारगुजारी पर संदेह होगा।
मंत्री नायब सिंह सैनी वीरवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मंत्री ने 10 मामलों में से 6 मामलों को मौके पर ही निपटान कर दिया और शेष 4 मामलों की पुन: जांच के लिए उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायत कर्ताओं की भारी भींड को देखते हुए अधिकारियों को सचेत किया कि अधिकारी अपने कार्यालयों में लोगों की शिकायत नही सुनते इसलिए लोगों को अपने समस्याओं के निराकरण के लिए खुले दरबारों में आना पड रहा है। बैठक में कई ऐसे मामले आए जिनका शिकायतकर्ताओं ने सीएम विंडों से निराकरण करवाने के लिए आवेदन किया था परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को समय पर न्याय नही मिल सका। बैठक में एक ऐसे ही मामलें में प्रेम नगर वासी नीरज आनन्द ने शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनके पिता का पेंशन व एरियर सम्बन्धित लेन-देन था, जिसका समय पर अधिकारियों ने कोई हल नही किया। इस न्याय के लिए वह हर उच्चाधिकारी के कार्यालय में गया परन्तु उनकी समस्या का कोई हल नही हुआ, अंत में जिला कष्ट निवारण की बैठक में मामला आने पर उन्हें आशा की उम्मीद नजर आई और आज उन्हें न्याय मिल गया। पीडित की आपबीती सुनकर राज्यमंत्री ने शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि इस पूरे मामले की डिटेल अगली बैठक में दें, यह मामला इतना लम्बा किस कारण से वह किसी अधिकारी के कारण हुआ है ताकि उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जा सकें। 
बैठक में बिजना गांव के जोगिन्द्र सिंह ने शास्त्री नगर वासी भगवान दास पर आरोप लगाया कि उन्होंने धोखाधडी से उनके प्लाटों पर कब्जा कर लिया तथा बिना उनकी मर्जी से किसी अन्य को बेच दिया, जब भगवान दास से प्लाट के पैसे मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। इस बारे पुलिस में रिपोर्ट की गई परन्तु इस मामले में पुलिस द्वारा भी कोई ठोस कार्यवाही नही की गई। फरियादी की बात सुनकर मंत्री ने कहा कि  पुलिस विभाग को प्लाट के सभी कागजात उपलब्ध करवाए, उच्चाधिकारी इस मामले की पुन: जांच करें। मंत्री ने इस मामलों को लम्बित रखने के आदेश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत ब्रांस के पंच जसविन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मीना कुमार व प्रवेश कुमार ने सरपंच कर्मचन्द पर विकास कार्यों में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया। जांच रिपोर्ट में बीडीपीओ ने मंत्री को बताया कि शिकायतकर्ताओं की मांग पर सामग्री का सैम्पल भरवाकर लैब में जांच के लिए भेजे गए है, सैम्पल जांच के बाद आगामी कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने इस मामले की जांच पूरी होने तक लम्बित रखने के निर्देश दिए। मंत्री ने एजेंडा से अलग दर्जनों लोगों की समस्याए भी सुनी और अधिकारियों को इन समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। 
इस मौके पर असंध के विधायक सरदार बख्शीश सिंह विर्क, नीलोखेडी के विधायक भगवान दास कबीरपंथी, भाजपा के जिला अध्यक्ष जगमोहन आनन्द, उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया, नगर निगम की आयुक्त डा0 प्रियंका सोनी, अतिरिक्त उपायुक्त निशांत कुमार यादव, समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों में कृष्ण गर्ग, योगेन्द्र राणा,दर्शन सहगल, मीना काम्बोज, रजनी चुघ, जगदेव पाढ़ा, जयपाल शर्मा, बलविन्द्र सिंह, दलबीर सिंह, जनक पोपली, रणबीर गोयत, अमन विर्क, कवलजीत मढ़ान, अमर ठक्कर, बीजेपी एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष  कृष्ण भुक्कल सहित भी उपस्थित रहे। 
बाक्स
मंत्री नायब सिंह सैनी ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई और करनाल को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में नम्बर वन बनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नगर निगम की टीम ने स्वच्छता ऐप डाऊनलोड करने की विधि के बारे में भी उपस्थित सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों को जानकारी दी।
बाक्स 
गुरू तेग बहादुर जी को दी श्रद्धांजलि।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में असंध के विधायक सरदार बख्शीश सिंह ने गुरू तेग बहादुर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरू तेग बहादुर ने हिन्दुओं की रक्षा करते हुए आज के दिन चांदनी चौक  पर अपनी शहादत दी थी, इस शहादत को जब तक सृष्टि रहेगी तब तक याद रखा जाएगा। 
बाक्स
सभी अधिकारी अपने कार्यालय में 11 से 12 बजे सुने लोगों की समस्याएं:-उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया
उपायुक्त डा0 आदित्य दहिया ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री को अवगत करवा कि जिला के सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में 11 से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याए सुनते है। उपायुक्त ने मंत्री को आश्वासन दिलाया कि इस कार्य को गंभीरता से लिया जाएगा, यदि कोई अधिकारी इस समय अवधि में कार्यालय से बाहर होता है तो वह अपनी जगह अन्य प्रतिनिधि को छोडकर जाएं ताकि लोगों को दिक्कत का सामना ना करना पडें।

घरौंडा के गंदे नाले के मामले को लेकर 25 से धरना होगा शुरू

गंदे नाले जिसको आज लोग खूनी नाले के नाम से पुकारने लगे 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक 

घरौंडा शहर के बीचोबीच बह रहे गंदे नाले जिसको आज लोग खूनी नाले के नाम से पुकारने लगे है। उस खूनी नाले के उपर सडक बनवाने की मांग को लेकर लम्बे समय से एक सामाजिक संस्था कॉलोनीवासियों के साथ प्रयास करता रहा है। लेकिन खूनी नाले की मांगों को लेकर प्रसाशन ने उन्हें केवल जूठे आस्वाशन दिए है। आज लम्बे समय के इंतज़ार के बाद संस्था के कार्यालय में इस समस्या को लेकर मीटिंग बुलाई गई जिसमें गन्दे नाले की समस्या को लेकर काफी समय तक विचार विमर्श चला। मीटिंग में गन्दे नाले के पास लगती कॉलोनीवासी भी मौजूद रहे। सभी की सहमति के बाद मीटिंग में गन्दे नाले के लिए एक बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है। मीटिंग के दौरान संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शहर के बीच बह रहे खूनी नाले की वजह से न जाने कितने जानवरों और एक 5 वर्र्षीय लड़के जतिन की जान जा चुकी है। प्रतिदिन वहाँ कोई न कोई पशु गिर जाता है। अब प्रशासन को जगाना बहुत जरुरी है ताकि आने वाले समय मे कोई अन्य इस खूनी नाले का शिकार न हो जाए। इसके लिए शनिवार यानी आने वाली 25 नवम्बर को इस मांग के लिए गन्दे नाले पर अनिश्चितकालिन धरना शुरू कर दिया जाएगा। 
संस्था सरंक्षक योगेंद्र शर्मा ने कहा कि 3 साल से खूनी नाले के लिए लड़ाई लडऩे के पश्चात भी अब तक प्रशासन का ना जागना बड़ा खेद का विषय है। और अब हम इसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे, जिसके लिए आज एलान कर दिया गया है। वही मोके पर मौजूद रहे प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आत्मजीत मान का कहना है 40 गाँव के किसानों का शहर में आने के लिए कोई मुख्य रास्ता मुहिया न कराना प्रशासन की एक अजीब विडम्बना है। किसानों को अनाज मंडी जाने के लिए दीपचंद मंडी से होकर गुजरना पड़ता है और जब वहाँ के गेट बंद कर दिए जाते है तो किसान अपने साधनों को इधर-उधर घूमते हुए अनाज मंडी में लेकर जाते है। 
इस दौरान कोर कमेटी के सदस्यों  बलदेव मंड, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश ने बताया कि अबकी बार आर-पार की लड़ाई एलान कर दिया गया है और जब तक नाले पर कार्य शुरू नही होगा तब तक यह धरना चलेगा। संस्था के सदस्य इस मौके पर मौजूद रहे। 

द सेंचुरी स्कूल, घरौंडा में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

रामकुमार राणा, सुभाष राणा, ज्योति रावल, एवं अनीता अरोड़ा को पुरस्कार 
घरौंडा: प्रवीण कौशिक


बीरवार को द सेंचुरी स्कूल, घरौंडा में स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जिसके अंतर्गत कक्षा नर्सरी से पाँचवी तक के विद्यार्थियों नें विभन्न प्रकार के नृत्यों से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा पहली ने गणेश वंदना से की । विभिन्न प्रकार के नृत्यों के गीतों में आई एम बार्बी गर्ल, छोटा बच्चा, पापा मेरे पापं आम के आम, गलती से मिस्टेक रहे। कक्षा नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों ने योगा करके सबको आश्चर्यचकित कर दिया । कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में 100त्न उपस्थिति पुरस्कार, गत वर्ष के सभी कक्षाओं के शैक्षणिक पुरस्कार, कक्षा दसवीं के 10 सीजीपीए प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का पुरस्कार, आल राउंडर पुरस्कार आदि प्रमुख रहे । आज के विशेष अवसर पर विद्यालय की स्व0 अनिल जिंदल ममोरियल हाउस ट्रोफी पर क्रिएटिव सदन ने जीत दर्ज की । सुभम चहल (10+2 हृरू) एवं गुंजन नागपाल (9ह्लद्ध) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया । 
विद्यालय के निदेशक आदित्य बंसल जी ने विद्यालय के स्टाफ संजय, पूनम, पृथ्वी, राजबीर, सुखबीर सिंह, कर्मबीर एवं वेदपाल जिन्होंने अपनी सेवाओं के 10 वर्ष पूरे किये, एवं 15 वर्ष पूरे होने पर रामकुमार राणा, सुभाष राणा, ज्योति रावल, एवं अनीता अरोड़ा को पुरस्कार व सम्मानित चिन्ह प्रदान  किये ।जो कि सभी के लिए एक गौरव का विषय है 7 इस विशेष दिवस पर अध्यापिकाओं में वनिता भूटानी, मीनू शर्मा, अंशु गुलाटी एवं आरजू ने अलग-अलग शैली के नृत्य प्रस्तुत करके अपनी खुशी व्यक्त की । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 करुणा अरोड़ा ने विद्यालय की गत वर्ष की उपलब्धियों से अवगत कराया । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती शशि बंसल, श्रीमती बिमलेश जिंदल एवं श्रीमती श्वेता जिंदल ने कार्यक्रम की शोभा बढाई ।

Wednesday, 22 November 2017

पदमावती फिल्म को लेकर रोष, दिया ज्ञापन

पदमावती फिल्म को लेकर रोष, दिया ज्ञापन
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
रानी पदमावती फिल्म को लेकर जहां देश भर मे इसका विरोध हो रहा है वहां उसी कडी मे आज घरौंडा क्षेत्र से काफी संख्या मे सभी बिरादरी के लोग आज सुबह नगर खेडे पर इक्ठे हुये ओर वहां से नगर भर मे  होते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होने एसडीएम इमरान रजा को ज्ञापन सोंपा। 
रणबीर राणा,मनदीप राणा,मोहर सिंह,टोनी, रंजीत, रिंकू,अतुल राणा, प्रदीप व अन्य युवाओ ने बताया कि संजय लीला भंसाली निर्मित फिल्म पदमावती मे महारानी पदमावती व अलाउद्दील खिलजी से जुडे तथ्यों को तोड मरोड कर पेश किया जा रहा है। रानी पदमावती राजा गंधर्व की बेटी थी।  जिसने अपने काल मे गरीबो की मदद व भलाई के कार्य किये। रानी पदमावती के रोल को इस फिल्म मे तोड मरोड कर पेश किया गया है। जिससे राजपूत समाज के साथ साथ सभी समाज की भावनाओं को  ठेस पहुंची है। हरियाणा मे इस फिल्म पर रोक लगाये जाने की मांग सर्व समाज ने की है।  
एसडीएम इमरान रजा ने बताया कि लगभग सभी समाज के लोग आज यहां रानी पदमावती फिल्म को लेकर रोष जताने आये थे आर इस फिल्म मे दिखाये गये रानी पदमावती के रोल को जो जोड मरोड कर पेश किये जाने पर ऐतराज जाहिर करते हुये ज्ञापन दिया है जिसे सम्बंधित अधिकारीयों तक पहुंचा दिया जायेगा।


Tuesday, 21 November 2017

उपमंडल घरौंडा में द सेंचुरी स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम पुरस्कार


स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2018 के तहत
घरौंडा में द सेंचुरी स्कूल ने प्राप्त किया प्रथम पुरस्का



घरौंडा: प्रवीण कौशिक
भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन सर्वेक्षण 2018 के तहत उपमंडल घरौंडा में द सेंचुरी स्कूल घरौंडा  ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है ।  मिशन के तहत नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ स्कूल ,कालेज स्तर पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी । यह मिशन भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 अभियान चलाया हुआ था । जिसका परिणाम दिनांक 20 नवम्बर 2017 को घोषित किया गया था। 
 इस मौके पर  एस.डी. एम. इमरान रजा घरौंडा व देवेन्द्र नरवाल घरौंडा सचिव नगरपालिका ने स्कूल प्रधानाचार्य  डॉ. करुणा अरोड़ा को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर स्कूल को सम्मानित किया।  इस मोके पर स्कूल निर्देशक आदित्य बंसल ने पूरे स्कूल के अध्यापकगणों का व सफाई कर्मचारियों का धन्यावाद किया । इस अभियान को सफल बनाने में रामकुमार, ज्योति रावल व सुभाष जुनेजा ने भी अहम् योगदान दिया । इन सभी का स्कुल प्रधानाचार्य डॉ करुणा अरोड़ा ने धन्यवाद I

Monday, 20 November 2017

डिपो होल्डर से परेशान उपभोक्ता, दुव्र्यहार की शिकायत

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरोंडा के एक डिपो होल्डर द्वारा उपभोक्ताओं को सामान न देने व दुव्र्यहार की शिकायत का मामला सामने आया है। 
मिली जानकारी के अनुसार एक  डिपो होल्डर द्वारा उपभोक्ताओं को कम सामान के साथ साथ दुव्र्यहार की शिकायत जिला खाद्य आपुर्ति नियंत्रक का की गई है। एक सामाजिक संस्था द्वारा शिकायत मे बताया गया है कि कुछ उपभोक्ताओं द्वारा संस्था को फोन पर डिपो होल्डर की कारस्तानियों के बारे मे जानकारी दी कि ये उपभोक्ताओं के साथ दुव्र्यवहार के साथ साथ न तो उपभोक्ताओं की पर्ची देता है ओर सामान भी कम देता है। जब संस्था के प्रतिनिधियों मा० योगेन्द्र शर्मा, वेद प्रकाश , प्रवीन वर्मा, पीरू जगपाल व अन्यों ने डिपों होल्डर से बात की तो उसने गल्ती स्वीकाते हुये भविष्य मे ऐसा न करने के लिये माफी मांगी व कसम खाई।

स्पीड ब्रेकर न होने से हो रहे हैं हादसे, प्रशासन ने की आंखे बंद

घरौंडा: प्रवीण कौशिक 
ह्यमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट ने मांग की है कि इस ओर तुरंत ध्यान देकर स्पीड ब्रेकर लगाये जायें।


 



नगर के मित्रगण चौक पर नगर के पांच रास्ते आकर मिलते हैं। वहां मोड पर कब कोई हादसा हो जाये, कहा नही जा सकता। इस मोड पर पांचों तरफ से दिन भर मे हजारों लोगोंं का आना जाना लगा रहता है। साथ ही मोड पर नालों पर जाल न होने के कारण कई बार वाहन नाले मे भी गिर जातेे हैं। मगर नगरपालिका प्रशासन इस ओर से आंखे बंद किये किसी बडे हादसे की इंतजार कर रहा है। यहां दुकानदारों ने बताया कि कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया मगर कोई कार्यवाही आज तक नही की गई। सामाजिक कार्यकर्ता वेद प्रकाश व प्रवीन वर्मा ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले लिखित मे नगरपालिका को यहां  पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग को लेकर पत्र दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई। 
साथ ही यहां बनाये गये नाले मकानों की दुकानों के साथ ही बिना दीवार की ओर कोई स्पोट दिये बना दिये जिसके कारण मकानों मे सील रहती है। इस ओर से प्रशासन ने आंखे बंद कर रखी है। शायद किसी बडे हादसे की इंतजार मे है प्रशासन। यहां से फाटक की ओर से लगभग 40 गांव के लोगों का आना जाना रहता है जिसके कारण ये चौक व्यस्त रहता है।  

झांसीे की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया

घरौंडा: प्रवीण कौशिक

पटवारी मोहल्ला स्थित मित्रगण चोंक पर सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओ ने झांसीे की रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया और प्रतिमा पर फूल समर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के शहरी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वेद प्रकाश सेठी ने कहा कि हम देश को आजाद कराने के लिए रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान को हम कभी नही भूलेंगे और इसी तरह देश पर जान न्यौछावर कर देने वाले शहीदो का मान-सम्मान करते रहेंगे। हम सभी को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के प्रत्येक कार्य मे अपना योगदान देकर समाज का नाम ऊँचा करना चाहिए। इस मौके पर संस्था के कार्यकर्ता प्रवीन वर्मा, रितु आर्य, कोमल, आयुषी, अविका, जसवंत वर्मा, दीपक गुप्ता, विक्की व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

घरौंडा के सैंचुरी स्कूल के विज्ञान संकाय के 17 विद्यार्थियों का चयन




घरौंडा : प्रवीण कौशिक
पंजाब यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित 6वां डीएसटी इंस्पायर इन्टरशिप कैम्प  पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में घरौंडा के सैंचुरी स्कूल के विज्ञान संकाय के 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ है । इस सेमिनार में लगभग 500 विद्यार्थी भाग लेंगे।  बड़े गर्व का विषय है कि पूरे हरियाणा से इस सेमिनार में प्रतिभागिता के लिए केवल दो विद्यालयों का एवम करनाल जिले से केवल द सैंचुरी स्कूल का चयन हुआ है। विद्यालय के इस सम्मानित चयन से सभी विद्यार्थियों एवम अध्यापकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। विद्यालय की दो अध्यापिकाओं के नेतृत्व में होनहार 17 विद्यार्थियों की टीम ये 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक प्रशिक्षण शिविर हिस्सा लेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में द सैंचुरी स्कूल निरंतर आगे बढ़ कर बुलंदियो को छू रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री आदित्य बंसल एवम विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ करुणा अरोड़ा ने सभी विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों के अथक प्रयासों एवम अध्यापकों के उचित मार्गदर्शन की भूरी-भूरी प्रशंसा की व विद्यार्थियों के जीवन में आगे आने वाली सभी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया।

Sunday, 19 November 2017

रानी पदमावती फिल्म को लेकर राजपूत बिरादरी की बैठक, रोष

घरौंडा: प्रवीण कौशिक
नगर खेडे के प्रांगण मे आज रानी पदमावती फिल्म को लेकर राजपूूत समाज के इलावा अन्य समाज के लोगों मे गहरा रोष पाया गया।  आज हुई बैंठक मे निर्णय लिया गया कि सभी समाज के लोग क्षेत्र के हजारों लोगों के साथ एसडीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करेंगे। 
ज्ञात रहे कि देश भर मे राजपूत समाज, रानी पदमावती के चरित्र का भ्ंासाली द्वारा निर्मित फिलम मे  तोड मरोड को पेश किये जाने से, खफा है। इसी को लेकर समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोग भी इस फिल्म पर रोक की मांग कर रहे है। 
आज की इस मिटिंग मे अगली कार्यवाही के लिये रूपरेखा तैयार की गई । व समाज के सभी लोगों मे रोष पाया गया । आज की इस मिटिंग मे सैकडों लोगों ने भाग लिया। मिटिंग मे अजय राणा, कुलदीप राणा,मुकेश राणा,रिंकू राणा, विकास राणा, मोहर सिंह, वीर सिंह, अतुल राणा, प्रशान्त, अमित गुप्ता, विवेक राणा, संदीप राणा व अन्य मौजूद रहे। 


दीपेन्द्र हुड्डा -भाजपा एकमात्र ऐसी सरकार है, जिसने विकास को बढ़ाने की बजाए उसे पीछे धकेलने का काम किया





दीपक त्यागी द्वारा आयोजित विशाल जन चेतना सम्मेलन पूंडरी मे
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा के पुत्र व रोहतक के लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा है कि आज तक भाजपा एकमात्र ऐसी सरकार है, जिसने प्रदेश के विकास को बढ़ाने की बजाए उसे पीछे धकेलने का काम किया है। वे रविवार सांय घरौंडा विधानसभा के गांव पूंडरी में जिला परिषद सदस्य व युवा कांग्रेस के सोशल मिडिय़ा के प्रदेश प्रभारी दीपक त्यागी द्वारा आयोजित विशाल जन चेतना सम्मेलन में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा ने उमड़ीभीड़ से गद्गद होते हुए रैली के आयोजक दीपक त्यागी की पीठ थपथपाते हुए कहा कि सम्मेलन में वास्तव में दिल से ताकत लगाने का काम किया है। दीपेन्द्र हुड्डा ने बोलते हुए कहा कि इस समय कुछ अफसर सरकार को खुश करने के लिए गलत नीयत से उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ साजिश रच उनके खिलाफ झूठे मुकद्दमें बना रहे हैं, लेकिन वे उन्हें मंच के माध्यम से आगाह कर चेताना चाहते हैं कि उन्होंने अपने पास ऐसे अधिकारियों के लिए दो रंग की डायरी लगा रखी हैं, जिसमें एक गुलाबी व दूसरी लाल है। अब ऐसे अधिकारी तय कर लें कि उन्होंने अपना नाम किस डायरी में दर्ज कराना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांगे्रस की प्रदेश सरकार ने अपने दस साल के राज में सोलह सौ करोड़ रूपए बिजली बिल माफ किए व प्रदेश में बिजली उत्पादन के लिए चार नए प्लांट लगाए। लेकिन भाजपा सरकार के पास ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, बल्कि लोगों के खिलाफ झूठे मुकद्दमें दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जा रहा है। उनकी सरकार ने प्रदेश के किसान का कोपरेटिव ब्याज गयारह प्रतिशत से जीरो प्रतिशत किया, उनकी सरकार ने बारह से पन्द्रह प्रतिशत तक की किसान के समर्थन मूल्य में बढ़ौतरी की थी, जबकि मौजूदा सरकार मात्र दो से चार प्रतिशत तक सिमटी हुई है। उन्होंने कहा कि इनैलो की दुकान बंद हो चुकी है, वभाजपा का आगामी चुनाव में सुपड़ा साफ हो जाएगा। इस अवसर पर दीपक त्यागी ने दीपेन्द्र हुड्डा व युवा कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कूंडू को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने गदगद होकर दीपक त्यागी को अपने कंधे पर उठा लिया। रोहतक सांसद ने कांग्रेस सरकार आने पर रैली के आयोजक दीपक त्यागी को पूरा सम्मान देने की बात कही व पूंडरी गांव व अपने पैतृक गांव सांगी को समान बताया व कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट व अन्य सुविधाएं देने की बात कही। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कूंडू ने भाजपा को झूठी व धोखेबाज सरकार बताया। जन चेतना सम्मेलन के आयोजक दीपक त्यागी ने कहा कि प्रदेश का पूरा युवा कांग्रेस व दीपेन्द्र के साथ है, जिसकी झलक सामने है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कूंडू, जन चेतना सम्मेलन के आयोजक दीपक त्यागी, नैनपाल राणा, सुरेन्द्र नरवाल, रघुबीर संधू, दीपक खटखड़, चाणक्य पंडित, अभिषेक शर्मा, कुलदीप स्टौंडी, पोलू शर्मा, सुशील शर्मा, मुन्ना त्यागी, सुरेश प्रधान, नाजीम मुंढोगढ़ी, अनिल हरिसिंहपूरा, सुशील अलीपूरा, शीसन अलिपूरा, अमित कश्यप सहित अन्य मौजूद थे।


Wednesday, 15 November 2017

रिफाइनरी के सीआईएसएफ कॉम्पलेक्स में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता

14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलने वाली
ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
रिफाइनरी   : राजपाल प्रेमी 


रिफाइनरी के सीआईएसएफ कॉम्पलेक्स में आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न स्कूलों के खिलाडिय़ों ने अपना दमखम दिखाया। जिससे दर्शकों को बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले और उन्होंने खेलों का लुत्फ उठाया। विजेता प्रतिभागियों व टीमों को समापन के दौरान ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। 
बुधवार को पीआरपीसी द्वारा सीआईएसएफ के मैदान 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक चलने वाली ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दूसरे दिन विभिन्न वर्गो की दौड़, लोंग जम्प, डिस्क्स थ्रो, हाई जम्प, खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल गेम करवाए गए। 
महिला वर्ग में अंडर-12 की 100 मीटर दौड़ में जीजीएचएस गगसीना की पूजा ने पहला स्थान हासिल किया। लोंग जम्प में नौलथा स्वीति शिक्षा सदन ने प्रथम स्थान लिया। खो-खो प्रतियोगिता में जीपीएस मनाणा ने जीत हासिल की। अंडर-14 में 100 मी. व 200 मी. दौड़ में जीजीएसएस सालवन की ज्योति ने पहला स्थान हासिल किया। लोंग जम्प में गीता पब्लिक स्कूल की अंकिता पहले पायदान पर रही। खो-खो में जीएसएसएस मनाणा विजयी रहा। वहीं अंडर-17 में 400 मीटर में, आरएसएसएस बालरागड़ान की प्रेरणा, लोंग जम्प में जीएसएसएस सालवन की रीना रानी, डिस्कस थ्रो में जीएसएसएस की प्रिंयका ने फस्र्ट पॉजिशन हासिल की। जबकि अंडर-19 लोंग जम्प में पूनम व हाई जम्प में जीजीएसएस सालवन की सविता देवी ने पहला स्थान पाया। कबड्डी में करहंस ने सिवा को पटखनी दी। 
इसी प्रकार, पुरूष वर्ग में अंडर-12 की 100मीटर रेस में नौलथा के साहिल व लोंग जम्प में मतलौडा के अंकुश ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-14, 200मीटर रेस में बापौली के सुमित व लोंग जम्प में बलाह के प्रदीप ने प्रथम स्थान लिया। अंडर-17, 100मीटर रेस में सालवन के भीम सिंह, 400मीटर में बालरागडान के मनीष कुमार ने जीत हासिल की। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में राजकुल बालरागड़ान ने जीपीएस बालरागड़ान को हराया। अंडर-19 में 800मीटर दौड़ में बालरागड़ान के सचिन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया। 
व्यवस्थाएं हुई दुरूस्त-
रिफाइनरी के सीआईएसएफ मैदान में खेलों के दौरान पीने के पानी संबंधी दिक्कते खिलाडिय़ों के सामने आए थी। मामला अखबारों की सुर्खियों में आने के बाद रिफाइनरी खेल प्रबंधन हरकत में आया और व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया गया। प्रबंधन की ओर से पानी की उचित व्यवस्था करते हुए जगह-जगह पर पानी के कैम्पर रखें गए थे। 
इस मौके पर महाप्रबंधक आन्नद प्रकाश शर्मा, जीएम जे ए एन कुरेरा, पीआरओ डीसी वर्मा, स्वाती चढ्ढा,आर एन मिढ्ढा, जोगिन्द्र सिंह, जगबीर व अमन कुमार मौजूद रहे। ,


कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला 
कोहंड: प्रवीण
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के नाम पर लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम के आयोजकों ने कपिल शर्मा के शो के बड़े-बड़े होर्डिंग पानीपत व उसके आस-पास के क्षेत्रों में लगाए थे। जिसमें शो का समय 14 नवंबर शाम 7 बजे लश ग्रीन गार्डन कोहंड में तय किया था। आयोजकों ने करीब एक सप्ताह पहले ही टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी थी। कपिल शर्मा के शो के नाम पर हुई ठगी से प्रशंसकों में रोष दिखाई दिया और उन्होंने आयोजकों व लश ग्रीन मालिक के खिलाफ जमकर बवाल काटा। मौके पर मौजूद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे कपिल शर्मा का शो देखने के लिए जैसे ही पानीपत व आस-पास के क्षेत्र से दर्शक कोहंड के समीप लश ग्रीन गार्डन पहुंचने लगे तो वहां पर पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल को देखकर हैरान रह गए। दर्शकों ने शो के बारे में पूछा तो पुलिस ने बताया कि शो के नाम पर उनके साथ धोखा हुआ है। धीरे-धीरे दर्शकों की भीड़ जमा होती गई और पुलिस उनको समझाती रही। कोई हंगामा ना हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया। पानीपत क्षेत्र से आए जितेंद्र, साहिल नागपाल, पूजा ने बताया कि उन्हें पानीपत में होर्डिंग्स देखकर आनलाइन टिकट बुक की थी।
बुकिंग के लिए रखी गई तीन कैटेगिरी
फ्राड आयोजकों ने बु¨कग के लिए तीन कैटेगिरी में टिकटों की बु¨कग की गई थी। पहली कैटेगिरी में एक व्यक्ति के लिए 800 रुपए, कपल के लिए 1200 रुपए व फुल फैमिली के लिए 2000 रुपए का रेट तय किया गया था। टिकटों की बु¨कग के लिए ऑनलाईन व फोन की सुविधा दी गई थी। प्रशंसकों ने बताया कि ज्यादातर लोगों ने शो के लिए फोन पर ही बु¨कग करवाई है और सबसे ज्यादा कपल टिकटों की बु¨कग की गई है। साथ ही टिकट होम डिलवरी की भी सुविधा ग्राहकों के लिए मुहैया करवाई गई थी। टिकट मिलने के बाद है पैसे देने होते थे।
शो की सूचना मिलते ही हरकत में आया एक्साईज विभाग
लश ग्रीन के मालिक संदीप कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को उन्हें करनाल एक्साइज विभाग से फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि आपके यहां कपिल शर्मा शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसका खर्चा करीब 10 लाख रुपए बताया जा रहा है। जिसके लिए आप एक्साइज विभाग को 2 लाख, 80 हजार रुपए जमा करवाएं। जब संदीप ने कहा कि उनके यहां पर कोई भी कार्यक्रम नही है तो शाम को ही कुछ अधिकारी गार्डन में जांच के लिए आए और पड़ताल करने के बाद वापस लौट गए। मंगलवार सुबह वे खुद एक्साईज विभाग व जिला उपायुक्त को मिलकर आए और लिखित में अपना स्पष्टीकरण दिया तथा पूरे मामले की सूचना घरौंडा पुलिस को दी।
नौ नवंबर को आया था फोन
लश ग्रीन के संदीप के मुताबिक उनके पास नौ नवंबर को फोन आया था कि वह आपके यहां कार्यक्रम करवाना चाहते हैं। 12 नवंबर को आकर आपकी पेमेंट कर देंगे। कार्यक्रम 14 नवंबर को आयोजित होना है। पानीपत में लगे हॉर्डिंग्स देखकर आयोजकों से संपर्क किया तो उनका फोन नहीं मिला।
वर्जन-
लश ग्रीन में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो की अफवाह की शिकायत गार्डन के मालिक ने थाने में दी थी। एतिहातन गार्डन के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। यदि किसी प्रशंसक की कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
-हरजिंदर सिंह, थाना प्रभारी घरौंडा

Tuesday, 14 November 2017

महिला मोर्चा की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी श्रीमती महिंद्रा चौहान की अध्यक्षता में हुई

PANIPAT-PARVEEN KAUSHIK

 बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सोनी जी, प्रदेश कार्यकारिणी मोना शर्मा व नूरजहां मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में पूर्णता महिला मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया व सभी मंडलों के प्रभारी का चयन किया गया। महिला मोर्चा के अध्यक्षो को उनके उच्चतम कार्य के लिए सम्मानित भी किया गया। 6 दिसंबर अंबेडकर निर्वान दिवस के समरसता कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।
सोनी जी अपने संबोधन भाषण में भाजपा के संगठन की विशेषताओं का वर्णन किया। महिला शक्ति को नमन करते हुए उन्होंने धर्म का ध्वजा अवरोहण
 में महिला योगदान के बारे में बताया। भाजपा कार्यकर्ता किसी पद के लिए कार्य नहीं करता उस पर पूरे संगठन की जिम्मेदारी है हम सबको तालमेल से कार्य करके ही अपने मोर्चे को आगे बढ़ा सकते हैं और अपने संगठन की शक्ति को बढ़ा सकते हैं। नेतृत्व का विकास कर ही अपनी बात को सब से मनवा सकते हैं। 
डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा सभी नारी हाथ मिलाकर एक साथ चले तो भारत अखंड है हम सब  को हमारे प्रधानमंत्री के नव भारत निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना है नारी को अपनी शक्ति पहचाननी चाहिए। हमें खुद में बदलाव लाना है स्वयं में बदलाव लाते हैं देश में बदलाव आ जाएगा।
 बैठक में महामंत्री बेला भाटिया, डॉ सीमा शर्मा, सह मीडिया प्रभारी सुनीता स्वाच जिला उपाध्यक्ष अनीता कपूर, महक दीवान, मंजू भोरीया, रेखा तनेजा, प्रोमिला लठवाल सचिव- निशा बंसल, कृष्णा पंडित, कुसुम शर्मा, नीलम नागपाल, रेनू चौहान, शहरी मंडल अध्यक्ष संतोष ठककर, तहसील मंडल इंदु कुकरेजा, महामंत्री अलका शर्मा, कृष्णपुरा मंडल मीनू शर्मा, महामंत्री शामली और सुषमा, समालखा ग्रामीण अध्यक्ष सीमा शर्मा, बबैल मंडल अनीता चावला,  इसराना मंडल लखपति, महामंत्री चं‍द्रपति, सुमन भल्ला आदि उपस्थित रहे।

कंबल के ढेर के नीचे दबने से यूपी प्रवासी श्रमिक की मौत -- दहेज के लिए विवाहिता से दुष्कर्म की चेष्टा

कंबल के ढेर के नीचे दबने से यूपी प्रवासी श्रमिक की मौत 
पानीपत।
 जिला के गांव नौल्था के पास स्थित एक कंबल फैक्टरी में श्रमिक की कंबलों के ढेर के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १९ वर्षीय शिवम पुत्र रामचंद्र मौर्य मूल निवासी जिला बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी गांव सिवाह, पानीपत के गांव ङाट्टीपुर स्थित टेक्सटाइल फैक्टरी में काम करता था। सोमवार की रात को शिवम अपने मित्र से मिलने के लिए गांव नौल्था स्थित कंबल फैक्टरी गया था। रात अधिक होने के कारण शिवम कंबल ओढकर सो गया। इससे अनजान श्रमिक, शिवम के उपर मशीन से तैयार होकर निकल रहे कंबल डालते चले गए। मंगलवार की सुबह जब कंबलों की पैकिंग शुरू हुई तो शिवम कंबलों के ढेर के नीचे मृत हालत में मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिवम के शव की जांच की। पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद शिवम के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने शिवम के परिजनों के बयान दर्ज किए और पोस्टमार्टम के बाद शिवम का शव उन्हें सौंप दिया। समाचार लि ो जाने तक पुलिस ने शिवम की मौत के मामले में केस दर्ज नहीं किया था। पुलिस ने बताया कि शिवम की मौत के मामले जांच की जा रही है। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि शिव की मौत दम घुटने से हुई है।

दहेज के लिए विवाहिता से दुष्कर्म की चेष्टा 
-पति समेत चार लोगों पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की 
पानीपत।
थाना समाल ाा पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर उसके जेठ के  िालाफ दुष्कर्म की चेष्टा करने के आरोप में और उसके पति, सास, सुसर व जेठ पर दहेज एक्ट, मारपीट, हत्या की धमकी देने समेत सात आपराधिक धाराओं में मंगलवार को केस दर्ज किया है। पुलिस ने विवाहिता की मेडिकल जांच करवाई और उसके बयान दर्ज कर केस की जांच शुरू कर दी है। विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की ढाई साल पहले मौत हो गई थी। वहीं उसका विवाह देवर के साथ कर दिया गया। विवाहिता ने आरोप लगाया कि विवाह होने के साथ ही सुसराल वालों ने उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर जेठ ने उसके साथ दुष्कर्म करने की चेष्टा की। जबकि सुसराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस केस की जांच कर रही एएसआई योगेश कुमार ने बताया कि विवाहिता के केस की जांच शुरू कर दी गई है। उसके सुसराल वालों को नोटिस जारी किया गया है। पुलिस की जांच में जो भी आरोपित दोषी पाया जाएगा उसके  िालाफ स त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।



घर में लगे पेड पर फंदे पर लटका मिला युवक का शव

घर में लगे पेड पर फंदे पर लटका मिला युवक का शव 
पानीपत। 
सिटी पानीपत की जावा कालोनी में २५ वर्षीय नरेश पुत्र मोहन लाल का शव मंगलवार की सुबह उसके ही घर के अंदर लगे पेड पर फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। जांच के बाद पुलिस ने नरेश के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि नरेश अविवाहिता था और सोमवार की रात को किसी कार्य से घर से निकला था। वहीं परिजनों के सो जाने के बाद नरेश घर वापस लौटा। वहीं मंगलवार की सुबह जब परिजन उठे तो नरेश का शव घर के आंगन में लगे पडे पर बंधी रस्सी पर लटका मिला। पुलिस ने नरेश के परिजनों के बयान दर्ज किए और पोस्टमार्टम के बाद नरेश का शव उसके परिजनों को सौंप दिया। इधर, पुलिस नरेश की मौत के मामले को आत्महत्या मान कर जांच कर रही है। परिजन भी नरेश की मौत के मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस ने आईपीसी की धारा १७४ के तहत कार्यवाही कर नरेश की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। 


नाले की गाद में फंसे युवक की सिविल अस्पताल में मौत 
-जन सेवा दल के स्वयं सेवियों ने युवक को नाले से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया था
पानीपत। सिटी पानीपत में मंगलवार के तडके नागरिकों ने गुरूद्वारा लालो जी के पास गंदे नाले में एक युवक को पडे दे ाा। वहीं नागरिकों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। युवक नाले में गाद में फंसा हुआ था। इस दौरान जन सेवा दल के स्वयं सेवक मौके पर पहुंचे और युवक को नाले से बाहर निकाला। युवक को तत्काल पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतक की शिना त के लिए उसके कपडों की तलाशी ली, लेकिन उसके पास ऐसा कोई कागजात नहीं मिला जिससे उसकी शिना त हो सके। पुलिस ने जांच के बाद युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में र ावा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की उम्र करीब २३ साल है और उसकी शिना त नहीं हुई है। पुलिस अज्ञात युवक की मौत के सही कारण जानने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। इधर, जन सेवा दल के स्वयं सेवी चमन लाल गुलाटी ने बताया कि युवक नाले की गाद में फंसा हुआ था। सुबह जब लोग सैर के लिए निकले तो उन्होंने युवक को नाले में दे ा कर घटना की जानकारी उन्हें दी थी। जब युवक को नाले से निकाला गया तब वह बेहोशी की हालत में था। वहीं पुलिस ने मृतक युवक की शिना त के प्रयास तेज कर दिए है। 

रक्तदान शिवर में 118 टीचरों व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया



  राजकीय कॉलेज के एनसीसी कैडेट रस्साकस्सी में प्रथम 
इसराना। 
राजकीय कॉलेज गांव इसराना के एनसीसी कैडेटों ने कुरूक्षेत्र में आयोजित दस दिवसीय कैंप में विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते है। मंगलवार को कॉलेज पहुंचने पर विजेता कैडेटों का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं कॉलेज में कैडेटों ने पौधारोपण भी किया। एनसीसी के एएनओ डॉ. केके शर्मा ने बताया की कुरूक्षेत्र के गांव कमिपल में आयोजित एनसीसी के दस दिवसीय कैंप में कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने ममता ने २०० मीटर रेस में गोल्ड मेडल, १०० मीटर रेस में सिल्वर, रोहित ने १०० मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता है। उन्होंने बताया कि रस्साकस्सी में राजकीय कॉलेज की टीम ने गोल्ड मेडल जीता है। वहीं विजेता एनसीसी कैडिटों का कॉलेज के उप प्राचार्य अंबरीश अत्री, एएनओ डॉ. केके शर्मा, प्राध्यापक दलजीत कुमार व यशपाल ने स मानित किया। वहीं एसीसी कैडिटों ने अन्य छात्रों के साथ मिल कर कॉलेज में पौधे रोपे और पौधों की जवान होने तक दे ाभाल करने का संकल्प लिया। 



 रक्तदान शिवर में 118 टीचरों व विद्यार्थियों ने रक्तदान किया 
इसराना। 
गीता इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को लायंस क्लब पानीपत ग्रेटर व पानीपत रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ११८ शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मानवता हित में रक्तदान किया। दान में मिला रक्त रेडक्रास सोयाइटी के ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। वहीं रक्तदान शिविर का शुभारंभ गीता इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एसपी बंसल ने करते हुए कहा कि रक्तदान करने से जहां रक्तदाता का शरीर स्वस्थ्य रहता है, वहीं उसके शरीर की रोग से लडने की शक्ति बढती है। रक्तदाता का मोटापा, शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग से बचाव होता है। कॉलेज के वाइस चेयरमैन अंकुश बंसल ने कहा कि दान में मिल रक्त से रोगियों व हादसों में शिकार लोगों की जान बचाई जाती है। इसके मद्देनजर मानवता के नाते हर स्वस्थ्य नागरिक को रक्तदान करना चाहिए। रेडक्रॉस सोसाइटी पानीपत की डॉ. पूजा सिंघल ने शिक्षकों व विद्यार्थियों, लायंस क्लब के पदाधिकारियों, सदस्यों को रक्तदान से शरीर होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ्य नागरिक हर छठे माह रक्तदान कर सकता है। शिविर में बांग्लादेश, नेपाल के विद्यार्थियों ने भी रक्तदान कर पुण्य कमाया। वहीं कॉलेज प्रशासन की ओर से रक्तदाओं को स मानित किया गया। इस अवसर पर गीता बंसल, नेहा बंसल, राज गोयल, नीलम अग्रवाल, सीमा जैन, शोभा सिंगला, वीणा गोयल, सरोज गुप्ता, राज बाला गुप्ता, डॉ. प्रेरणा डाबर, प्रिंसिपल डॉ. मनोज कुमार, दीपक जुनेजा, मंजीत घनघस, पंकज, नवनीत वर्मा, रवि मलिक, कपिल सैनी आदि उपस्थित रहे। 

गोदाम में फोर क्लोजर के नीचे आई बच्ची, खानपुर पीजीआई में मौत

-बच्ची के पिता का आरोप-गोदाम मालिक ने जबरन समझौते पर हस्ताक्षर करवाए  
पानीपत, 14 नवंबर-ARUN MITTAL
 सिटी पानीपत के हरि नगर क्षेत्र में स्थित पुराने कपडों के गोदाम में रविवार की दोपहर करीब एक बजे तीन साल की बच्ची प्रिया पुत्री जयपाल मूल निवासी गांव काबडी जिला पानीपत हाल निवासी रामस्वरूप चौक क्षेत्र की खेडा वाली गली पुराने कपडों की गाठें उठाने वाले फोर क्लोजर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बच्ची को चिंताजनक हालत में पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्ची को चिंताजनक हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीजीआई में उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मंगलवार को जयपाल ने थाना मॉडल टाउन पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि गोदाम मालिक ने उसे डरा धमका कर समझौते पर हस्ताक्षर करवा लिए और बिना पोस्टमार्टम करवाए ही उनकी बच्ची का जबरन अंतिम संस्कार करवा दिया। जयपाल ने बताया कि उनकी पत्नी गोदाम में पुराने कपडों की छंटनी का कार्य करती है और वह हर रोज काम के दौरान प्रिया को अपने साथ गोदाम में ले जाती थी। इधर, थाना मॉडल टाउन पुलिस ने जयपाल की शिकायत पर प्रिया की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी है। 

धूमधाम से मनेगा हजरत बाबा बू अली शाह का सालाना उर्स


सूफी गायक ईनाम साबरी व आशीष वर्मा करेंगे बाबा बू अली शाह की महिमा का गुणगान: गुप्ता
घरौंडा: प्रवीण कौशिक


 कलंदरी गेट स्थित दरगाह करनाल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजरत बाबा बू अली शाह कलंदर साहिब का सालाना उर्स मुबारक 16 नवंबर को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी प्रचार सचिव सुभाष खुराना व मीडिया प्रवक्ता सुभाष गुप्ता ने यहां आयोजित एक बैठक में दी। 
गुप्ता ने बताया कि 16 नवंबर को शोभा यात्रा सुबह 8 बजे दरबार कलंदर साहिब चांद सराय से आरंभ होकर दरगाह शीरफ कलंदरी गेट में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगी। जिसमें कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम हेतू विशेष झांकी जनसाधारण को प्रेरित करेगी। वहीं, रात्रि छ: बजे से सुप्रसिद्ध सूफी गायक ईनाम साबरी व आशीष वर्मा बाबा बू अली शाह की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर दोपहर बाद भंडारा भी लगाया जाएगा।

Monday, 13 November 2017

आयुषी बनी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेस्डर


एक निजी स्कूल मे चौथी कक्षा की छात्रा है आयुषी

घरौंडा: प्रवीण कौशिक

दो स्वर्ण पदक जीतने वाली आयुषी के सम्मान मे आयोजित समारोह मे विधायक सहित लोगों ने आशिर्वाद दिया व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
राष्ट्रीय पैरा-स्वीङ्क्षमग प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता आयुषी ठकराल को घरौंडा क्षेत्र का बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड  एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति विधायक हरङ्क्षवद्र कल्याण ने की है। रविवार को सनातन धर्म मंदिर में खिलाड़ी आयुषी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक हरङ्क्षवद्र कल्याण व नपा प्रधान सुभाष गुप्ता ने विशेष रूप से शिरकत की। 
आपको बता दें कि राष्ट्रीय पैरा-स्वीङ्क्षमग प्रतियोगिता 7 नवंबर को उदयपुर में संपन्न हुई थी। 17वीं राष्ट्रीय पैरा-स्वीङ्क्षमग प्रतियोगिता में एक निजी स्कूल  में पढऩे वाली चौथी कक्षा की छात्रा आयुषी ने दो स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। आयुषी ने पहला पदक 50 मीटर फ्री स्टाइल और दूसरा पदक 50 मीटर बैक स्ट्रोक प्रतियोगिता में हासिल किया।

कहा विधायक ने 
विधायक हरङ्क्षवद्र कल्याण ने आयुषी व उसके पिता अनिल ठकराल और माता मुस्कान को बधाई देते हुए कहा कि जिस प्रकार आयुषी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया। वहीं टोक्यो में होने वाली अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे। आयुषी को आगे बढऩे में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बात कर हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान विधायक ने 10 वर्षीय आयुषी का हौसला बढ़ाते हुए उसे विधानसभा घरौंडा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का ब्रांड एंबेस्डर बना दिया। 
उन्होंने कहा कि आयुषी शारीरिक रूप से अक्षम है, लेकिन उसके हौंसले बुलंद है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की शारीरिक दुर्बलता के कारण उन्हें न कोसें। बल्कि उनका हौसला बढ़ाते हुए किसी भी एक क्षेत्र में उन्हें सक्षम बनाए। 
                                          इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी, मंडल अध्यक्ष रविंदर त्यागी, पार्षद ओंकार शर्मा, जयभगवान सेन,डा० मुकेश अग्रवाल,  धीरज भाटिया, कोच
रविंदर , राजीव सेन,सुभाष शर्मा,वेदप्रकाश, प्रवीन वर्मा व कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधी मौजूद रहे।

लोगों की 25 साल पुरानी पीएचसी की डिमांड आज पूरी हुई है : कल्याण

 घरौंडा: प्रवीण कौशिक
हलके के लोगों ने मानना शुरू कर दिया है कि जितने विकास कार्य कल्याण विधायक के नेतृत्व मे हो रहे है अब से पहले कभी नही हुये। ओर न ही कोई विधायक इतना जनता के बीच रहे हैं जितना कल्याण रहे हें। बिमार होते हुये भी इन्होने लोगों की समस्याओं का सुना ।  
इसी कडी मे घरौंडा हल्के मे हो रहे विकास कार्यों मे आज विधायक कल्याण ने  लंबे अर्से से चिकित्सा सुविधाओं से महरूम रहे खाद्दर इलाके के ग्रामीणों को बड़ा तौहफा दिया है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र(पी.एच.सी) का शिलान्यास किया। साथ ही, नारियल तोडक़र निर्माण कार्य की शुरूआत की। विधायक कल्याण ने कहा कि लोगों की 25 साल पुरानी पीएचसी की डिमांड आज पूरी हुई है, जो आने वाले समय में एक मिल का पत्थर साबित होगी। 
सोमवार को करीब 15 गांव के केंद्र बिंदू बरसत में विधायक हरविंद्र कल्याण ने 5.21 करोड़ की लागत से बनने वाले प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के नींव का पत्थर रखा। यहां पहुंचनें पर विधायक हरविंद्र कल्याण का सरपंच महेश मलिक व ग्रामीणों ने फूल मालाओं व गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात एमएलए ने पीएचसी की जमीन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि वर्ष 2003 में तत्कालीन सरकार ने बरसत में पीएचसी बनाने की कागजी घोषणा की थी। जिसकी बाट आज तक इस इलाके के लोग जोह रहे थे। लेकिन अब अगले पंद्रह महीनों में यह पीएचसी बनकर तैयार हो जाएगी। ऐसे में लोगों की करीब 25 साल पुरानी मांग भाजपा सरकार ने पूरी की है। विधायक कल्याण ने कहा कि बरसत में पीएचसी बनने से आस-पास के सभी गांव के ग्रामीणों को बेहतर व आधुनिक चिकित्सा सुविधा मिलेगी और लोगों को शहर की ओर नही भागना पड़ेगा। 
ग्राम सचिवालय का किया लोकार्पण-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्राम सचिवालय का लोकार्पण कर ग्रामीणों को सुपुर्द किया। 8 लाख रुपए की लागत से तैयार हुए इस सचिवालय में पटवारी, बिजली विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर के कर्मचारी बैठेंगे। जो ग्रामीणों बिजली, पेंशन, आधार संबंधी कार्य करेंगे। विधायक ने कहा कि ग्राम सचिवालय बनने के बाद अब ग्रामीणों को अपने छोटे-छोटे कार्यो के लिए बार-बार घरौंडा के सरकारी द तरों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। सभी कार्य एक ही छत के नीचे हो पाएगें।
सुविधाओं से लैस होगी पीएचसी-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि पीएचसी का निर्माण पीडब्ल्युडी विभाग द्वारा करवाया जाएगा। 14,570 वर्ग फुट में बनने वाली पीएचसी पर 5 करोड़, 21 लाख, 96 हजार का खर्च आएगा। 10,370 वर्ग फुट में पीएचसी का भवन बनेगा। जबकि अन्य जगह में डॉक्टर्स व स्टाफ के लिए रेजीडेंस बनाए जाएगें। साथ ही, मेन बिल्डिंग में आधुनिक लैबोरेट्री, डिस्पेंसिंग रूम, आयुष/ऑफिस रे प, स्टेर्लाईजेशन, डार्क रूम, ई मो/माईनर ओटी और विकलांगों के लिए टॉयलेट बनाए जाएंगे। इस पीएचसी में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा, ताकि मरीजों को दूसरे अस्पतालों का सहारा न लेना पड़े। 
इस मौके पर पीडब्ल्युडी एक्सईएन राजकुमार नैन, सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा, एसएमओ डॉ. कुलबीर सिंह, जेई वेदप्रकाश, जेई रविंद्र कुमार, एसडीओ केजी गोयल, जेई हुड्डा, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान पवन ढाकला, सरपंच शौकीन, सरपंच महेंद्र सिंह, सुरेन्द्र भोरिया,सरपंच दिलबाग, सरपंच राममेहर, संजय खेंची सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...