10000

Sunday, 1 July 2018

राहुल बाली एडवोकेट फिर बने ब्राह्मण सभा माडल टाउन के प्रधान


    करनाल,प्रवीण कौशिक
ब्राह्मण सभा माडल टाउन सभा करनाल की कार्यकारिणी का चुनाव आज संपन्न हो गया। जिसमें सभा के पूर्व प्रधान राहुल बाली एडवोकेट को पुन: प्रधान चुना गया। उनके अलावा उप प्रधान पद के लिए प्रेम शर्मा, सचिव टैगोर नाथ अवस्थी, कोषाध्यक्ष विनोद

मैहता, सह सचिव पवन शर्मा व सात कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। जिनमें प्रताप मैहता, डा बीके कौशिक, विजय मैहता, एससी बतूरा, कृष्ण चन्द शर्मा, आनन्द शर्मा एवं गिरीश बाली चुने गए। सभा के उपस्थित सभी सदस्यों ने राहुल बाली एवं उनकी टीम को शुभकामनाएं दी। एडवोकेट राहुल बाली ने सभा के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह स्वयं एवं उनकी टीम पहले की तरह सभी को साथ लेकर चलेगी व हमारी टीम समाज एवं मन्दिर के लिए पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सभा पहले भी समाज सेवा के कार्यों में बढचढ कर भाग लेती रही है भविष्य में इसी तरह समाज हित के कार्य में ब्राह्मण सभा माडल टाउन व शिव सनातन मन्दिर सैक्टर 9 अग्रणीय भूमिका निभाएगे। इसके अलावा सभा द्वारा सैक्टर 9 व आसपास के लोगों का भी धन्यवाद किया और कहा कि मुझे व मेरी टीम को सभा द्वारा जो भी जि मेदारी दी गई है उसको हम पूरी निष्ठा व लगन के साथ पूरा करने का प्रयत्न करेंगे तथा सभा व मन्दिर को हर तरह से नई उंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगे। हमारी टीम बिना किसी भेदभाव के सभी के सहयोग से सभा के हित के लिए जो भी उचित होगा उसे करने का पूरा प्रयास करेगी। 
    एडवोकेट राहुल बाली २०१६-२०१८ तक सभा के प्रधान रहे थे। इन दो सालों में उनकी कार्यकारिणी द्वारा किये गये कार्य को सराहा गया। सभा द्वारा सैक्टर 9 स्थित श्री शिव सनातन मन्दिर का भी संचालन किया जा रहा है। 
    उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सभा के संरक्षक श्री बलदेव राज मैहता जी व जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान बडौता, डा जीडी शर्मा, डा राधे श्याम शर्मा, केके गौतम, विश्वजीत शर्मा, राजेश मैहता, यशपाल जोशी, राजीव मैहता, नीरज शर्मा, मनोज शर्मा, सुदर्शन शास्त्री, अरूण शर्मा, सागर शर्मा, गगन छिब्बर, मांगे राम शर्मा, धर्मबीर मैहता, विजय गोस्वामी, विपिन मैहता, दिलीप शर्मा, शैलेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, प्रिंस, चांद किशन राजन मैहता, अजय शर्मा, राजेश ब शी, जगदीश शर्मा, राजेश मुखी व रवि कांत गौतम ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...