10000

Sunday, 29 July 2018

संजय मित्तल बने रोटरी क्लब घरौंडा के अध्यक्ष।

घरौंडा : 29  जुलाई , प्रवीण कौशिक
रोटरी कल्ब घरौंडा का 35वंा शपथ ग्रहण समारोह राणा रिसोर्ट में मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी आनंद गोयल ने मुख्यरूप से शिरकत की। मुख्यअतिथि आनंद गोयल ने कहा कि रोटरी क्लब पिछले कई वर्षो से सामाजिक कार्य करने मेें अग्रणी है। 

जिससे समाज को लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि अन्य सस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। उन्होनें नवनियुक्त प्रधान रोटेरियन संजय मित्तल एवं उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि यह टीम ओर अधिक सामाजिक कार्य करके समाज में पहचान बनाएगी। वहीं इनस्टालेशन ओफि सर रोटेरियन अमिताभ अवस्ती ने बताया कि रोटरी इन्टरनेश्नल संस्था हैं और इस संस्था ने दुनिया में पोलियो को समाप्त क रने के लिये कार्य किया है। जिससे आज पोलियो का लगभग नामोनिशान मिट गया है। उन्होनें कहा कि यह संस्था बड़े पैमाने पर लिटरेसी, हाईजन,  ब्लड डोनेशन कैम्प आदि कार्यक्रम करती रहती है। उन्होनें कहा कि रोटरी   3080 मे 86 क्लब हैं। जिनके लगभग 4200 सदस्य हैं जोकि सामाजिक कार्य करने के लिये तत्पर रहते हैं। उन्होनें नवनियुक्त प्रधान संजय मित्तल एवं उनकी टीम को शपथ दिलाई और सामाजिक कार्य के लिये बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर भी बनाये गये। इस अवसर पर रोटरी क्लब के नवनियुक्त प्रधान रोटेरियन संजय मित्तल ने क हा कि मानवता की सेवा करना ही परम धर्म हैं और इस लक्ष्य को लेकर ही यह संस्था कार्य कर रही है और जो मुझे जिम्मेदारी सौपी है उसका मैं पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा। पूर्व प्रधान रोटेरियन नरेश चुघ ने अपने कार्यकाल में किये गये कार्य को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विकलांग को ट्राईसाईकिल और जरूरत मंद महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की।  इस अवसर पर इनस्टालेशन चैयरमेन रोटेरियन सुशील जैन, एचएल चुघ, केके पासी, डॉ. सतपाल बिन्द्राबन, रोटेरियन नरेश चुघ, अजय माहना, अनिल जैन, राजेश गोयल, शंकर दीप चौहान, डॉ. सुरेन्द्र गुप्ता, विजय बजाज, सरदार स्वर्ण सिंह, सुभाष चोपड़ा, स्वर्ण विंग व अन्य मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...