घरौंडा : 15 जुलाई प्रवीण कौशिक
खंड के मलिकपुर गांव में शादी समारोह में टेंट लगाते समय एक युवक हाई वोलटेज तारों की चपेट में आ गया। बिजली का जोरदार करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी हैं।
घरौंडा के राजीव कालोनी में रहने वाला 22 वर्षीय युवक धोला राम घरौंडा की एक टेंट हाउस शॉप पर काम करता था। शनिवार की देर सायं धोला राम मलिकपुर गांव में राजबीर के घर आयोजित एक शादी समारोह में टेंट लगाने के लिए गया था। युवक ने टेंट लगाने के लिए लोहे का पोल उठाया तो पोल उपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से जा टकराया और बिजली का करंट लगने से युवक बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को ग्रामीण सीएचसी घरौंडा में लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
कई बार की है शिकायत-
ग्रामीणों का कहना है कि एक बिजली का खंभा टूटा हुआ था और बिजली निगम ने उसी खंभे से बिजली की सप्लाई छोड़ दी। बिजली की तारें काफी नीचे थी। बिजली निगम को दूसरा खंभा लगाने के लिए कई बार शिकायतें दी, लेकिन बिजली निगम के अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज एक युवक की जान चली गई।
बिजली निगम के खिलाफ शिकायत-
मृतक के परिजनों ने बिजली अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए निगम के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने मृतक के भाई काला राम की शिकायत पर बिजली निगम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कोई भी बिजली कर्मचारी घटनास्थल पर नही पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में भी इस बात को लेकर काफी रोष है।
क्या कहते है एसडीओ
मैंने कल ही ज्वाइन किया है। मेरे पास किसी का फोन आया था कि मलिकपुर के अंदर बिजली की तारों से कोई हादसा हो गया है। अभी तक में पूरे मामले से अनभिज्ञ हूं। सोमवार को आकर पूरे मामले की जांच करूंगा और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लूंगा। -मनीष लाम्बा, एसडीओ, बिजली निगम घरौंडा।
वर्जन-
मलिकपुर गांव में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने बिजली निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के भाई कालाराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। -रोहताश, जांच अधिकारी, थाना घरौंडा।
फोटो केप्शन-मलिकपुर गांव में घटनास्थल पर एकत्रित ग्रामीण तथा घरों के उपर से गुजरती हाई वोल्टेज तार
No comments:
Post a Comment