10000

Wednesday, 18 July 2018

इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए वार्षिक भंडारे का आयोजन ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 नई अनाज मंडी एसोसिएशन  द्वारा आज नई अनाज मंडी घरौंडा में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया।यह भंडारा इंद्र देव को खुश करने के लिए और शहर के सुख शांति के लिए आयोजित किया गया इस भंडारे की शुभारम्भ प्रधान राम लाल गोयल ने हवन यज्ञ कर की। इस अवसर पर संत शिरोमणि बाबा बंसी वाले आशीर्वाद देने पहुंचे। इसके बाद एक यात्रा नगर खेड़े तक आयोजित की और  इसके बाद कन्या पूजन के बाद भण्डारे  की शुरुआत की गई जिसमें हजारों नगर वासियों ने  प्रसाद ग्रहण किया।


 इस भंडारे के आयोजन से इंद्र देव भी प्रसन्न हुए और जो सुबह बहुत गर्मी थी दोपहर तक इंद्र देव ने बौछार कर आशीर्वाद दिया।
 यह भंडारा बहुत ही सफल रहा हजारो नगर वासियो ने प्रसाद ग्रहण किया। संत बाबा बंसी वाले भी घरौंडा वासियो को अपना आशीर्वाद देने पहुँचे और इस आयोजन से बहुत प्रसन्न नजर आए।इस अवसर पर मंडी के सभी आढ़ती भंडारे में सेवा करते नजर आए। मंडी प्रधान रामलाल  गोयल जी ने बताया कि हर वर्ष यह भंडारा आयोजित किया जाता है।  जिससे शहर में सुख शांति रहे और इंद्र देव प्रसन्न रहें ।सभी आढ़ती भाई इस आयोजन में सहयोग करते हैं। इस अवसर पर सुरेश मित्तल ,सतीश बंसल, धीरज भाटिया ,भूषण गोयल ,सुरेंद्र सिंगला ,आशीष गर्ग ,शिवदयाल ,चेतन देव शर्मा ,श्यामलाल, नरेश गोयल, पवन गुप्ता, सुखबीर संधू, नैन पाल राणा, महेंद्र गर्ग,हुकम चंद गोयल, विकास जैन, परवीन गुप्ता,जयभगवान गोयल, संदीप टोनी, सुशील गर्ग, संदीप गर्ग, आदि सभी आढ़ती मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...