बारिश के बाद भी नहीं कम हुआ किसानों का उत्साह
तेज बारिश में भी किसान बैठे रहे धरने पर,नवीनीकरण और बकाया राशि के भुगतान के लिए किसानों का धरना रहा आज भी जारी
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
एक तरफ जहां सरकार के नुमाइंदे 29 तारीख़ को करनाल के घरौंडा में धान रैली की तैयारीयों में दिन रात एक कर हजारों की संख्या में किसानों के पहुंचने का दम भर रहे है। वही करनाल में किसान अपनी मांगों को लेकर आज भी बारिश में धरने पर डटे रहे।
वही नेता सरकार के किसान हितेषी बता कर रैली में पहुंचने की अपील कर रहे है। वही सीएम सिटी में धरना देकर किसान मांग पूरी करने की गुहार सरकार से लगा रहे है।
मुसलाधार बारिश के बाद भी गन्ना उत्पादक किसानों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा था। बारिश के बीच किसान धरना स्थल पर बैठे रहे। पिछले 40 सालों से चीनी मिल के नवीनीकरण की मांग को लेकर धरना आज भी जारी रहा। किसानों ने बेमियादी लड़ाई का ऐलान कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अभय राम तथा मैहताब सिंह ने कहा कि आज प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों का विभिन्न चीनी मिलो पर 400 करोड़ रुपए से अधिक का बकाया है। जिस पर आज भी कोई फैसला नहीं हुआ। किसानों का धैर्य जवाब देता जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलना चाहिए। धरना स्थल पर किसानों ने अपना खुद का खाना बनाया और वहीं डटे रहे। तेज बारिश के बीच किसान नारेबाजी कर धरना स्थल पर बैठे लोगो का उत्साह बढ़ा रहे थे। जनवरी में चीनी मिल के नवीनीकरण के काम का शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। उसके बाद आज तक नवीनीकरण का काम चालू नहीं हुआ हैं। चीनी मिल पूरी तरह से कंडम हो चुका हैं। किसान नेताओं ने आज सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। किसानों ने कहा कि वह लड़ाई जारी रखेंगे। इस अवसर पर कोई भी अधिकारी आंदोलन करने वालों की सुध लेने के लिए नहीं आया। एक तरफ सरकार किसानों के लिए धान रैली कर रही हैं दूसरी तरफ अपने हकों के लिए किसान यहां संघर्ष कर रहे हैं। धान रैली में सरपंचो पर दबाव डालकर किसानों को लाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ धरना स्थल पर किसान खुद अपनी मर्जी से आ रहे है। इस अवसर पर अभय राम, भाकियू के संरक्षक मेहताब सिंह,श्याम सिंह मान, प्रेमचंद शाहपुर,सुरेंद्र सिंह सांगवान, श्याम सिंह चौहान, राम सिंह मोदीपुर, यशपाल राणा, करण कालिया, विनोद राणा, रोशन लाल, ओमपाल, लक्षमण राणा, राजकिशन मान, रामसिंह, शीशपाल, नामधारी, रोशन लाल, दयानंद, दलबीर सिंह, सतबीर कलसौरा, जयपाल शर्मा, सुभाष मंगलौरा, राजेन्द्र सिंह राणा, महक सिंह और राम सिंह, ईमाम खान सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।
फोटो=26के.एन.एल=03
चीनी मिल के गेट पर धरना देते गन्ना उत्पादक किसान।
--
No comments:
Post a Comment