भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा रक्तदान शिविर में 81 यूनिट एकत्रित की गई।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर सनातन धर्म मंदिर घरौंडा में लगाया गया। मंच का संचालन सचिव राहुल गर्ग ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश राणा जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा करनाल रहे। कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि डॉक्टर गुलशन गर्ग उप चिकित्सा अधीक्षक कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, करनाल रहे। शहर में आज सुबह से बारिश होने के बावजूद भी इस रक्तदान शिविर में सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर में लोगों का उत्साह सुबह से ही देखने को मिला। इस बरसात के मौसम में लोगों ने जमकर रक्तदान किया। सुबह सबसे पहले आज के इस कैंप में महिलाओं ने भी रक्तदान कर सभी का हौसला बढ़ाया और दिखाया कि लड़कियां भी किसी से कम नहीं है। हालांकि कुछ महिलाएं रक्तदान नहीं कर पाई क्योंकि उनका हेमोग्लोबिन 12 पॉइंट 5 से भी कम था !
आज के इस रक्तदान शिविर में 81 यूनिट को एकत्रित किया गया।मुख्य अतिथि सतीश राणा जी अपने संबोधन में कहा रक्त दान को ही सबसे बड़ा महादान कहा गया है इसका कोई विकल्प भी नहीं है और घरौंडा शाखा हर वर्ष इस सेवा के कार्यक्रम को करती आ रही है इस कार्य के लिए शाखा के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। सम्माननीय अतिथि डॉक्टर गुलशन गर्ग ने अपने संबोधन में कहा लोगों को साल में 4 बार जरूर रक्त दान करना चाहिए जिससे उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और बीमार असहाय जरूरतमंद लोगों की सहायता भी हो जाती है।
इस कैम्प में शाखा अध्यक्ष महेंद्र सोनी ने कारगिल के युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप आज का रक्तदान शिविर सभी शहरवासियों के सहयोग से लगाया गया 2011 से यह कैंप हर वर्ष लगाए जा रहे हैं इस कैंप में रेड क्रॉस सोसाइटी करनाल एवं कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल का विशेष सहयोग रहा । जिसके फलस्वरुप रेड क्रॉस की पूरी टीम यहां पर पहुंची कैंप में साफ सफाई वातानुकूलित परिसर का भी विशेष ध्यान रखा गया ! इस अवसर पर सचिव राहुल गर्ग, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सेठी, प्रकल्प प्रमुख राजेश गर्ग, वरूण गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष धीरज भाटिया प्रांतीय नेत्रदान देहदान प्रभारी विक्रांत राणा, पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल, विजय गर्ग, अजय सिंगला, अरुण अग्रवाल विनोद जैन विजय गर्ग अरुण धीमान सचिन जिंदल कुलदीप बांगड़ पंकज जग्गा महिला शक्ति एवं अन्य सभी परिषद सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment