10000

Wednesday, 4 July 2018

1 लीटर सरसों तेल देने वाले डिपो होल्डरों की होगी जांच:डीएफएससी कुशल पाल बूरा

उपभोक्ताओं को जून में दिया गया 2 लीटर सरसों तेल, उपभोक्ताओं को 1 लीटर सरसों तेल देने वाले डिपो होल्डरों की होगी जांच, दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही, उपभोक्ता राशन लेने पर रसीद जरूर लें - डीएफएससी कुशल पाल बूरा 
करनाल , प्रवीण कौशिक
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कुशल पाल बूरा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा जिले में डिपो धारकों के माध्यम से पात्र उपभोक्ताओं को जून माह में 2 लीटर सरसों कातेल वितरित किया गया परंतु इन्द्री खंड के उपभोक्ताओं ने शिकायत की है कि उन्हें केवल 1 लीटर तेल मिला है। इसके लिए डीएफएससी ने बताया कि ऐसे डिपो होल्डर जो राशन वितरण प्रणाली में अनियमितताएं करते हैं उनकी जांच की जाएगी और जांच के उपरांत दोषी पाए जाने पर डिपो होल्डर के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी इसके लिए विभाग के निरीक्षक को मामले की जांच सौंपी गई है। 
डीएफएससी ने जिले के सभी राशन डिपो धारकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता रखें, किसी भी उपभोक्ता को राशन लेने में दिक्कत न आए। पात्र लोगों को राशन लेने के बाद रसीद दी जाए और हर डिपो होल्डर अपने डिपो पर वितरण सामग्री का विवरण लिखें और राशन का निर्धारित मूल्य भी अंकित करें ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न आए। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे राशन लेते समय रसीद जरूर प्राप्त करें, बिना राशन के कहीं पर अगूंठा/हस्ताक्षर न करें। इसके बावजूद भी कोई डिपो होल्डर उपभोक्ताओं के साथ अनियमितताएं करता है तो उसे किसी भी रूप में बख्शा नहीं जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...