10000

Friday, 13 July 2018

कैमला रोड स्थित एकता राइस मिल में तूसा (जीरी का छिलका) में दबने एक युवक की मौत


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
खंड के कैमला रोड स्थित एकता राइस मिल में तूसा (जीरी का छिलका) में दबने एक युवक की मौत होने का मामला प्रकाश मेंं आया है।
घटना कई लोग सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
शहर की भोला कालोनी निवासी 21 वर्षीय गुरलाल कैमला रोड स्थित एकता राइस मिल में तूसा हटाने का काम करता था। गुरूवार की आधी रात गुरलाल तूसा हटाने का काम कर रहा था। इसी दौरान तूसा का ढेर गुरलाल के उपर गिर गया और वह उसके नीचे दब गया। ढेर के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि रात को राइस मिल में एक युवक काम कर रहा था। उसके उपर तूसे का ढांग गिर गई। दम घुटने से उसकी मृत्यु हो गई। 174 की कार्रवाई कर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...