नपा अध्यक्ष व सचिव के मध्य अच्छा तालमेल नहीं होने के कारण दोनों के बीच आई दूरियां अब सार्वजनिक होने लगी।
नगरपालिका बनी राजनीती का अड्डा ?
घरौंडा : 02 जुलाई, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका अध्यक्ष और सचिव के बीच की दूरियां अब तल्खियों में बदलती नजर आ रही है। कई अवसरों पर नपा सचिव और अध्यक्ष के बीच खींचतान सार्वजनिक रूप से देखने को भी मिली है। विगत दिनों मध्य प्रदेश में हुए सम्मान समारोह में हिस्सेदारी को लेकर भी दोनों के बीच खूब रस्साकशी हुई थी। इसी बीच करनाल के एक फॉर स्टार होटल में चुनिंदा पार्षदों के लिए आयोजित की गई डिनर पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नपा राजनीति में हड़कंप मच गया हैं।
नगरपालिका के दो पहिए अध्यक्ष और सचिव बीते काफी समय से एक चाल पर नहीं चल रहे। लिहाजा नगरपालिका की ओर से किए जाने वाले कार्यो का संतुलन बिगड़ा हुआ हैं। नपा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता और सचिव देवेंद्र नरवाल के मध्य अच्छा तालमेल नहीं होने के कारण दोनों के बीच आई दूरियां अब सार्वजनिक होने लगी है। बीते दिनों घरौंडा शहर को स्वच्छता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद यह तल्खी ओर अधिक बढ़ गई है । स्वच्छता पुरस्कार के श्रेय को लेकर दोनों के बीच जबरदस्त होड़ दिखाई दी। अब नपा सचिव ने पुरस्कार मिलने की खुशी में पार्षदों के लिए पार्टी का आयोजन कर इस मामले को सुलगा दिया है। । अध्यक्ष को किनारे करते हुए बीते शनिवार सचिव देवेंद्र नरवाल ने कुल 19 पार्षदों में से उपप्रधान सहित चुनिंदा बारह पार्षदों को करनाल के एक चार सितारा होटल में पार्टी दी। इसका खुलासा एक पार्षद प्रतिनिधि द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो के बाद हुआ। फोटो वायरल होने के बाद नगरपालिका की राजनीति में हड़कंप मच गया और शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
अध्यक्ष सहित छह पार्षद नही हुए शामिल-
सचिव देवेंद्र नरवाल की ओर से आयोजित इस पार्टी में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, पार्षद विक्रमजीत चौहान, सुनील पाल, सुरेंद्र सिंगला, मनोनित पार्षद रजनी चुघ व गुलाब धीमान इस पार्टी में शामिल नही हुआ। नपा सदन के लिए यह पहला अवसर रहा जब सचिव ने पार्षदों की आवभगत की, क्योंकि परम्परा के मुताबिक अभी तक यह जिम्मेवारी अध्यक्ष के कंधों पर रहती। जिस तरह सचिव ने पार्षदों को खुश करने के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया, उससे कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए है। शहर में चर्चा यह भी है कि इस पार्टी के बहाने सचिव ने अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा दिया है। ऐसे में सचिव देवेंद्र नरवाल और अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के बीच जारी शीत युद्ध अब तेज होने की आशंका है।
हमें कोई जानकारी ही नही-
जो पार्षद इस पार्टी में शामिल नही हुए उनका कहना है कि इस पार्टी के बारे में उनको कोई जानकारी ही नही थी। पार्षद विक्रमजीत चौहान का कहना है कि इस प्रकार की पार्टी में शामिल होने का कोई तुक नही बनता, पार्टी के बाद पार्षदों को अपमानित किया जाता है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला व मनोनीत पार्षद रजनी चुघ का कहना है कि यदि पुरस्कार की खुशी में पार्टी थी तो सभी पार्षदों को बुलाया जाना चाहिए था। चाहे वे जाए या ना जाए।
वर्जन-
स्वच्छता ईनाम मिलने के बाद कई पार्षद उन्हें पार्टी की मांग कर रहे थे। इसलिए उन्हें पार्षदों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया और इस डिनर में निमंत्रण की जिम्मेवारी भी दो पार्षदों को दी गई थी। उन्हें नही मालूम कि अध्यक्ष व कुछ पार्षद क्यों शामिल नही हुए। -देवेंद्र नरवाल, सचिव, नगरपालिका घरौंडा।
वर्जन-
नगरपालिका सचिव देवेंद्र नरवाल ने पार्षदों को जो पार्टी दी है। उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नही है और न ही मेरे पास पार्टी का कोई निमंत्रण था। -सुभाष गुप्ता, चेयरमैन, नगरपालिका घरौंडा।
फोटो केप्शन-सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
No comments:
Post a Comment