10000

Thursday, 26 July 2018

दिनरात एक किये है विधायक धान रैली की तैयारियों को लेकर

विधायक हरविंद्र कल्याण ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई
घरौंडा : 26 जुलाई,प्रवीण कौशिक
हैफेड चेयरमैन हरियाणा एवं हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए जो फार्मूला तैयार किया है, उसके साथ कोई भी छेड़छाड़ नही कर सकता। इस फार्मूले में बढ़ोतरी तो की जा सकती है लेकिन घटाया नही जा सकता। पीएम नरेंद्र मोदी का यह ऐतिहासिक फैसला है। 29 जुलाई को नई अनाज मंडी में होने वाली धान रैली में किसान पीएम नरेंद्र मोदी के इस ऐतिहासिक फैसले का आभार व्यक्त करेंगे। 
गुरूवार को हैफेड चेयरमैन एवं हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण कोहण्ड के एक निजी गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक हरविंद्र कल्याण ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां भी लगाई। एमएलए हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछली सरकारों से हट कर सोचा है। इसका सीधा लाभ किसान को ही होगा। उन्होंने कहा कि जमीदार से बड़ा कोई अर्थ शास्त्री नही है। वह अपनी फसल का आंकलन कर लेता है। फसल को उगाने में किस कद्र मेहनत करनी पड़ती है यह एक किसान से अच्छा कोई नही जान सकता। किसानों को जब मायूसी हाथ लगती है जब उनका लागत मूल्य भी पूरा नही हो पाता। पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की इस कड़ी मेहनत का सम्मान किया है। फसलों का समर्थन मूल्य डेढ़ गुणा बढ़ाया जाना ही अपने आप में सराहनीय कदम है। विधायक ने कहा कि 29 जुलाई की इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर अपनी खुशी का इज़हार करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार किसान प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल के माध्यम से करेंगे। इतना ही नही कई परियोजनाओं का उद्घटान भी मुख्यमंत्री करेंगे। 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...