ऐतिहासिक होगी 29 को घरौंडा की धान रैली, हरविन्द्र कल्याण
कार्यकर्ताओं को रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए दिए निर्देश।
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों की खरीफ की फसल के समर्थन मूल्य बढ़ाकर जय जवान - जय किसान के नारे को चरितार्थ किया जबकि विपक्ष की सरकार केवल इस नारे को चुनाव के दौरान किसानों के बीच में वोट बैंक के लिए प्रयोग करती थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस नारे को सुखा नहीं रखा बल्कि किसानों को धान, बाजरा, सूरजमुखी, कपास इत्यादि के लागत मूल्य का डेढ़ गुणा अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर एक नायब तोहफा दिया है। सरकार के इस निर्णय से देश के किसानों को 45 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा, जोकि अपने आप में एक बड़ा ऐतिहासिक फैंसला है। सरकार के इस फैंसले से किसानों के जीवन में बहुत बड़ा आर्थिक परिवर्तन आएगा, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अब किसान हितैषी होने की केवल झूठी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में किसानों के लिए जो रिपोर्ट दी थी, उस रिपोर्ट में से एक पन्ना भी लागू नहीं करवा पाए, तो वे किसानों के हितैषी कैसे हो सकते हैं? अब उन्हें रथ से नीचे उतर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहरलाल व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का धन्यवाद करना चाहिए।
मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ सोमवार को स्थानीय अनमोल गार्डन में 29 जुलाई को घरौंडा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली धान रैली के संदर्भ में जन प्रतिनिधियों एवं पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक में उपस्थित जन समूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी प्रधानमंत्री ने फसलों के भाव में डेढ़ गुणा वृद्घि करके किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का एक कारगर कदम उठाया है, फसलों के मूल्य में इतनी बड़ी वृद्घि करने वाले कोई और नहींं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, ऐसे में हम सबका यह फर्ज है कि भारी संख्या में घरौंडा की अनाज मंडी में पहुंचकर प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करें ताकि उसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दे। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के लोग यह कहने को मजबूर हो गए हैं कि जो फैंसले नरेंद्र मोदी ने लिए है, वह तो केवल 56 इंच के सीने वाला व्यक्ति ही ले सकता है। इन फैंसलों में मुख्यत: नोटबंदी, जीएसटी, वन रैंक-वन पेंशन शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की वर्तमान सरकार ही किसानों के हित में बड़े फैंसले ले सकती है। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर किसान ऋण तथा 80 प्रतिशत तक किसानों को अनुदान राशि पर कृषि उपकरण उपलब्ध करवाना अपने आप में एक किसान हितैषी सरकार का प्रमाण दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भी किसान आयोग तो बने मगर उनकी रिपोर्ट लागू नहीं हुई जबकि वर्तमान सरकार द्वारा आयोग की रिपोर्ट से भी आगे बढक़र किसानों के हितों के फैंसले लेकर उन्हें सीधा लाभ दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष करीब 9 करोड़ क्विंटल धान की खरीद की गई थी, और इस वर्ष भी भारी मात्रा में धान का उत्पादन होगा जिससे किसानों को 1200 करोड़ रुपये का लाभ होगा। मिडिया के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया के प्रदेश में अब तक बाजरा, सूरजमुखी रैली हो चुकी है तथा 29 जुलाई को घरौंडा में धान रैली होगी और 5 अगस्त को सिरसा में कपास रैली का आयोजन होगा, इन रैलियों के प्रति किसानों में भारी उत्साह है, और हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद कर रहे हैं।
कार्यक्रम में घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल से अधिक हो गए हैं। इस अवधि में विपक्ष की पार्टियों ने केवल किसानों को इस्तेमाल किया है जबकि वर्तमान भाजपा सरकार ने किसानों की भलाई के लिए अनेक ऐतिहासिक फैंसले लेकर एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि किसान देश की अर्थव्यव्स्था का आधार है, इसी से मजदूर, व्यापारी खुशहाल होता है। उन्होंने कृषि मंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में 4-5 जगह धन्यवाद रैली होने जा रही हैं उनमें से एक रैली घरौंडा क्षेत्र को चुनकर इस इलाके के किसानों पर बहुत बड़ा उपकार किया है क्योंकि यह धान का क्षेत्र है, धान रैली के माध्यम से यहां के हजारों की संख्या में पहुंचने वाले लोगों को प्रधानमंत्री का धन्यवाद करने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर असंध के विधायक बख्खीश सिंह विर्क, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, करनाल के प्रभारी रामेश्वर चौहान, जिलाअध्यक्ष जगमोहन आनंद, मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने उपस्थित कार्यकत्र्ताओं को 29 जुलाई को घरौंडा में आयोजित होने वाली धान रैली का निमंत्रण दिया। मंच का संचालन जिला महामंत्री योगेन्द्र राणा ने किया। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष चंद्रा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश कैरवाली, कला केश बोर्ड के उपाध्यक्ष यशपाल ठाकुर, शमशेर नैन, राजबीर शर्मा, प्रवीण लाठर, जयपाल शर्मा, ईलम सिंह, राजेंद्र संधू, नरेंद्र गौरसी, रणबीर गोयत, महम सिंह धीमान, नंदलाल पांचाल, सहित भारी संख्या में कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment