10000

Friday, 13 July 2018

पानी के न आने से लोगो ने की प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी।


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
पानी की किल्लत को झेलते हुए आज प्रीतपुर कालोनी बड्सत के लोगो ने  प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। भयंकर गर्मी में पानी की सुचारू ढंग से सप्लाई न होने से कालोनी वासियों में गुस्सा है। सरपंच ने  ये कहकर पल्ला झाड़ लिया की प्रशासन के नोटिस में बात लाई हुई है । मामले को गम्भीरता से न लिए जाने पर आज गुस्सा नारेबाजी में बदल गया।
  
            खण्ड के गांव बरसत की धर्मनगरी रोड पर  सैकड़ों परिवारों की बसी कॉलोनी में पानी की हाहाकार मची हुई है। पानी की सप्लाई ना होने के कारण उस कॉलोनी में मौजूद पुरुष महिलाओं को किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेल से पानी लेकर आना पड़ता है।
 इस समस्या को देखते हुए आज युवा बोलेगा मंच की टीम बरसत गांव की प्रीतपुर कॉलोनी में पहुंची वहां मौजूद कॉलोनी वासी प्रितपाल, श्यामलाल और गोल्डी ने बताया कि हमें पानी की बड़ी दिक्कत हो रही है ।
इस दौरान वहां पर पहुंचे मंच के अध्यक्ष जेपी शेखपुरा ने तुरन्त गांव के सरपंच महेश से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा अभी इस कॉलोनी की बीच वाली गली के लिए दस लाख रुपए की ग्रांट आई है इसके अलावा पानी की व्यवस्था के लिए हमने पब्लिक हेल्थ विभाग के नोटिस में डाल रखा है ।
इस समस्या को देखते हुए कॉलोनी वासियों ने प्रशासन को जगाने के लिए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वहां पर राममूर्ति, संतोष सुमित्रा, रामकुमार, पाल,प्रकाश व अन्य मौजूद रहे।।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...