10000

Wednesday, 11 July 2018

नाले की चल रही खुदाई के दौरान एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त

नपा सचिव ने किया फोन बंद, प्रधान ने कहा आ रहा हूँ, नही पहुंचे
मोबाईल बजते रहे, मगर किसी ने मौके पर आने की जहमत नही उठाई।

घरौंडा - प्रवीण कौशिक
फुरलक रोड स्थित वार्ड  एक में नगरपालिका द्वारा नाले की चल रही खुदाई के दौरान एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। पास के चार मकानों में दरारें आने से चार मकानों के गिरने का खतरा पैदा हो गया। घटना के बाद जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि मकान गिरने के दौरान कोई जानी नुकसान नही हुई। घटना के वक्त घर में तीन बच्चें व दो बुजुर्ग महिला पुरूष आंगन में चारपाई पर बैठे थे। विडम्बना यह है कि मकान गिरने के तीन घंटे बाद तक नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।
       मंगलवार की देर सायं करीब आठ बजे फुरलक रोड स्थित वार्ड संख्या एक में गैस एजेंसी के पास जेसीबी मशीन द्वारा नाले की खुदाई का कार्य चल रहा था कि अचानक हरीसिंह का मकान ध्वस्त हो गया और पास के चार घरों में दरारें आने से घर गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया। हरीसिंह का मकान गिरते ही भारी तादाद में आस पड़ौस के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को इकठा हुआ देख जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली का चालक मौके से फरार हो गए। 
आपकों बता दें कि फुरलक रोड पर नहर से डिस्पोजल प्वाइंट तक नाला बनाने का यह कार्य तीन एजेंसियों को दिया गया है। जिस जगह यह घटना हुईउस इलाके में कार्य की जिम्मेदारी सत्यम कंस्ट्रक्शन कंपनी पानीपत को दी गई है। कुल पचास लाख रुपए की लागत से इस नाले का निर्माण कार्य होना है। नाले के निर्माण कार्य को लेकर चल रही खुदाई के दौरान नगरपालिका की ओर से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नही था। और न ही मकानों व दुकानों की सेफ्टी को लेकर पहले से नगरपालिका द्वारा कोई व्यवस्था की गई थी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार देर सायं खुदाई किसकी देखरेख में चल रही थी
लोगों का आरोप है कि ठेकेदार की लेबर के भरोसे हजारों लोगों की जिंदगी रामभरोसे कैसे छोड़ दी गईक्योंकि जिस इलाके में नाले को लेकर जमीन की खुदाई की जा रही है। वहां मेन रोड पर एक सौ से ज्यादा रिहायसी मकान व इतनी ही दुकानें बनी हुई है। मकान गिरने के बाद वार्ड के सैंकड़ों की तदाद में लोग वहां एकत्रित हो गए। लेकिन नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। 
वार्ड के बाशिंदों ने आरोप लगाया कि उन्होंने खुदाई से पहले ही नपा प्रशासन को सावधानी से काम करने के लिए कहा था। लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया और घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। 



घरौंडा दर्पण की बात प्रधान सुभाष गुप्ता से हुई । उन्होंने कहा मैं आ रहा हूँ। मगर मोके पर नही पहुंचे। और लोगो का गुस्सा बढ़ता रहा की कोई भी मोके पर क्यों नही पहुंच रहा।
इस संबंध में जब नगरपालिका के सचिव देवेंद्र नरवाल को फोन किया तो उन्होंने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया। नगरपालिका के जेई को करीब दस बार उनके सेलफोन पर फोन किया लेकिन फोन रिसीव नही किया। घरौंडा के एसडीएम मो. इमरान रजा को फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैं अभी मौके पर नगरपालिका प्रशासन को भेजता हूं। मामले की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया गयाउसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...