घरौंडा : 05 जुलाई,प्रवीण कौशिक
गत रात चोरों ने मलिकपुर रोड पर रेलवे फाटक के पास एक डेरे को अपना निशाना बनाया। चोरों ने डेरे में बनी एक कोठी से 54 तोले सोना व लगभग 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पूरा परिवार एक ही कमरे में सो रहा था। चोरों कमरें को बाहर से बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।
मकान मालिक साहब सिंह के मुताबिक बुधवार की रात वह खेतों में पानी देने के बाद करीब साढ़े बारह बजे अपने घर आया था। जिसके बाद वह खाना खाकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक ही बड़े कमरें सो गया था। गुरूवार की सुबह करीब चार बजे वह खेत में जाने के लिए उठा। जैसे ही उसने दरवाजा खोलना चाहा तो दूसरा बाहर से बंद मिला। काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा नही खुला तो परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और अंदर से ही दरवाजे की कुंडी तोड़ी। जिसके बाद परिवार के सदस्य बाहर निकले। दूसरे कमरें में अलमारी व संदूकों से सामान यहां वहां बिखरा हुआ था और अलमारी में रखे लगभग 54 तोले सोने के आभूषण व 50 हजार रुपए की नकदी गायब थी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। एफएसएल टीम ने अलमारी व अन्य जगहों से फिंगर प्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए।
खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे चोर-
मकान मालिक साहब सिंह के अनुसार चोर घर के पीछे से खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे है। चोरों ने कमरें में रखे सामान को पूरी तरह से खंगाला है। इतना ही नही संदूक कमरें से बाहर दूसरी जगहों पर टूटी हुई हालत में मिले है। मकान मालिक के मुताबिक उसका लगभग 17 से 18 लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। चोरी की इस घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है।
वर्जन-
मलिकपुर रोड पर एक डेरे में बनी कोठी से लाखों रुपए का सोना व हजारों रुपए की नकदी चोरी की शिकायत मिली है। एफएसएल टीम के साथ मौके का मुआयना किया गया है। एफएसएल टीम ने कुछ साक्ष्य जुटाए है। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। -मनोज कुमार, थाना प्रभारी, घरौंडा।
No comments:
Post a Comment