बसताड़ा में आयोजित अधिकार मेले में 10 हजार के करीब लोगों ने दर्ज करवाई अपनी उपस्थिति, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण व प्रशासन का रहा सराहनीय प्रयास, लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया।
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी चेयरमैन अजय कुमार मित्तल ने कहा कि अधिकार मेले का उद्देश्य समाज के वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और उनकी समस्याओं का एक ही छत के नीचे समाधान करना है। इन मेलों के प्रति आम जनता का रूझान लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि आज विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा करनाल जिले के गांव बसताड़ा में आयोजित मेले में हजारों लोगों ने भाग लिया। इस मेले में प्रशासन के सभी विभागों ने अधिकांश लोगों को मौके पर ही अपने-अपने विभाग से संंबंधित सेवाएं दी तथा शेष लंबित समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करवाया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप अधिकार मेले में आए हुए लोग संतुष्ट दिखाई दिए।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश अजय कुमार मित्तल शुक्रवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आरपीआईआईटी शिक्षण संस्थान बसताड़ा में आयोजित अधिकार मेले में मीडिया से बातचीत कर रहे थे, इससे पहले उन्होंने अधिकार मेले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया गया कि सरकार की योजनाएं आम आदमी तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है और सही समय पर जरूरतमंद को उसका लाभ नहीं मिलता, इसी कड़ी में वंचित को लाभ देने के लिए जिला स्तर पर अधिकार मेले का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले हरियाणा में अब तक 4 जगह मेले लग चुके हैं और करनाल में यह पांचवा मेला है और इसके बाद अगला अधिकार मेला पलवल में लगाया जाएगा। उन्होंने अधिकार मेले की सफलता के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जिला प्रशासन को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस मेले में लोगों ने काफी उत्साह दिखाई दिया, करीब 10 हजार लोगों ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बॉक्स: अधिकार मेले में लगी स्टॉलों का न्यायधीशों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया अवलोकन
अधिकार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश अजय कुमार मित्तल, विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायधीश राजन गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप जैन, घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया, सीजेएम एवं जिला विधिव सेवाएं प्राधिकरण के सचिव हितेश गर्ग सहित अन्य अधिकारीगणों ने मेले में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया।
बॉक्स: समस्याओं के समाधान के लिए अधिकार मेला एक सराहनीय प्रयास - विधायक हरविन्द्र कल्याण
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रशासन व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा बसताड़ा में अधिकार मेले का आयोजन आम जनता की समस्याओं के समाधान करने का एक सराहनीय सामूहिक प्रयास था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी यही प्रयास है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंंचे इसके लिए ऐसे-ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आज अपने कार्य करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनमें से कुछ शिकायतों पर काम हुआ है और कुछ पर जल्दी ही काम होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सहयोग से इसका फ्लो भी करवाएंगे। यह अधिकार मेला आम जनता के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूक बनाने के लिए कपड़े पर हस्ताक्षर भी किए।
बॉक्स: मीडिया की सकारात्मक भूमिका से समाज में आता है बदलाव - न्यायधीश अजय कुमार मित्तल
न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने कहा कि समाज में मीडिया का अहम योगदान है और मीडिया के प्रति जनता में गहरा विश्वास है यदि मीडिया समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएगी तो समाज में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज का अधिकार मेले का कार्यक्रम ऐतिहासिक होना कहीं न कहीं मीडिया की देन है।
बॉक्स: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा आम जनता की जा रही है सेवा
न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने मीडिया से कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश की आम जनता को कानूनी जानकारी देने के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति जानकारी के बिना सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनता की सेवा करने का दायरा बढ़ाया है जिसका प्रमाण अधिकार मेला सबसे अच्छा है।
बॉक्स: अधिकार मेले में 50 महिलाओं को मिली सिलाई मशीनें और 8 ट्राई साइकिल
अधिकार मेले में न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने 50 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की ताकि यह महिलाएं सिलाई मशीनों के माध्यम से अपना स्वरोजगार चला सकें और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुनील कुमार ने 8 जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित करवाई।
बॉक्स: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 240868 लोग बने गवाह, 862 मीटर लंबे कपड़े पर किए हस्ताक्षर, महिला एवं बाल विकास विभाग का सराहनीय प्रयास
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में रजनी पसरीजा ने चलाया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक सदस्य को शामिल करते हुए 1479 आंगनबाड़ी केन्द्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सभी गांवों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाते हुए 1862 मीटर लंबे कपड़े पर 240868 लोगों के हस्ताक्षर करवाए ताकि अभियान में जन सहभागिता मिल सके। इस अधिकार मेले के माध्यम से इस अभियान के गवाह न्यायधीश अजय कुमार मित्तल, न्यायधीश राजन गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप जैन, सीजेएम हितेश गर्ग, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया बने।
बॉक्स: अधिकार मेले में 50 युवाओं ने किया रक्तदान
अधिकार मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था, इस शिविर के प्रति युवाओं में भारी उत्साह था, युवाओं के द्वारा रक्तदान करने से 50 यूनिट इकट्ठी हुई। न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, दो बूंद खून से किसी की जान बच सकती है।
बॉक्स: अधिकार मेले में लोक अदालत के माध्यम से करीब 500 मामलों का किया निपटारा
जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप जैन ने कहा कि अधिकार मेले में लोकअदालत लगाई गई। इस लोक अदालत में पैनल के एडवोकेट द्वारा मोटर व्हीकल के चालान, आपसी झगड़े संबंधी तथा बैंक से संबंधित करीब 500 मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा करवाया गया।
बॉक्स: इन्हें मिला अधिकार मेले में सरकारी सेवाओं का लाभ
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हितेश गर्ग ने बताया कि अधिकार मेले में 152 बुढ़ापा पेंशन बनाई गई, 49 सीनियर सिटीजन कार्ड वितरण किये गये, 79 लोगों की नई रजिस्ट्रेशन की गई, 176 लोगों के मोबाईल में ई-एप लोड किया गया, 211 लोगों को पोस्ट ऑफिस की सेवाओं का लाभ दिया गया, जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 30 बच्चों को लाभ दिया गया तथा 58 आधार कार्डों की त्रुटि को ठीक किया गया।
बॉक्स: अधिकार मेले में लोगों ने स्टॉलों के माध्यम से ली सरकार की योजनाओं की जानकारी
अधिकार मेले में जिला प्रशासन की तरफ से करीब 35 विभागों ने अपनी स्टॉलें लगाई। अधिकार मेले में आने वाले लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। सभी स्टॉलों पर लोगों की भीड़ देखी गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्टॉल, बागवानी विभाग, डीआरडीए, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोजगार विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम करनाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य व आयुष विभाग सहित कईं विभागों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने।
बॉक्स: अधिकार मेले में दोपहर का भोजन व नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच की सुविधा रही
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हितेश गर्ग ने बताया कि इस अधिकार मेले में आने वाले लोगों को दोहपर का भोजन दिया गया, करीब 7500 लोगों ने दोपहर को भोजन किया तथा 4300 लोगों विभिन्न स्टॉलों पर जाकर अपने नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच करवाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस अधिकार मेलेे में जिसने भी अपना रजिस्टे्रशन करवाया है, आने वाले समय में संबंधित विभागों से शिकायतों के निपटान का फ्लो अप करवाया जाएगा।
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी चेयरमैन अजय कुमार मित्तल ने कहा कि अधिकार मेले का उद्देश्य समाज के वंचित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है और उनकी समस्याओं का एक ही छत के नीचे समाधान करना है। इन मेलों के प्रति आम जनता का रूझान लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि आज विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा करनाल जिले के गांव बसताड़ा में आयोजित मेले में हजारों लोगों ने भाग लिया। इस मेले में प्रशासन के सभी विभागों ने अधिकांश लोगों को मौके पर ही अपने-अपने विभाग से संंबंधित सेवाएं दी तथा शेष लंबित समस्याओं का भी शीघ्र समाधान करवाया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप अधिकार मेले में आए हुए लोग संतुष्ट दिखाई दिए।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश अजय कुमार मित्तल शुक्रवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आरपीआईआईटी शिक्षण संस्थान बसताड़ा में आयोजित अधिकार मेले में मीडिया से बातचीत कर रहे थे, इससे पहले उन्होंने अधिकार मेले विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का निरीक्षण किया और विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा निर्णय लिया गया कि सरकार की योजनाएं आम आदमी तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है और सही समय पर जरूरतमंद को उसका लाभ नहीं मिलता, इसी कड़ी में वंचित को लाभ देने के लिए जिला स्तर पर अधिकार मेले का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले हरियाणा में अब तक 4 जगह मेले लग चुके हैं और करनाल में यह पांचवा मेला है और इसके बाद अगला अधिकार मेला पलवल में लगाया जाएगा। उन्होंने अधिकार मेले की सफलता के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जिला प्रशासन को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस मेले में लोगों ने काफी उत्साह दिखाई दिया, करीब 10 हजार लोगों ने मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
बॉक्स: अधिकार मेले में लगी स्टॉलों का न्यायधीशों व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किया अवलोकन
अधिकार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश अजय कुमार मित्तल, विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायधीश राजन गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप जैन, घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया, सीजेएम एवं जिला विधिव सेवाएं प्राधिकरण के सचिव हितेश गर्ग सहित अन्य अधिकारीगणों ने मेले में लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया।
बॉक्स: समस्याओं के समाधान के लिए अधिकार मेला एक सराहनीय प्रयास - विधायक हरविन्द्र कल्याण
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि प्रशासन व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा बसताड़ा में अधिकार मेले का आयोजन आम जनता की समस्याओं के समाधान करने का एक सराहनीय सामूहिक प्रयास था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भी यही प्रयास है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंंचे इसके लिए ऐसे-ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने आज अपने कार्य करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है जिनमें से कुछ शिकायतों पर काम हुआ है और कुछ पर जल्दी ही काम होगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के सहयोग से इसका फ्लो भी करवाएंगे। यह अधिकार मेला आम जनता के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रति जागरूक बनाने के लिए कपड़े पर हस्ताक्षर भी किए।
बॉक्स: मीडिया की सकारात्मक भूमिका से समाज में आता है बदलाव - न्यायधीश अजय कुमार मित्तल
न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने कहा कि समाज में मीडिया का अहम योगदान है और मीडिया के प्रति जनता में गहरा विश्वास है यदि मीडिया समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएगी तो समाज में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज का अधिकार मेले का कार्यक्रम ऐतिहासिक होना कहीं न कहीं मीडिया की देन है।
बॉक्स: हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण द्वारा आम जनता की जा रही है सेवा
न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने मीडिया से कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश की आम जनता को कानूनी जानकारी देने के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई भी व्यक्ति जानकारी के बिना सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनता की सेवा करने का दायरा बढ़ाया है जिसका प्रमाण अधिकार मेला सबसे अच्छा है।
बॉक्स: अधिकार मेले में 50 महिलाओं को मिली सिलाई मशीनें और 8 ट्राई साइकिल
अधिकार मेले में न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने 50 जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की ताकि यह महिलाएं सिलाई मशीनों के माध्यम से अपना स्वरोजगार चला सकें और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुनील कुमार ने 8 जरूरतमंद दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरित करवाई।
बॉक्स: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के 240868 लोग बने गवाह, 862 मीटर लंबे कपड़े पर किए हस्ताक्षर, महिला एवं बाल विकास विभाग का सराहनीय प्रयास
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी के नेतृत्व में रजनी पसरीजा ने चलाया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, जिले के प्रत्येक गांव के प्रत्येक सदस्य को शामिल करते हुए 1479 आंगनबाड़ी केन्द्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। सभी गांवों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाते हुए 1862 मीटर लंबे कपड़े पर 240868 लोगों के हस्ताक्षर करवाए ताकि अभियान में जन सहभागिता मिल सके। इस अधिकार मेले के माध्यम से इस अभियान के गवाह न्यायधीश अजय कुमार मित्तल, न्यायधीश राजन गुप्ता, जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप जैन, सीजेएम हितेश गर्ग, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया बने।
बॉक्स: अधिकार मेले में 50 युवाओं ने किया रक्तदान
अधिकार मेले में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था, इस शिविर के प्रति युवाओं में भारी उत्साह था, युवाओं के द्वारा रक्तदान करने से 50 यूनिट इकट्ठी हुई। न्यायधीश अजय कुमार मित्तल ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, दो बूंद खून से किसी की जान बच सकती है।
बॉक्स: अधिकार मेले में लोक अदालत के माध्यम से करीब 500 मामलों का किया निपटारा
जिला एवं सत्र न्यायधीश जगदीप जैन ने कहा कि अधिकार मेले में लोकअदालत लगाई गई। इस लोक अदालत में पैनल के एडवोकेट द्वारा मोटर व्हीकल के चालान, आपसी झगड़े संबंधी तथा बैंक से संबंधित करीब 500 मामलों का मौके पर ही आपसी सहमति से निपटारा करवाया गया।
बॉक्स: इन्हें मिला अधिकार मेले में सरकारी सेवाओं का लाभ
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हितेश गर्ग ने बताया कि अधिकार मेले में 152 बुढ़ापा पेंशन बनाई गई, 49 सीनियर सिटीजन कार्ड वितरण किये गये, 79 लोगों की नई रजिस्ट्रेशन की गई, 176 लोगों के मोबाईल में ई-एप लोड किया गया, 211 लोगों को पोस्ट ऑफिस की सेवाओं का लाभ दिया गया, जिला बाल कल्याण विभाग द्वारा 30 बच्चों को लाभ दिया गया तथा 58 आधार कार्डों की त्रुटि को ठीक किया गया।
बॉक्स: अधिकार मेले में लोगों ने स्टॉलों के माध्यम से ली सरकार की योजनाओं की जानकारी
अधिकार मेले में जिला प्रशासन की तरफ से करीब 35 विभागों ने अपनी स्टॉलें लगाई। अधिकार मेले में आने वाले लोगों ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। सभी स्टॉलों पर लोगों की भीड़ देखी गई। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्टॉल, बागवानी विभाग, डीआरडीए, महिला एवं बाल विकास विभाग, रोजगार विभाग, समाज कल्याण विभाग, नगर निगम करनाल, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य व आयुष विभाग सहित कईं विभागों के स्टॉल लोगों के आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने।
बॉक्स: अधिकार मेले में दोपहर का भोजन व नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच की सुविधा रही
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम हितेश गर्ग ने बताया कि इस अधिकार मेले में आने वाले लोगों को दोहपर का भोजन दिया गया, करीब 7500 लोगों ने दोपहर को भोजन किया तथा 4300 लोगों विभिन्न स्टॉलों पर जाकर अपने नि:शुल्क स्वास्थ्य की जांच करवाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार इस अधिकार मेलेे में जिसने भी अपना रजिस्टे्रशन करवाया है, आने वाले समय में संबंधित विभागों से शिकायतों के निपटान का फ्लो अप करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment