10000

Monday, 16 July 2018

ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अब्दुल कलाम आजाद देश के राष्ट्रपति बने:कल्याण



घरौंडा : प्रवीण कौशिक
स्कूलों में पढऩे से वंचित रहने बच्चों को पढ़ाने के लिए वारित्रा फाउंडेशन की ओर से गांव गढ़ी खजूर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हलका विधायक व हेफैड के चेयरमैन हरविंद्र कल्याण ने मु य अतिथि के रूप में शिरकत दी। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन स्कूलों में जो कार्य कर रही है,वे बड़े ही सहरानीय कदम है।
सोमवार को वारित्रा फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हेफैड के चेयरमैन व हलका विधायक हरविंद्र कल्याण, संस्था की संस्थापक एशना कल्याण, प्रो. रामजी, को-ऑर्डिनेटर बलजीत सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्कूली बच्चों ने शिक्षा की अलख जगाने के लिए एक लघु नाटिका का मंचन भी किया। कार्यक्रम के बाद मु यअतिथि हरविंद्र कल्याण ने बच्चों के साथ पूरे स्कूल का निरीक्षण किया और संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। संस्था के संस्थापक एशना कल्याण ने फाउंडेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के लगभग पंद्रह सरकारी स्कूलों में सौंदर्यकरण का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसमें शहीदों, महापुरूषों की तस्वीरों के साथ साथ बच्चों के खिलौने भी स्कूल में रखे गए है। उन्होंने बताया कि फिलहाल गांव हसनपुर, गढ़ीखजूर, प्रेमनगर, सदरपुर, तारपुर, फैजलीपुर के सरकारी स्कूलों में कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन का मु य उद्देश्य है कि स्कूली शिक्षा से जो बच्चें वंचित रहे जाते है। उन बच्चों का स्कूलों की तरफ रूझान बढ़ाने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को भी इस कार्य में अपनी अहम भूमिका अदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल व इंटरनेट जैसी चीजों से दूर रहना चाहिए। 
विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अब्दुल कलाम आजाद देश के राष्ट्रपति बने। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत प्रतिभावान बच्चें छुपे हुए है। उनको निखारने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभिभावक अपनी जि मेवारी को समझे और बच्चों को पढ़ाने के लिए जागरूक रहे। कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने मु यअतिथि को पौधा  भेंट कर स मानित किया। 
इस अवसर पर एरोमा एग्रोटेक निदेशक अनिल गर्ग, सुभाष गुप्ता, विनोद त्यागी, रमेश बैरागी, बीडीपीओ प्रेम कुमार, प्रिंसिपल डॉ. रमनीश शर्मा, सरपंच टेकचंद व अन्य मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-प्राइमरी स्कूल में पौधारोपण करते विधायक हरविंद्र कल्याण तथा संस्था की संस्थापक बच्चों को फाउंडेशन के बारे में जानकारी देती हुई

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...