सौंपा ज्ञापन
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
हरियाणा सरकार द्वारा ई ट्रेडिंग और डायरेक्ट पेमेंट हरियाणा की मंडियों में लागू की होने की चर्चा से प्रदेश भर के आढ़ती लामबंद होने लगे है। आज इसके विरोध में घरौंडा मंडी के आढतियों ने एकजुट होकर आज हड़ताल की और मंडी बंद रखी।
इस अवसर पर सचिव मार्केट कमेटी को एक मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । हरियाणा की कुछ मंडियों में इ ट्रेडिंग को लागू करने की सरकार की चेष्टा है जिसमें किसानों को डायरेक्ट पेमेंट की जाएगी। आढ़तियों की मांग है कि किसान और उनका चोली-दामन का साथ है जो कि निरंतर कई वर्षों से चलता रहा है और सरकार की यह साजिश है कि वह आढ़ती और किसानों को अलग-अलग करना चाहती है ।इसलिए यह गलत फैसला लागू करना चाह रही है। जिसके अंतर्गत 24 घंटे के अंदर खरीदने वाले को पेमेंट ऑनलाइन डालनी होगी जो कि किसी भी तरह से संभव नहीं है । अभी तो आढती अपने माध्यम से किसान को नगद पेमेंट देते हैं लेकिन अगर यह e ट्रेडिंग लागू हो गया आने वाला समय किसानों और आढती के लिये बहुत मुश्किल होने वाला है ।हरियाणा सरकार ने पिछले वर्ष कुरुक्षेत्र में कई हजार किसानों से डायरेक्ट पेमेंट का समर्थन पत्र मांगा था लेकिन केवल 20 लोगों ने ही इसका समर्थन किया था। इस अवसर पर प्रधान रामलाल गोयल ने बताया सरकार का यह फैसला बिल्कुल गलत है और सभी हरियाणा की मंडी एकजुट होकर सरकार से यह प्रार्थना करती है कि यह फैसला वापस लिया जाए ।इस अवसर पर पवन गुप्ता ,सुरेश मित्तल ,कपिल गुप्ता, धीरज भाटिया, रोशन लाल,राज सिंगला, अजय माहना, बंटू बजाज, संजय गोयल, सतपाल, विक्रम आदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment