10000

Sunday, 1 July 2018

करनाल पुलिस को मिली नशे की बडी खेप, गाडी सहित डोडा पोस्त बरामद




करनाल,प्रवीण कौशिक


थाना सदर करनाल की टीम को कल दिनांक 30.06.2018 की रात्री को दौराने गस्त एक सैन्टरो कार से 80 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई।
प्रबन्धक थाना सदर श्री हरजिन्द्र सिह ने बताया कि कल दिनांक 30.06.2018 को थाना सदर की टीम ए.एस.आई कृष्ण कुमार की अध्यक्षता मे साथी कर्मचारी मुख्य सिपाही सुरेन्द्र, सिपाही रोहताष को रात्री गस्त पर भेजा गया था, जब टीम झिझांडी ओवब्रीज के पास मौजूद थी कि दिल्ली की तरफ से एक सैन्टरो कार तेज रफतार से दौडती हुई आई, पेट्रोलिंग पार्टी को तेज ब्रेक लगने की आवाज सुनाई दी तो देखा गया कि एक कार सडक के किनारे ग्रील से टकरा गई है तो, पुलिस कर्मचारीयों जब कार की तरफ दौडने लगे तो पुलिस को आता दिखाई देने पर उसमे सवार 3 नौजवान लडके उतर कर भागने लगे जिसका पिछा पुलिस द्वारा किया गया मगर अन्धेरा का फायदा उठा कर वह भागने मे कामयाब हुए। गाडी को चैक किया तो गाडी के अन्दर से 7 कटे प्लास्टि मिले जिनको खोल कर चैक किया गया तो उनमे डोडा पोस्त पाया गया जिनका वजन करने पर कुल 80 किलो पाया गया। श्री हरजिन्द्र सिह ने बताया कि इनकी अनुमानित किमत अढाई लाख से तीन लाख की बीच की है। 
                पुलिस अधीक्षक करनाल, श्री सुरेन्द्र सिह भौरया के आदेषानुसार पुरे जिला मे 20 जून से 20 जुलाई तक नषे के कारोबार के विरूध एक विषेष अभियान चलाया हुआ है। इसके अन्तगर्त जिला पुलिस लगातार कामयाबी हो रही है। इसी कडी में थाना सदर करनाल की इस बडी कामयाबी को जोड कर देखा जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...