छात्राएं लिफ्ट लेकर पहुंचती है स्कूल
ओवरलोडेड ट्रकों ने किया सड़क का ये हाल।
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
खंड के चौरा गांव से बस्सी गांव की तरफ जाने वाली सड़क की हालत खस्ता हो गई है।जगह-जगह गड्ढे हो रहे है।हालात इस तरह से बदतर हो गए हैं कि सो फुट के एरिया में पानी खड़ा रहता है गांव बसी, खजूरगढी, मलिकपुर कादीयान से चौरा गांव के स्कूल मे आने वाली बेटियां रास्ते में खड़े होकर लिफ्ट लेती हैं और सड़क को क्रॉस करती है इसी पानी वाले गढ्ढे पर खड़े होकर बस्सी गांव के नौजवानों ने हाथ में तिरंगा लेकर जोरदार नारेबाजी की। गांव बसी युवा बोलेगा मंच के अध्यक्ष राहुल पाल और उपाध्यक्ष संजय राणा ने कहा है कि कुछ तो इस सड़क पर साथ लगती रेत की खान से जो ट्रैक्टर-ट्रालियां और बड़े-बड़े ओवरलोड ट्रक दिन-रात चलते हैं उन्होंने सड़क को तोड़ मरोड़ कर दिया है इसके अलावा गांव चोरा की पंचायत सड़क के किनारे लगते नाले से निकासी का प्रावधान न करके सारा का सारा पानी सड़क के बीच में छोड़ रही है जो सरासर गलत है ।
नारेबाजी करते हुए किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आत्मजीत मान ने कहा की रोजाना यहां स्कूल से पढ़ने वाली बिटिया इन खड्डों से अपने आपको बचा नहीं पा रही है इसके अलावा रोजाना कोई ना कोई दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है यह सोचने का विषय है ।
No comments:
Post a Comment