वीरवार को पांच जिलों में 12 चाय और लंच पर कार्यकर्त्ताओं से होंगे रूबरू
"कनेक्ट टू पीपल" अभियान के तहत लगातार तीन दिन चाय चर्चा पर रहेंगे*
चंडीगढ,प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल *कनेक्ट टू पीपल कैंपेन* में जहां लगातार किसी न किसी गतिविधि में शामिल होकर आमजन के मध्य में सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं, वहीं अब उनके कार्यकर्त्ताओं के घर चाय चर्चा के माध्यम से रूबरू होने का खाका बुना जा चुका है। अगले तीन दिन तक मुख्यमंत्री प्रदेश के अधिकांश जिलों में कार्यकर्त्ताओं के बीच पहुंचेंगे। अभियान की शुरूआत में मुख्यमंत्री वीरवार को पांच जिलों में
12 चाय और लंच के माध्यम से कार्यकत्र्ताओं के घर पहुंचेंगे और जनसंपर्क अभियान को गति प्रदान करेंगे।
वीरवार को जहां मुख्यमंत्री अपने अभियान का आगाज पंचकूला से करते हुए जींद तक पहुंचेंगे, वहीं इससे अगले दिन नरवाना होते हुए सिरसा और इसके बाद सिरसा से बहादुरगढ तक आमजन और कार्यकर्त्ताओं के मध्य रहने की रणनीति के तहत रखे गए इन कार्यक्रमों में विभिन्न जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांव में पहुंचेंगे।
वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने कनेक्ट टू पीपल कैंपेन के तहत *चाय पर चर्चा* की शुरूआत पंचकूला जिला से करेंगे और इसके बाद अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल होते हुए शाम तक जींद पहुंचेंगे। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्त्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे और विकास कार्यों के साथ-साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लेंगे। 8किC
*नागल से शुरू होकर ढाकल में खत्म होगी चाय चर्चा*
मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार सुबह आठ बजे चंडीगढ से चलकर सीधे पंचकूला के गांव नाग्गल में पार्टी कार्यकर्त्ता सुरेंद्र शर्मा एवं बरवाला में अमरीक सिंह के आवास पर चाय के साथ अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके अंबाला जिले में पतरेहडी में गोल्डी राणा, मगरपुर में कमल गोंडी, साहा में सतीश मेहता, कुरूक्षेत्र जिले में कलसानी में सरपंच सरबजीत के आवास, ठोल अनाजमंडी में रमन की दुकान पर, जलबेरा में बलबीर राणा, मलिकपुर में जयसिंह पाल, जुरासी में बाबा मान सिंह के साथ बैठक करते हुए क्योंडक गांव में सुरेश वाल्मीकि के आवास पर चाय पर चर्चा होगी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कैथल में संक्षिप्त ठहराव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैथल के गांव बाट्टा में आनंद राणा, कलायत में राजू कौशिक तथा जींद जिले के गांव ढाकल में अमित ढाकल के यहां चाय पर पहुंचेंगे।
"कनेक्ट टू पीपल" अभियान के तहत लगातार तीन दिन चाय चर्चा पर रहेंगे*
चंडीगढ,प्रवीण कौशिक
मुख्यमंत्री मनोहर लाल *कनेक्ट टू पीपल कैंपेन* में जहां लगातार किसी न किसी गतिविधि में शामिल होकर आमजन के मध्य में सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं, वहीं अब उनके कार्यकर्त्ताओं के घर चाय चर्चा के माध्यम से रूबरू होने का खाका बुना जा चुका है। अगले तीन दिन तक मुख्यमंत्री प्रदेश के अधिकांश जिलों में कार्यकर्त्ताओं के बीच पहुंचेंगे। अभियान की शुरूआत में मुख्यमंत्री वीरवार को पांच जिलों में
12 चाय और लंच के माध्यम से कार्यकत्र्ताओं के घर पहुंचेंगे और जनसंपर्क अभियान को गति प्रदान करेंगे।
वीरवार को जहां मुख्यमंत्री अपने अभियान का आगाज पंचकूला से करते हुए जींद तक पहुंचेंगे, वहीं इससे अगले दिन नरवाना होते हुए सिरसा और इसके बाद सिरसा से बहादुरगढ तक आमजन और कार्यकर्त्ताओं के मध्य रहने की रणनीति के तहत रखे गए इन कार्यक्रमों में विभिन्न जिलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के गांव में पहुंचेंगे।
वीरवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने कनेक्ट टू पीपल कैंपेन के तहत *चाय पर चर्चा* की शुरूआत पंचकूला जिला से करेंगे और इसके बाद अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल होते हुए शाम तक जींद पहुंचेंगे। इस जनसंपर्क अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्त्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे और विकास कार्यों के साथ-साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लेंगे। 8किC
*नागल से शुरू होकर ढाकल में खत्म होगी चाय चर्चा*
मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीरवार सुबह आठ बजे चंडीगढ से चलकर सीधे पंचकूला के गांव नाग्गल में पार्टी कार्यकर्त्ता सुरेंद्र शर्मा एवं बरवाला में अमरीक सिंह के आवास पर चाय के साथ अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके अंबाला जिले में पतरेहडी में गोल्डी राणा, मगरपुर में कमल गोंडी, साहा में सतीश मेहता, कुरूक्षेत्र जिले में कलसानी में सरपंच सरबजीत के आवास, ठोल अनाजमंडी में रमन की दुकान पर, जलबेरा में बलबीर राणा, मलिकपुर में जयसिंह पाल, जुरासी में बाबा मान सिंह के साथ बैठक करते हुए क्योंडक गांव में सुरेश वाल्मीकि के आवास पर चाय पर चर्चा होगी। इसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कैथल में संक्षिप्त ठहराव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैथल के गांव बाट्टा में आनंद राणा, कलायत में राजू कौशिक तथा जींद जिले के गांव ढाकल में अमित ढाकल के यहां चाय पर पहुंचेंगे।
No comments:
Post a Comment