10000

Friday, 27 July 2018

धान रैली में इन विकास कार्यो का होगा उद्घाटन: विधायक

घरौंडा,27 जुलाई,प्रवीण कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जुलाई को प्रात:10 बजे घरौंडा अनाज मंडी में आयोजित होने वाली किसान धान धन्यवाद रैली के अवसर पर करीब 100 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी घरौंडा के विधायक एवं हैफेड़ के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान दी। 
इन विकास कार्यो का होगा उद््घाटन: विधायक
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 जुलाई को घरौंडा अनाज मंडी में विशाल धान रैली को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर अनाज मंडी से ही मुख्यमंत्री करीब 2 करोड़ 31 लाख रूपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन घरौंडा व करीब 5 करोड़ 15 लाख रूपये की लागत से बने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सेक्टर 16 करनाल में  करीब 6 करोड़ रूपये की लागत से तैयार हुई पोलीक्लीनिक का उद्घाटन भी इसी स्थान से करेेंगे। 

इन विकास कार्यो का होगा शिलान्यास: विधायक 
विधायक हरविन्द्र कल्याण ने बताया कि मुख्यमंत्री इसी दिन गांव अराईपुरा में करीब 18 करोड़ 14 लाख रूपये की लागत से बनने वाले एनसीसी एकेडमी, गांव बसताड़ा में करीब 6 करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से बनने वाले आईटीआई, करीब 26 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से बनने वाले करनाल-मुनक रोड़ को बड़ौता से मुनक तक की सडक़ के चौड़ा व मजबूत करना के कार्य, गांव चोरा में 3 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से पीएचसी, गांव खरकाली में 3 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से पीएचसी तथा गांव गुढा में 3 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से पीएचसी का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि करीब 6 करोड़ 97 लाख रूपये की लागत से 220 केवी सब स्टेशन बसताड़ा में 100 एमवीए की क्षमता वाला 220/33 केवी ट्रांसफार्मर रखा जा रहा है,जिससे 33 केवी के 6 सब स्टेशन को बिजली मिलेगी तथा करीब 1 करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से गांव शेखपुरा जागीर से रसूलपुर कलां तक की सडक़ के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेेंगे।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...