10000

Sunday, 1 July 2018

मैढ़ सुनार परिषद कार्यकारिणी को भंग


घरौंडा,प्रवीण कौशिक
सुनार बिरादरी की मीटिंग का आयोजन सनातन धर्म मंदिर में किया गया  जिसमें सभी सुनार बिरादरी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से कुछ दिनों पहले बनी मैढ़ सुनार परिषद कार्यकारिणी  को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करार कर दिया ।   इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों ने सभी की सहमति से  निर्णय लिया कि कुछ दिनों पहले बिरादरी के  कुछ सदस्यों ने मिल कर  बिना किसी समाज के लोगो को निमंत्रण दिए अपनी कार्यकारिणी घोषित कर ली जिस से समाज के बुजुर्गों के मान सम्मान को चोट पहुंची है । ओर  इसी कारण आज एक मीटिंग में सभी मौजूदा समाज के सदस्यों की मौजूदगी में इस   कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्णय ले कर तुरन्त प्रभाव स बर्खास्त कर दिया । तथा अगली कार्यकारिणी के बनाने के लिए  29 जुलाई को एक ब्लॉक स्तर पर मीटिंग रखने का निर्णय लिया ताकि अपने समाज को सुद्रढ़ कर के एकजुटता का परिचय दे सके ।
  इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन मदनलाल वर्मा ,मास्टर राजबीर वर्मा  , रघबीर सिंह वर्मा , सुरेंद्र वर्मा , संदीप वर्मा , यशपाल वर्मा , सोम वर्मा , बृजभूषण वर्मा , सुमेश वर्मा , राजकपूर वर्मा , दिलावर वर्मा ,  , नरेश वर्मा , रामकुमार वर्मा , महेंद्र वर्मा , अमित वर्मा , राजेश वर्मा , जसवंत वर्मा , पंकज वर्मा , योगेश वर्मा , अनिल वर्मा , जतिन  वर्मा  , धीरज वर्मा , कोहंड ,  कृष्ण लाल वर्मा , प्रवीन वर्मा , रमेश वर्मा , श्याम बाबू वर्मा  सहित अन्य मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...