10000

Wednesday, 4 July 2018

ये खूनी झील ले चुकी है सैकड़ों लोगों के प्राण, फिर सेल्फी लेते गई एक की जान

फरीदाबाद। 
फरीदाबाद की डेथ वैली की खूनी झील सैकड़ों लोगों को अपने आगोश में लेकर मौत की नींद में सुला चुकी है। अवैध खनन के बाद बनी इस झील ने एक और युवक को मौत की नींद सुला दिया। दो दिन पहले भी दिल्ली के दो युवकों को इस खूनी झील ने मौत की नींद सुला दिया था।

रविवार को 4 युवक झील में नहाने के लिए गए और सैल्फी खींचने के चक्कर में एक युवक पांव फिसल गया और झील में गिरकर उसकी मौत हो गई। बाकी बचे तीनों युवकों को पास में ही मौजूद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से बचा लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। डेथ वैली के नाम से मशहूर इस जगह की ये खूनी झील हमेशा से सूर्खियों में रही है। फरीदाबाद की अरावली की पहाड़ियों में अवैध खनन से बनी इन खूनी झीलों में अब तक सैंकड़ों की तादात में युवकों की मौत हो चुकी हैं बावजूद इसके लोगों का इन झीलों पर आना और हादसे का शिकार होना बदसतूर जारी है। अभी 2 दिन पहले भी दिल्ली निवासी 2 युवकों की इसी झील में डूबने से मौत हो गई थी और आज फिर से एक युवक की जिंदगी इसी झील ने छीन ली है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...