नई अनाज मंडी में एक ट्रक ने खंभे को टक्कर मार दी। जिससे बिजली की तारों में खिचाव हो गया और कुछ दूरी पर खड़ा दूसरा खंभा बाइक पर जा गिरा। खंभे के गिरने से बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और खंभे पर लगे बिजली मीटर भी टूट गए। खंभा टूटने के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
रविवार को नई अनाज मंडी में एक ट्रक चालक प्लेटी पर ट्रक को बैक कर रहा था। तभी ट्रक पीछे खड़े खंभे से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब सौ मीटर की दूरी पर खड़े दूसरा खंभा तारों में खिचाव के कारण धारासाई हो गया। खंभे के टूटने से उसके नीचे खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा होता देख आस पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जिन्हें देख ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। किसान सुशील राणा ने बताया कि खंभें के गिरने से बिजली केबल में खिचाव आ गया। जिसके चलते उनके घर के अंदर लगी आटा चक्की की तारें व मीटर में भी खिचाव हो गया। जिससे उनका हजारों रुपए का नुकसान हो गया। बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचें और खंभों को ठीक करने का काम शुरू कर दिया।
फोटो केप्शन-नई अनाज मंडी में टक्कर लगने से बाइक पर गिरा खंभा
No comments:
Post a Comment