10000

Saturday, 30 June 2018

टोल पर लोकल वाहन चालकों को निकलने नही दिया जाता

उम्मीद है कि सोमवार तक इस समस्या का स्थाई हल हो जाएगा:कल्याण। 


कुटेल : 30 जून,प्रवीण कौशिक
हाइवे पर बसताडा के पास स्थित टोल प्लाजा पर लोकल वाहनों को लेकर चल रहे विवाद के मद्देनजर शनिवार को दोपहर बाद कल्याण कुटेल फार्म पर टोल हटाओ संघर्ष समिति व हैफेड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण के बीच बैठक हुई। बैठक में टोल संघर्ष समिति के सभी 31 सदस्य शामिल हुए। टोल संघर्ष समिति की ओर से विधायक को बताया गया कि आज भी टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों के बर्ताव में किसी तरह की कोई चेंजिंग नही आई है। टोल पर लोकल वाहन चालकों को निकलने नही दिया जाता। वे जो आईडी दिखाते है उन्हें जबरदस्ती छीनने का प्रयास किया जाता है और धक्के से पास बनवाने का दबाव बनाया जा रहा है। बैठक के दौरान यह भी सामने आया कि टोल के अधिकारी व कर्मचारी विधायक व सांसद द्वारा जनता को दिए गए आश्वासनों के विपरीत काम कर रहे हैं। इलाके के लोग नेताओं के आश्वासन के बाद पूरी तरह से शांत है। लेकिन टोल की तरफ से न तो कोई ढिलाई जैसी बात सामने आ रही है और न ही कर्मचारियों के रवैये में किसी तरह को कोई बदलाव देखने को मिल रहा हैं। करीब डेढ घंटे तक चली बैठक के दौरान विधायक हरविंद्र कल्याण ने करनाल के एसपी सुरेंद्र भौरिया को फोन किया व टोल हटाओ संघर्ष समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि अगले चार पांच दिनों में टोल विवाद को लेकर आपस की सहमति से ठोस निर्णय लिया जाएगा। पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में पहले से हैं और मुख्यमंत्री के आदेश पर इस विवाद को निपटाने के लिए कमेटी का गठन भी कर दिया गया हैं। विधायक ने यह भी आश्वासन दिया कि तब तक पहले की तरह लोकल वाहनों की आना जाना बना रहेगा। 
आखिर पूरे हल्के को क्यों भूल गए सांसद-
वहीं दूसरी ओर करनाल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अश्विनी चोपड़ा टोल विवाद पर घरौंडा हल्के को ही भूल गए। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में उन्हें सिर्फ बसताड़ा गांव याद रहा। बसताड़ा गांव के अलावा घरौंडा शहर व आस पास के गांव का उन्होंने पत्र में जिक्र तक नही किया। जबकि हल्के के लोगों ने सांसद से यह मांग की थी कि विधानसभा घरौंडा के सभी लोकल वाहन चालकों को पहले की तरह टोल से निशुल्क आने जाने दिया जाए। नितिन गडकरी को लिखे पत्र में करनाल के सांसद अश्विनी चोपड़ा ने सिर्फ बसताड़ा गांव के लोकल लोगों के लिए निशुल्क आने जाने की बात तो लिख दी, इसके अलावा वे पूरे घरौंडा इलाके को नजर अंदाज कर गए। आपको बता दे कि सांसद द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र को लेकर जब सांसद से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया। 
बैठक में ये रहे मौजूद-
कल्याण फार्म पर टोल विवाद को लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ हुई बैठक में नपा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर सिंह, पूर्व अध्यक्ष पवन स्टौंडी, ट्रक यूनियन प्रधान राजबीर, पूर्व प्रधान राजकुमार, राजीव सैन, मुनीष गुप्ता, विकास राणा, पार्षद ओंकार, सुरेंद्र सिंगला सहित अन्य मौजूद रहे। 
वर्जन-
टोल पर उपजे विवाद के मद्देनजर दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही हैं। लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की गई है कि वे कोई भी गैर कानूनी कदम न उठाए। टोल के खिलाफ मिली शिकायतों के बारे में एसपी करनाल से बातचीत की गई है कि वे स्थानीय लोगों के साथ शालीनता से बर्ताव करें। उम्मीद है कि सोमवार तक इस समस्या का स्थाई हल हो जाएगा। 
-हरविंद्र कल्याण, हैफेड चेयरमैन हरियाणा एवं विधायक हल्का घरौंडा। 
वर्जन-
कोई वाहन फ्री नही है। लोकल वाहन चालक अपने पास बनाए, ताकि किसी वाहन चालक को कोई परेशानी न हो।
-वरूण कुमार, मैनेजर, टोल बसताड़ा 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...