10000

Thursday, 21 June 2018

मोबाइल फोन ने उड़ाया अंतर्राष्ट्रीय योग का मखौल

साधक मोबाइल फोन को अपने से दूर नहीं कर पाए। 
 


घरौंडा : 21 जून, प्रवीण कौशिक
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोबाइल फोन इस कदर भारी रहा कि योग दिवस मखौल-सा लगा। एक घंटे के लिए भी योग करने आए साधक मोबाइल फोन को अपने से दूर नहीं कर पाए। हालात यह थे कि योग के दौरान ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल होता नजर आया। क्या अधिकारी, क्या कर्मचारी, आम जनता भी मोबाइल फोन लेकर योग शिविर में पहुंचें। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आयोजित योग शिविर में स्कूली बच्चे भी मोबाइल फोन से अछूते नहीं रहे। अधिकारियों का तो मोबाइल फोन प्रेम इस कदर नजर आया कि उनके सामने तीन-तीन मोबाइल फोन नजर आए। 
आपको बता दें कि वैज्ञानिक रूप से यह प्रामाणित हो चुका है कि योगासन शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से लाभ पहुंचाता हैं। योग की शरण में जाए बिना हम बीमारियों से दूर नही रह सकते। लेकिन एक तरफ जहां योग ट्रेनर योग का महत्त्व बता रहे थे तो दूसरी ओर कुछ  लोग योग के दौरान मोबाइल से चिपके नजऱ आ रहे थे। ऐसे में योग दिवस पर लगाई गई योगा क्लासिज मोबाइल प्रेम की भेंट चढ़ गई। एक्सपर्ट के अनुसार योग करते समय फोन आस-पास भी नही होना चाहिए, क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली तरंगों से कई तरह के घातक रोग हो सकते हैं। 
योगाचार्य संदीप कुमार के अनुसार योग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल गलत है। मोबाइल फोन से घातक तरंगे निकलती हैं। जिनसे कही न कही हाई बीपी, हाईपरटेंशन के साथ-साथ केंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं। इन सब को दूर करने के लिए योग से जुडऩा बहुत जरूरी हैं। योग के दौरान मोबाइल अगर पास भी होता है तो योग की क्रिया का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता। इसके साथ ही बार-बार मोबाइल के बजने से एकाग्रता भी भंग होती है। 
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि योग शिविर में पहुंचनें वाले आम व खास को मोबाइल फोन से दूर रहने की आखिर नसीहत क्यों नही दी गई और यदि दी गई तो अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में भारी तादाद में मोबाइल फोन आखिर कैसे पहुंचें। 
बॉक्स-
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि हैफेड चेयरमैन हरियाणा व हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले योग को लेकर एक बहुत बड़ी पहल शुरू की थी। आज योग दिवस के रूप में पूरे विश्व ने भारत के नेतृत्व को स्वीकारा है। देश के कोने-कोने में बड़े और छोटे लेवल पर योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहल के भविष्य में ओर भी सार्थक परिणाम सामने आएंगे। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...