घरौंडा : 11 जून ,प्रवीण कौशिक
आवर्धन नहर स्थित रांवर पुल के पास नहाने गए तीन युवकों में से एक युवक डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों के जरिये युवक की तलाश शुरू कर दी। घटना सोमवार की दोपहर की बताई जा रही हैं।
पुलिस के मुताबिक करनाल स्थित कर्ण विहार निवासी अक्षय, अमित व नागेंद्र सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे आवर्धन नहर पर रांवर पुल के पास नहा रहे थे कि अचानक 22 वर्षीय अक्षय नहर के पानी में डूब गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जनकराज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और गोताखोरों के जरिये अक्षय की तलाश शुरू कर दी हैं। पुलिस के मुताबिक अक्षय इंद्री स्थित उधम सिंह कॉलेज में बीएससी का छात्र था। सूचना मिलते ही अक्षय के परिजन मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक अक्षय का कहीं कोई सुराग नही लगा। पुलिस गोताखोरों के जरिये अक्षय की तलाश में जुटी हुई थी।
No comments:
Post a Comment