10000

Monday, 4 June 2018

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए एसडीएम घरौंडा ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश


घरौंडा, प्रवीण कौशिक
4 जून 2018
घरौंडा के एसडीएम ईमरान रजा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से पहले सभी तैयारियां पूरी कर लें। घरौंडा में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम नई अनाज मंडी परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अनाज मंडी में स्थित सामुदायिक केन्द्र में सरपंचों व उप-मंडल स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों को 9 से 11 जून तक योग प्रोटोकोल का अभ्यास करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए 19 जून को फाईनल रिहर्सल की जाएगी तथा 21 जून को प्रात: 7 बजे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार राकेश मलिक, बीडीपीओ प्रेम सिंह, एसडीओ बिजली बोर्ड रमेश खटकड़, पंचायती राज के एसडीओ के.जी गोयल, बीईओ महाबीर, पीएमओ कुलबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...