घरौंडा : 26 जून प्रवीण कौशिक
बिजली निगम के तमाम प्रयासों के बावजूद इलाके के पहले जगमग गांव स्टौंडी में लाइनलोसिस कम होने का नाम नही ले रहा है। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए अब बिजली निगम ने घरों के बाहर लगे बिजली के मीटर खंभों पर शिफ्ट करने की योजना तैयार की हैं। मीटर शिफ्टिंग की इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए गांव में पहुंचें बिजली कर्मियों का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया हैं। बिजली निगम के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीणों ने ऐलान किया कि वे किसी भी सूरत में खंभों पर मीटर नही लगाने देेंगे।
मंगलवार को बिजली निगम के कर्मचारी स्टौंडी गांव में घरों के बाहर लगे बिजली के मीटरों को खंभों पर शिफ्ट करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही बिजलीकर्मियों ने घरों के बाहर लगे बिजली मीटरों को हटाने का काम शुरू किया तो ग्रामीणों ने विरोध जता दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जगमग योजना शुरू करने के बाद निगम ने घरों के अंदर लगे बिजली मीटर बाहर शिफ्ट किए थे, तो अब खंभों पर क्यों लगाए जा रहे है? जगमग योजना में शामिल होने के बावजूद उनके गांव को आजतक 12 घंटे भी बिजली सप्लाई नही दी गई। जबकि बिजली बिल पहले की अपेक्षा कहीं अधिक आ रहे हैं। ग्रामीणों ने ऐलान किया कि वे किसी भी हालत में बिजली मीटर शिफ्ट नही करने देंगे। बिजली निगम के एसडीओ रमेश खटकड ने बताया कि स्टौंडी गांव में बिजली मीटरों को खंभों पर लगाने के लिए बिजलीकर्मी गए थे। ग्रामीणों ने बिजली मीटर खंभों पर लगाने का विरोध किया है। ग्रामीणों से बात की जाएगी और समस्या का हल निकाला जाएगा।
No comments:
Post a Comment