विधायक ने बसताड़ा टोल व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
करनाल 14 जून, प्रवीण कौशिक
घरौंडा के विधायक एवं हैफेड के चेयरमैन हरविन्द्र कल्याण ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर आने-जाने वाले वाहनों की व्यवस्था लगातार जारी रहे इसके लिए वीरवार को करनाल के पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में विधायक ने जिला प्रशासन व टोल के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक की।
विधायक ने बैठक में अधिकारियों को कहा कि बसताड़ा टोल में पहले की तरह आवागमन जारी रहे, किसी भी व्यक्ति को टोल प्रशासन की तरफ से दिक्कत न आए इसकी व्यवस्था की जाए और सोमा कंपनी की ओर से अभी तक जो अधूरे कार्य पड़े हैं उनको पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोमा कंपनी द्वारा अभी तक पक्के पूल के पास 6 लाईन रोड तथा कईं फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य अधूरा है जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत आ रही है।
विधायक ने बैठक में कहा कि बसताड़ा टोल जिला मुख्यालय करनाल व उप-मंडल घरौंडा के बीच में पड़ता है, लोगों को अपने कार्य के लिए जिला मुख्यालय व उप-मंडल कार्यालय पर आना-जाना पड़ता है, लोगों के बीच में टोल पार करने की बाधा न आए इसकी विशेष व्यवस्था की जाए। विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि मेरी प्राथमिकता केवल यह है कि घरौंडा क्षेत्र के लोगों को हर प्रकार से सुविधा मिले, किसी प्रकार की उन्हें दिक्कत न हो, इन सब कार्य को मद्देनजर अधिकारियों को व्यवस्था बनानी होगी। इस बैठक में उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया, पुलिस अधीक्षक एस.एस. भौरिया व टोल के डीजीएम संजय माथुर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment