मेडिकल विश्वविद्यालय का रास्ता जुड़ेगा जीटी रोड से, मेडिकल विश्वविद्यालय में होंगी सभी मूलभूत सुविधाएं, मेडिकल विश्वविद्यालय विकसित होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ रोजगार के अवसर होंगे उपलब्ध
घरौंडा, करनाल 13 जून, प्रवीण कौशिक
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रथम चरण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल में सितम्बर 2018 तक फीजियोथैरेपी व नर्सिंग की कक्षाएं आरंभ होंगी तथा मेडिकल विश्वविद्यालय में बच्चों की सुविधा के लिए शीघ्र ही हॉस्टल, मेडिकल विश्वविद्यालय की चार दीवारी तथा जीटी रोड तक का रास्ता बनाया जाएगा। इस मेडिकल विश्वविद्यालय में अन्य संस्थानों से बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बुधवार को कुटेल गांव में बन रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए आए थे। उन्होंने मेडिकल विश्वविद्यालय में बनाए जा रहे फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी ली। इस कॉलेज का निर्माण कार्य एचपीएल (हिन्दुस्तान प्रैफेब लिमिटेड) द्वारा किया जा रहा है। कंपनी के इंजीनियर ऋषभ दुबे ने बताया कि फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य जोरों पर है, आने वाले 15 दिनों में बिल्डिंग का स्ट्रैक्चर खड़ा कर दिया जाएगा और संभवत: सितम्बर 2018 तक इन दोनों बिल्डिंगों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
मंत्री ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय रहते इस कार्य को पूरा किया जाए ताकि सितम्बर तक कक्षाएं लगाई जा सकें। मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को कहा कि इस मेडिकल विश्वविद्यालय के बनने से कुटेल गांव का सम्मान बढ़ा है, इस क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल गांव के साथ-साथ इस क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई एक बड़ी सौगात है। इस मेडिकल विश्वविद्यालय के बनने से आसपास के क्षेत्र ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी हरियाणा सहित कईं प्रदेशों के लोगों को लाभ मिलेगा और बच्चों को मेडिकल शिक्षा सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे मेडिकल विश्वविद्यालय विकसित होगा तो इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मुहैया होंगे।
इस मौके पर एसडीएम घरौंडा इमरान रजा, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के कार्यकारी निदेशक डॉ. हिमांशु मदान, सीएमओ डॉ. अश्विनी आहूजा, डॉ. पीयूष शर्मा, अधीक्षक सुमेर सैनी, एचपीएल कंपनी के निदेशक ऋषभ दुबे, कुटेल के सरपंच संदीप कल्याण, बसताड़ा के सरपंच मेवा सिंह टूर्ण, मंडल अध्यक्ष गुलाब कश्यप व रविन्द्र त्यागी, शुगर मिल के निदेशक पवन कल्याण, मार्किट कमेटी के चेयरमैन रमेश बैरागी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बॉक्स: फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कॉलेज की बिल्डिंग पर खर्च होंगे 200 करोड़ : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पहले चरण में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से फीजियोथैरेपी व नर्सिंग कक्षाओं के लिए बिल्डिंग बनाई जा रही है। यह बिल्डिंग निर्धारित समय से पहले बनकर तैयार हो जाएगी और सितम्बर में कक्षाएं लगनी आरंभ होंगी।
बॉक्स: मेडिकल विश्वविद्यालय की बिल्डिंग बनाई जा रही है आधुनिक तरीके से : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल विश्वविद्यालय आधुनिक तरीके से बनाई जा रही है। इस बिल्डिंग का स्ट्रैक्चर दूसरी जगह तैयार हो रहा है और उसे यहां लाकर खड़ा किया जाएगा जिससे कम समय में ही बिल्डिंग तैयार हो सकेगी।
बॉक्स: मेडिकल विश्वविद्यालय के रास्ते को जोड़ा जाएगा जीटी रोड तक : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जीटी रोड से मेडिकल विश्वविद्यालय तक चौड़ा रास्ता बनाया जाएगा इसके लिए 70 प्रतिशत किसानों ने हां कर दी है और शीघ्र इस नेक कार्य के लिए सभी को मना लिया जाएगा। रास्ता बनने से मेडिकल विश्वविद्यालय में आने-जाने वाले को दिक्कत नहीं होगी।
बॉक्स: मेडिकल विश्वविद्यालय के लिए घरौंडा के विधायक व कुटेल के लोगों का अहम योगदान : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंडित दीनदयाल मेडिकल विश्वविद्यालय कुटेल गांव की जमीन पर बन रहा है, इसमें कुटेल गांव की पंचायत के साथ-साथ घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण का विशेष योगदान है। इस विश्वविद्यालय के बनने से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और स्वास्थ्य सुविधाएं भी।
बॉक्स: प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को शीघ्र किया जाएगा दूर, होगी नई भर्ती : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि हरियाणा में पहली बार हुआ है कि 525 डॉक्टरों की भर्ती में से 523 ने ज्वाईन किया हो। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए 350 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी।
बॉक्स: अगले पांच साल भी भाजपा के, मनोहर होंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस गुटों का दल कोई जनाधार नहीं : मंत्री अनिल विज
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों के जवाब में कहा कि अगले पांच साल भी प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी और मनोहर लाल प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग दलों में बटी है, उनका प्रदेश में कोई जनाधार नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अपनी रथ यात्रा अपनी पार्टी के प्रतिद्वंदियों के डर से सांस ले-ले कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं तो जमीनी राजनीति करता हूं और बीजेपी भी कभी दिखावे का काम नहीं करती बल्कि विकास कार्यों को करवाने में विश्वास रखती है।
बॉक्स: प्रदेश में खिलाडिय़ों के सम्मान के लिए बनाया जा रहा है खेल नीति को प्रभावी : मंत्री अनिल विज
मंत्री अनिल विज ने पत्रकारों के प्रश्रों के उत्तर में कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के हित में कईं फैंसले लिए हैं और ऐसे कईं नियमों को सरकार ने लागू किया है जिससे प्रदेश के खिलाडिय़ों का सम्मान बढ़ा है, इसके अलावा प्रदेश में खेल नीति को भी प्रभावी बनाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment