नपा के कामो की हो जाँच : संगठन
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
घरौंडा में नगरपालिका द्वारा कराए गए कार्यों में खामियां समय समय पर सामने आती रही हैं । स्पीड ब्रेकर, बेंचों का मामला, सही सड़को को तोड़ने पर नारेबाजी जैसे मामलो में
भ्रस्ट्राचार के आरोप अक्सर लगते रहे हैं। इसी कड़ी में अब हाल ही पार्क में बने फव्व्वारे पर लाखों रूपये लगाये जाने की पोल भी खुलने लगी है। जिसमे घटिया सामग्री प्रयोग की गई है।
हर्बल पार्क के सौंदर्यकरण में चार चांद लगाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने लाखों रुपए की लागत से पार्क में बनाए गए फ्वारा चालू ही नही हो पाया है। आलम यह है कि फ्वारा के लिए बनाए गए पोंड की टाईल्स भी उखडऩे लगी हैं। जिससे पार्क में भ्रमण के लिए आने वाले शहरवासियों में प्रशासन के प्रति रोष बढ़ता जा रहा हैं। लोगों का कहना हैं कि प्रशासन पार्क को लेकर काम तो शुरू कर देता है लेकिन इस काम को कभी अंजाम तक नही पहुंचाया जाता और काम अधर में लटका पड़ा रहता हैं।
जीटी रोड स्थित हर्बल पार्क शहर का एकमात्र ऐसा पार्क है जहां पर सुबह व शाम शहर के लोग भ्रमण करने के लिए आते हैं। लोगों को पार्क में भ्रमण के दौरान एक अच्छा वातावरण मिले, इसके लिए पार्क में पिछले कई वर्षो से जर्जर हालत में पड़े फ्वारा पोंड की मरम्मत करवाकर उसमें टाइल्स बिछवाई गई, लेकिन करीब पांच माह बीत जाने के बाद भी यह केवल सफेद हाथी बनकर रह गया है। स्थानीय निवासी राजीव सैन, हरीश, पवन,प्रशान्त, राज कुमार विक्रमजीत, ओंकार शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, कुसुम, रणजीत पाल, प्रदीप गुप्ता व अन्य का कहना हैं कि फ्वारा पार्क तो पिछले कई माह से बनकर तैयार है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक इसका काम आगे नही बढ़ पाया है। फ्वारे के निर्माण पर तो लाखों रुपए खर्च कर दिए गए है। लेकिन इसकी देखरेख की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं। अब हालात यह है हो गए है कि फ्वारा पोंड पर लगाई गई टाइल्स भी उखडऩे लगी हैं। शहरवासियों के मन में केवल एक ही सवाल उठ रहा है कि यदि फ्वारा चालू ही नही किया जाना था तो क्यों इस पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए।
लाइटे भी है खराब-
शहरवासियों का कहना है कि यह शहर का एकमात्र पार्क है। जहां सैंकड़ों की संख्या में महिला, बच्चे, बुजुर्ग घुमने के लिए आते हैं। भ्रमण करते हुए लोगों को शाम भी हो जाती है लेकिन इस पार्क में लगाई गई हाई मास्क लाइटें खराब हालत में पड़ी हैं। जिस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही हैं। प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा हैं।
शहरवासियों ने व अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं मिडिया संगठन ने फव्व्वारा चालू करने व लाईटों को दुरूस्त किए जाने की मांग की हैं। और घरौंडा में नपा द्वारा हुए कार्यों की जाँच निष्पक्ष कराने की मांग की है। यदि प्रशासन जल्द ही संज्ञान नही लेता है तो आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी।
No comments:
Post a Comment