10000

Monday, 4 June 2018

बीजेपी की सरकार आने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लगी:कल्याण




एक करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास।।
घरौंडा : 4 जून , प्रवीण कौशिक
भाजपा से पहले किसी भी सरकार या नेता ने विधानसभा क्षेत्र की दुर्दशा की तरफ ध्यान नही दिया। जिससे विधानसभा क्षेत्र के लोग चालीस सालों से मूलभूत सुविधाओं व समस्याओं से जुझ रहे थे। बीजेपी की सरकार आने के बाद क्षेत्र में विकास कार्यो की झड़ी लग गई। 
उक्त शब्द आज हेफैड चेयरमैन एवं हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने सड़क के शिलान्यास करने बाद पत्रकार वार्ता में कहे।
विधायक हरविंद्र कल्याण सोमवार को अराईपुरा से बसी तक लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। वहीं बसी से सदरपुर तक लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुई साढ़े तीन किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया। गांव अराइपुरा व बसी में पहुंचनें पर विधायक हरविंद्र कल्याण का ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। 
विधायक कल्याण ने कहा कि इन दोनों सड़कों के बनने से यमुना क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कई सालों तक क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही हुआ। पिछली सरकारों ने क्षेत्रवाद को बढ़ावा दिया। लेकिन प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश को एक आंख से देखा और समान विकास कार्य करवाए। मुख्यमंत्री एक ईमानदार छवि के नेता है। जिन्होंने हरियाणा में विकास कार्यो को गति दी हैं। वहीं उनका विशेष आशीर्वाद घरौंडा विधानसभा को भी मिला है। चाहे मेडिकल यूनिवर्सिटी की बात हो, चाहे आईटीआई की बात हो, सड़कों के विस्तारीकरण की बात हो या फिर एनसीसी अकादमी की बात हो। इस प्रकार की बड़ी परियोजनाएं हमारे विधानसभा को मिली हैं। नि:संदेह इसका फायदा हमारी भावी पीढिय़ों को मिलेगा। इसके साथ ही विधायक ग्रामीणों से भी मिलें। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिनके समाधान को लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया और अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि किसी प्रकार की दिक्कत ग्रामीणों को  नही आनी चाहिए। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...