10000

Friday, 22 June 2018

12 वर्ष पहले बिजली निगम मे लाखों रूपए जमा करवाने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र हॉटलाईन से महरूम ,


 विभागों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

यदि ऐसा है, तो मैं चेक करवाता हैं। अस्पताल में हॉटलाइन जरूरी है: कल्याण, हैफेड चेयरमैन एवं विधायक घरौंडा।

घरौंडा : 22 जून, प्रवीण कौशिक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिजली निगम के ओर से दी जाने वाली हॉटलाइन को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है। 12 वर्ष पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिजली निगम मे लाखों रूपए जमा करवाए जाने के बाद भी स्वास्थ्य केंद्र हॉटलाईन से महरूम है। हालात यह है कि बिजली के कटों के कारण अस्पताल में आने वाले मरीज सफर कर रहे है और हॉटलाइन की फाइल न जाने किसी कोने में धूल फांक रही है। हॉटलाइन का मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों ही विभागों के आधिकारी कुछ भी कहने-सुनने कतरा रहे हैं। 
घरौंडा सीएचसी में बिजली के कटों की दिक्कत को देखते हुए वर्ष 2006 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिजली निगम को हॉटलाइन देने के लिए आवेदन किया गया। आवेदन के मुताबिक बिजली निगम ने जो अस्टीमेट स्वास्थ्य विभाग को बनाकर भेजा, उसके हिसाब से स्वास्थ्य विभाग के डीजी हेल्थ कार्यालय की ओर से निगम को राशि जमा करवा दी गई। इसके बाद वर्ष 2013 में घरौंडा सीएचसी के साथ-साथ प्रदेश की कई अन्य सीएचसी के हॉटलाइन की राशि जमा करवाई गई। हेल्थ विभाग की ओर से राशि जमा करवाने के बावजूद सीएचसी में हॉटलाइन नहीं गई। तब से लेकर आज तक हॉटलाइन की फाइल न जाने किस कोने में धूल फांक रही है।
पांच वर्षो से क्यों रहे मौन-
सीएचसी घरौंडा से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 में हॉटलाइन की फाइनल पेमेंट कर दी गई। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि पांच वर्षो तक आखिर स्वास्थ्य विभाग व बिजली निगम मौन क्यों रहे? पांच वर्ष बीत गए लेकिन न तो स्वास्थ्य विभाग ने हॉटलाइन को लेकर बिजली निगम के अधिकारियों ने सम्पर्क किया और न ही बिजली निगम ने स्वास्थ्य विभाग ने हॉटलाइन कनेक्शनों को लेकर कोई दिलचस्पी दिखाई। हालात यह है कि जून 2018 तक सीएचसी हॉटलाइन की सुविधा से दूर है और इलाके के मरीज परेशान है।
वर्जन-
वर्ष 2006 से 2013 तक बिजली निगम को डीजी हेल्थ की ओर से पेमेंट जमा करा दी गई थी। मैनें एक-दो बार निगम से अधिकारियों से बात की। उन्होंने रसीद मांगी। उसके बाद मैने कई बार सीएमओ करनाल को पत्र लिखा। रसीद कहां है मुझे नही पता। हॉटलाइन तो बिजली निगम को देनी है। इसमें मैं क्या कर सकता हूं? -डॉ. कुलबीर सिंह एसएमओ, घरौंडा।
वर्जन-
कल ही मेरे पास एसएमओ का फोन आया था। मैंने फाइल निकलवाई है। फाइल को चेक करने के बाद ही मैं कुछ बता पाऊंगा कि दिक्कत कहां रही?-रमेश खटकड, एसडीओ, बिजली निगम घरौंडा।
वर्जन-
मामला मेरे संज्ञान में नही है। मैं अभी सरकारी कार्य से बाहर हूं। घरौंडा लौटने पर दोनों विभागों से बात करने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। -मो0 इमरान रजा, एस.डी.एम, घरौंडा।
वर्जन-
यदि ऐसा है, तो मैं चेक करवाता हैं। अस्पताल में हॉटलाइन जरूरी है। जल्द ही विभागों से बात कर हॉटलाइन व्यवस्था शुरू करवा कर दी जाएगी। -हरविंद्र कल्याण, हैफेड चेयरमैन एवं विधायक घरौंडा।
फोटो केप्शन-सीएचसी घरौंडा हॉटलाइन की फाइल देखते एसडीओ घरौंडा।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...