करनाल 12 जून, प्रवीण कौशिक
एसडीएम घरौंडा इमरान रजा के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूृरे जोरो पर हैं। घरौंडा अनाज मंडी स्थित सामुदायिक केन्द्र में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
बता दें 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस खण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में घरौंडा की अनाज मंडी में मनाया जाएगा, इससे पहले एसडीएम ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 10 से 12 जून तक अनाज मंडी घरौंडा स्थित सामुदायिक केन्द्र पर अधिकारी व कर्मचारी का अभ्यास करवाया। प्रोटोकॉल आकस्मिक अभ्यास के तीसरे दिन मंगलवार को अनाज मंडी स्थित सामुदायिक केन्द्र में अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रोटोकॉल अभ्यास किए।
एसडीएम ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए स्कूलों में योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जा रहा है। 19 जून को फाईनल रिहर्सल की जाएगी और 21 जून को प्रात: 7 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment