आज विश्वकर्मा मंदिर घरौंडा के प्राँगण में पाँचाल ब्राह्मण कल्याण समिति के तत्वाधान में
पाँचाल राजनैतिक चेतना मिशन के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार से प्रदेश भर से पाँचाल समाज के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर सेमिनार के संयोजक शिवकुमार आर्य ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2011 में कराये गये सर्वे के अनुसार प्रदेश में पाँचाल समाज की जनसंख्या 354390 थी जो कि हरियाणा की कुल आबादी का 1.80 प्रतिशत था । उन्होंने कहा कि पाँचाल समाज के लाखों गुमनाम लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उसके बाद देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस 71 वर्ष के दौरान सभी राजनैतिक दलों व सरकारों ने पाँचाल समाज की अनदेखी की है। इसलिए आज तक इस समाज की राज्य की राजनीति में हिस्सेदारी शून्य रही है। लेकिन आर्य ने कहा कि अब समाज का युवा जाग चुका है। प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की टीम गठित की जा रही है जो घर घर जा कर समाज के लोगों का सर्वे कर जानकारी इकट्ठी करेगी । उन्होंने बताया कि भविष्य में पाँचाल समाज की राजनैतिक स्थिति में कैसे सुधार व उन्नति को किस विषय पर बडी गहनता से विचार किया गया । सेमिनार में हरियाणा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कमलेश पाँचाल , बबीता पाँचाल, रामकुमार रोहतक, बी बी भंवरा , राजबीर डाँगी झज्जर, रोहित हिसार, सतीश जींद, प्रो0 विनय डाँगी, बलजीत महम, शिव कुमार करनाल, महेश पलवल, प्रो0 गुलाब सिहं, योगेश पाँचाल, सचिन, धर्मबीर , मुकेश, राहुल, शिवकुमार पाँचाल घरौंडा व अन्य उपस्थित रहे ।
पाँचाल राजनैतिक चेतना मिशन के अंतर्गत एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार से प्रदेश भर से पाँचाल समाज के लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर सेमिनार के संयोजक शिवकुमार आर्य ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 2011 में कराये गये सर्वे के अनुसार प्रदेश में पाँचाल समाज की जनसंख्या 354390 थी जो कि हरियाणा की कुल आबादी का 1.80 प्रतिशत था । उन्होंने कहा कि पाँचाल समाज के लाखों गुमनाम लोगों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उसके बाद देश के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस 71 वर्ष के दौरान सभी राजनैतिक दलों व सरकारों ने पाँचाल समाज की अनदेखी की है। इसलिए आज तक इस समाज की राज्य की राजनीति में हिस्सेदारी शून्य रही है। लेकिन आर्य ने कहा कि अब समाज का युवा जाग चुका है। प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की टीम गठित की जा रही है जो घर घर जा कर समाज के लोगों का सर्वे कर जानकारी इकट्ठी करेगी । उन्होंने बताया कि भविष्य में पाँचाल समाज की राजनैतिक स्थिति में कैसे सुधार व उन्नति को किस विषय पर बडी गहनता से विचार किया गया । सेमिनार में हरियाणा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कमलेश पाँचाल , बबीता पाँचाल, रामकुमार रोहतक, बी बी भंवरा , राजबीर डाँगी झज्जर, रोहित हिसार, सतीश जींद, प्रो0 विनय डाँगी, बलजीत महम, शिव कुमार करनाल, महेश पलवल, प्रो0 गुलाब सिहं, योगेश पाँचाल, सचिन, धर्मबीर , मुकेश, राहुल, शिवकुमार पाँचाल घरौंडा व अन्य उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment