10000

Saturday, 11 August 2018

मुख्यमंत्री 13 अगस्त को करेंगे करीब 8 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास - डीसी डॉ. आदित्य दहिया

मुख्यमंत्री, दि ईडन रिजोर्टस में आयोजित डिजिटल ट्रांजैक्शन राज्य स्तरीय कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
मुख्यमंत्री राष्टï्रीय एकीकरण मोटर साईकिल रैली व अंगदान जागरूकता रैली को भी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
करनाल 11 अगस्त,प्रवीण कौशिक        
  मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अगस्त को करनाल में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रात: साढ़े 10 बजे स्थानीय पंचायत भवन से करीब 8 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें करीब साढ़े 5 करोड़ रूपए की लागत से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा असन्ध खंड के गांव चौगामा व बंदराला में बनवाए गए एक-एक नए 33 के०वी० सब स्टेशन  का उद्घाटन तथा पंचायत विभाग द्वारा करनाल खंड के गांव पुण्डरक व कलामपुरा में करीब 2 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से एक-एक सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया जाना शामिल है।
 यह जानकारी उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने दी। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया कि मुख्यमंंत्री 13 अगस्त को पंचायत भवन के कार्यक्रम के बाद अंगदान दिवस पर इनर व्हील क्लब द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को सैक्टर-12 लघु सचिवालय स्थित न्यायिक परिसर से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और यह रैली अस्पताल चौक से होते हुए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सैक्टर -5 हैरिटेज के सामने से राष्टï्रीय एकीकरण मोटर साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस रैली में करीब 5 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना है। 
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री करीब दोपहर 12 बजे वित्त मंत्रालय हरियाणा सरकार की ओर सेे जीटी रोड स्थित सीएचडी सिटी के पास दि ईडन रिजोर्टस में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री हरियाणा कैप्टन अभिमन्यु तथा बैंकर्स के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भीम एप के माध्यम से डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मुद्रा स्कीम के तहत लोन के 100 लाभार्थियों, डीआरआई स्कीम के तहत 10 मोचियों तथा स्वयं सहायता समूहों के पात्र महिलाओं को भी लोन के स्वीकृति पत्र वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे पश्चिम यमुना नहर पर करनाल लेक के पास बन रहे हैड रेगूलेटर पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे।
उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा चौगामा खंड असंध के बिजली उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बंदराला में एक नए 33 के०वी० सबस्टेशन का निर्माण करवाया गया है, इस सब स्टेशन को 220 के०वी० सब  स्टेशन मुण्ड से लगभग 6 कि०मी० लम्बी 33 के०वी० लाईन के द्वारा जोड़ा गया है, इसमें अभी कुल क्षमता 10 एम०वी०ए० का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इस सब स्टेशन को स्थापित करने के लिए अनुमानित धन राशि 2 करोड़ 73 लाख रूपए खर्च किया गया है। इसके चालू होने से गांव चौगामा, डेरा गामा, खिजराबाद, खेडी सर्फली, बस्सी व थल क्षेत्र के लगभग 2418 घरेलू व कृषि उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इसी प्रकार निगम द्वारा बंदराला में उपभोक्ताओं को अच्छी वोल्टेज व निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बंदराला में एक नए 33 के०वी० के सब स्टेशन मुण्ड  से लगभग साढ़े 4 कि०मी० लम्बी 33 के०वी० लाईन द्वारा जोड़ा गया है। इस सब स्टेशन को स्थापित करने के लिए अनुमानित धन राशि 2 करोड़ 77 लाख रूपए खर्च किया गया है। इस सब स्टेशन के चालू होने से बंदराला, दनोली, डेरा-गुजरातिया, डेरा फतुवाला, सफीदों रोड व जींद रोड क्षेत्रों के लगभग 2148 घरेलू व कृषि उपभोक्ता लाभाविन्त होंगे।  
उपायुक्त ने यह भी बताया कि करनाल खंड के गांव पुण्डरक व कलामपुरा में करीब 2 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से एक-एक  सामुदायिक केन्द्र का निर्माण  करवाया जाएगा। यह केन्द्र 2-2 एकड़ भूमि पर बनकर तैयार होंगे,  इन केन्द्र में एक बड़ा हाल जिसमें लगभग 350 लोगों के  बैठने की व्यवस्था होगी। केन्द्र में रसोई, बरामदा, दो कमरे बाथरूम सहित, लाईब्रेरी, पुरूषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, स्टोर तथा चार दिवारी का निर्माण कार्य करवाया जाना शामिल है।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...