10000

Friday, 3 August 2018

एडवोकेट अनिल मलिक को विधि प्रकोष्ठ घरौंडा का चेयरमैन नियुक्त किया


घरौंडा : 03 अगस्त,प्रवीण कौशिक
जिला कांग्रेस कमेटी करनाल के विधि प्रकोष्ठ के चेयरमैन एडवोकेट चांद चौहान ने एडवोकेट अनिल मलिक को विधि प्रकोष्ठ घरौंडा का चेयरमैन नियुक्त किया है। नवनियुक्त हल्का चेयरमैन अनिल मलिक ने जिला कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन चांद चौहान का आभार व्यक्त किया है। नवनियुक्त चेयरमैन अनिल मलिक ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका वह पूरी मेहनत, ईमानदारी व लगन के साथ निर्वहन करेंगे। साथ ही कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे और पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे। वहीं हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कृष्ण शर्मा बसताड़ा व विधि प्रकोष्ठ के जिला चेयरमैन एडवोकेट चांद चौहान ने नवनियुक्त हल्का चेयरमैन का मुहं मीठा करवाकर बधाई दी। जिला चेयरमैन चांद चौहान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर समाजसेवा एवं पार्टी के प्रति निष्ठा को ध्यान में रखते हुए एडवोकेट अनिल मलिक को घरौंडा का चेयरमैन नियुक्त गया है। उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर कार्य किए। लेकिन मौजूदा सरकार ने अपने वायदों को आज तक भी पूरा नही किया है। जिससे प्रदेश की जनता में सरकार के प्रति रोष है और आने वाला समय कांग्रेस का है। वहीं कृष्ण शर्मा बसताड़ा ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो गरीब व पिछड़ा वर्ग को अपने साथ लेकर चलती है। लेकिन बीजेपी पूंजीपतियों की पार्टी है, उनको गरीब व पिछड़ा वर्ग से कोई सरोकार नही है। 
इस मौके पर लेखराज कश्यप, सतीश कश्यप, कविंद्र त्यागी, कुलदीप धीमान, महेंद्र दत्त, कृष्ण देसवाल, रजनीश पन्नू, आशिष फोट, राजबीर शर्मा, अनुज चौहान, प्रदीप राणा व अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे। 



No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...