हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि 93 साल की भरी पूरी उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंचतत्व में मिल गए लेकिन, भारतीय राजनीति में वे हमेशा बने रहेंगे। बतौर राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी हर मुमकिन ऊंचाई तक पहुंचे, वे प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे। विधायक हरविंद्र कल्याण स्थानीय विश्राम गृह में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व के जनप्रिय नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से पूरा देश शोक संतप्त है।
इस दुख की घड़ी में 19 अगस्त को नई अनाज मंडी में सुबह 11 बजे श्रद्धाजंलि सभा रखी गई है।
इस दुख की घड़ी में 19 अगस्त को नई अनाज मंडी में सुबह 11 बजे श्रद्धाजंलि सभा रखी गई है।
उन्होंने कहा कि वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे, पहले 13 दिन तक, फिर 13 महीने तक और उसके बाद 1999 से 2004 तक का कार्यकाल उन्होंने पूरा किया। इस दौरान उन्होंने ये साबित किया कि देश में गठबंधन सरकारों को भी सफलता से चलाया जा सकता है। ज़ाहिर है कि जब वाजपेयी स्थिर सरकार के मुखिया बने तो उन्होंने ऐसे कई बड़े फ़ैसले लिए जिसने भारत की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया, ये वाजपेयी की कुशलता ही कही जाएगी कि उन्होंने एक तरह से दक्षिणपंथ की राजनीति को भारतीय जनमानस में इस तरह रचा बसा दिया जिसके चलते एक दशक बाद भारतीय जनता पार्टी ने वो बहुमत हासिल कर दिखाया, जिसकी एक समय में कल्पना भी नहीं की जाती थी। देश के ऐसे सपूत को हम नमन करते है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
No comments:
Post a Comment