घरौंडा, प्रशांत कौशिक
प्रति वर्ष की भांति भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा इस वर्ष संस्कृति पखवाड़े का आयोजन 15 अगस्त से 29 अगस्त तक किया जा रहा है।
भाविप घरौंडा शाखा के अध्यक्ष महिंदर सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 5 अगस्त को शाखा के सभी पूर्व अध्यक्षों की मौजूदगी में सामान्य सभा का आयोजन हुआ और इस सभा में संस्कृति पखवाड़े के प्रमुख के रूप में , पुरुष सदस्यो में से श्री अरुण अग्रवाल जी और महिला सदस्यों में से श्रीमती अंजना राणा चुने गए । जैसा कि आप सभी को पता है शाखा घरौंडा इस संस्कृति पखवाड़े में सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। अतः इस पखवाड़े में भी सबसे पहले 15 अगस्त को जश्न ए आजादी का प्रोग्राम किया जाएगा और फिर उसके बाद हड्डियों की जांच का कैंप लगाया जाएगा बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए स्कूलों में कैम्प लगाए जाएगा। बच्चों को कैरियर गाइडेंस की जानकारी देने के लिए सेमिनार लगाए जायँगे। दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल रेस का भी आयोजन किया जाएगा। संस्कृति पखवाडा प्रमुख अरुण अग्रवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि हम इस पखवाड़े में समाज के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम करेंगे ताकि लोग इसका लाभ उठा सके। शाखा सचिव राहुल गर्ग ने अपने संबोधन में कहा भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा निरंतर सामाजिक कार्य करती रहती है।श्रीमती अंजना राणा ने कहा कि इस पखवाड़े के अंतर्गत भी स्वास्थ्य संबंधी, स्वच्छता संबंधी, नेत्रदान देहदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम और महिलाओं को हर सामाजिक कार्य में भाग लेने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करने संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ताकि महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। शाखा अध्यक्ष श्री मोहिंद्र सोनी जी ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों के साथ साथ डेंगू मलेरिया के बचाव हेतु शहर व गांव में जागरूकता कार्य किया जाएगा, गौशाला में गौमाता सेवा कार्यक्रम, बाल भवन मधुबन में सेवा कार्य, राखी बनाओ प्रतियोगिता, ओपन मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम भी किए जाएंगे ! भारत विकास परिषद घरौंडा शाखा यह सभी कार्यक्रम अपने सदस्यों एवं शहर वासियों के सहयोग से ही संपन्न कर पाती है!
No comments:
Post a Comment